1 d - Translate

विलक्षण प्रतिभा के प्रतीक, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर उनके कृतित्व को कोटि - कोटि नमन तथा समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अद्भुत गणितीय मेधा के धनी रामानुजन जी ने सीमित संसाधनों और औपचारिक शिक्षा के अभाव में भी ऐसे सिद्धांत व सूत्र दिए, जिन्होंने गणित जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रामानुजन जी केवल एक महान गणितज्ञ नहीं थे, बल्कि वे मानव जिज्ञासा, आत्मविश्वास और प्रतिभा की असीम शक्ति का जीवंत उदाहरण थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा से भारत का नाम वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया। उनका जीवन और योगदान आने वाली पीढ़ियों को विज्ञान, गणित एवं नवाचार की ओर अग्रसर करता रहेगा।
#राष्ट्रीय_गणित_दिवस

image
1 d - Translate

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला (वैदिक नगर) में 9.64 लाख की लागत से 150 मीटर लंबी सीसी सड़क का लोकार्पण किया।
क्षेत्र के समग्र विकास, सुगम आवागमन और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं। जनता के विश्वास और सहयोग से विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।
#rishikesh #uttarakhand

image

image
1 d - Translate

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश कैंपस में एमडीडीए द्वारा ₹1 करोड़ 89 लाख की लागत से 400 मीटर लंबी चाहरदीवारी एवं नाले के निर्माण कार्य प्रगति पर है।
क्षेत्र के शिक्षा संस्थानों के समग्र विकास हेतु हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं।
#infrastructuredevelopment #shridevsumanuniversity
#campusdevelopment #rishikesh #uttarakhand

image
1 d - Translate

शादी में चाऊमीन, डीजे, महंगे गिफ्ट बैन, नहीं तो 1 लाख जुर्माना, उत्‍तराखंड के गांवों ने शुरू की अनोखी पहल 👌
इस फैसले के तहत चाउमीन, मोमोज और अन्य फास्ट फूड स्नैक्स को शादी के भोज से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। इसके बजाय परिवारों से कहा गया है कि मंडुआ, झंगोरा जैसे स्थानीय अनाजों से बनी पारंपरिक गढ़वाली थाली ही परोसी जाए।

image
1 d - Translate

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 411 दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में हालात और भी खराब हैं।
#delhincr #aqi

image
1 d - Translate

श्री जी बस अब गले से लगा लो ना बहुत थक चुका हूँ मैं 🙏😢❤️ @rajul.chaubey.319 #foryou #trending #vairal #reel #loveyou

1 d - Translate

ना घर की रही ना घाट की #couple #reaction #viral #trending

1 d - Translate

पापा की परी का घमंड चूर-चूर कर दिया #short

image