Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
ED की रेड पर तमतमाई ममता, ग्रीन फाइल को छुपाने में जुटी पूरी TMC
ED ने गुरुवार सुबह कोयला चोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रतीक जैन के घर और I-PAC के कार्यालय सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी की। ममता बनर्जी दोपहर करीब 12 बजे वहां पहुँचीं और फाइलें लेकर निकल गईं।। अमित शाह पर लगाया आरोप: 'मेरी पार्टी का डेटा और कैंडिडेट लिस्ट चुराने के लिए भेजी गई ED
#mamatabanerjee #edraids #ipac #pratikjain #westbengalpolitics
इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने गुरुवार को कोलकाता में पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की। प्रतीक जैन ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के आईटी सेल के हेड भी हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है।
सीएम ममता बनर्जी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे प्रतीक जैन के घर पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, क्या ईडी और अमित शाह का काम पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची जब्त करना है? यह एक घटिया और शरारती गृह मंत्री है, जो देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।
सीएम ने कहा कि मेरी पार्टी के सभी दस्तावेज उठा ले जाया जा रहा है। एक तरफ वे पश्चिम बंगाल में SIR के जरिए मतदाताओं के नाम हटाने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
प्रतीक जैन... जिन पर रेड पड़ते ही आगबबूला हो गईं CM ममता
I-PAC बड़ी पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म के निदेशक
प्रतीक जैन TMC के आईटी सेल के हेड भी हैं
ऋषि राज सिंह, विनेश चंदेल भी इस कंपनी के निदेशक है
ED के अनुसार -- कोयला चोरी से मिले काले धन को गोवा भेजा
यह पैसा 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में TMC ने I-PAC को दिया
पश्चिम बंगाल (कोलकाता )से बड़ी खबर ;
न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार,
कोलकाता में I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की।
🔹 जांच के दौरान एक असामान्य दृश्य सामने आया, जब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं ED की कार्रवाई वाली जगह पर पहुंचीं जो आज तक भारतीय राजनीति के इतिहास में कभी नहीं हुआ
🔹 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचीं और बाहर निकलते समय उनके हाथ में एक हरे रंग की फाइल देखी गई।
कुछ अन्य अधिकारियों को भी दस्तावेज़ों के साथ वहां से भागते देखा गया।
⚠️ यह पूरा घटनाक्रम इसलिए चर्चा में है क्योंकि
आमतौर पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान
किसी राज्य की मुख्यमंत्री की ऐसी प्रत्यक्ष मौजूदगी कम ही देखने को मिलती है।
कोयला घोटाले की जांच कर रही ED ने आज कोलकाता के साल्ट लेक स्थित I-PAC दफ़्तर और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा। I-PAC वही कंपनी है जो 2019 से TMC के लिए चुनावी रणनीति बना रही है।
रेड की ख़बर आते ही कुछ ही घंटों के भीतर मुख्यमंत्री
@MamataOfficial
ख़ुद प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर पहुँच गईं, जहाँ ED की टीम तलाशी ले रही थी
आखिर ED के काम में दखल क्यों दीदी, ऐसा क्या है जिससे आप घबरा रही हो ?
Aap bahut hi acche Insan Ho Ishwar aapko hamesha khush rakhe #happybirthdaynetaji