8 hrs - Translate

जहाँ भी जिहादी विचारधाराएँ प्रभावी हुई हैं, वहाँ हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएँ सामने आई हैं।
महाराष्ट्र के भाजपा नेता नितेश राणे ने एक मीडिया इंटरव्यू में बांग्लादेश की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे हालात में हिंदुओं को सतर्क रहना चाहिए।
उनके अनुसार, बांग्लादेश से सबक लेते हुए हिंदू समाज को एकजुट होना चाहिए और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ लोकतांत्रिक व संवैधानिक तरीकों से मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

image
8 hrs - Translate

मोहाली में चल रहे राष्ट्रीय न्याय मोर्चा के तीन साल पूरे हुए
#komiinsafmorch #mohali #latestnews #mohalipolice

image
8 hrs - Translate

बॉलीवुड के 'शहजादा' कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पेशेवर सफलता के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी और परिवार के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी के बारे में पूछा गया, तो कार्तिक का एक ऐसा रूप सामने आया जिसे देखकर उनके फैंस उन्हें 'बेस्ट ब्रदर' कह रहे हैं।
कार्तिक आर्यन: "बहन की शादी को लेकर हूँ नर्वस"
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के बेहद करीब हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की नोंक-झोंक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। बहन की शादी के सवाल पर कार्तिक ने मजाकिया लेकिन भावुक अंदाज में कहा कि वह अपनी बहन को लेकर बहुत ज्यादा 'पजेसिव' हैं।
कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके घर में अभी शादी की चर्चा तो शुरू हुई है, लेकिन वह मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने हँसते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी लड़का कृतिका के लिए काफी अच्छा होगा। मैं उसके लिए सबसे सख्त 'फिल्टर' बनने वाला हूँ।" कार्तिक का यह बयान दिखाता है कि वह अपनी बहन के भविष्य को लेकर कितने फिक्रमंद हैं।
अनन्या पांडे ने बताया पिता चंकी पांडे का 'मास्टर प्लान'
दूसरी तरफ, अपनी फिल्म 'CTRL' और सीरीज 'कॉल मी बे' की सफलता का आनंद ले रहीं अनन्या पांडे ने भी अपने घर की एक मजेदार कहानी साझा की। अनन्या ने बताया कि उनके पिता, चंकी पांडे, उनके और उनकी बहन राइसा की शादी को लेकर एक अजीब लेकिन मजेदार 'मास्टर प्लान' बनाकर बैठे हैं।
अनन्या के मुताबिक, उनके पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों की शादी में "नो खर्च" पॉलिसी हो। अनन्या ने खुलासा किया कि चंकी पांडे का प्लान है कि उनकी बेटियां या तो 'एलॉपमेंट' (भागकर शादी) कर लें या फिर किसी ऐसी जगह शादी करें जहाँ मेहमानों की संख्या बिल्कुल न हो।
"पापा हमेशा कहते हैं कि मैं तुम्हें विदा तो कर दूंगा, लेकिन पार्टी तुम्हें खुद देनी होगी! उनका मास्टर प्लान है कि शादी इतनी सादगी से हो कि सारा बजट बच जाए," अनन्या ने मजाकिया लहजे में बताया।
दो अलग परिवारों की एक जैसी मस्ती
जहाँ कार्तिक एक जिम्मेदार और सुरक्षात्मक भाई की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं चंकी पांडे का 'कंजूस पिता' वाला (मजाकिया) अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। बॉलीवुड के इन दो बड़े परिवारों में शादी को लेकर चल रही यह चर्चा दिखाती है कि पर्दे पर चमकने वाले सितारे भी अपने घरों में आम लोगों की तरह ही खट्टे-मीठे अनुभवों से गुजरते हैं।
कार्तिक की बहन की शादी हो या अनन्या की शादी का भविष्य, फैंस को बस उस पल का इंतजार है जब ये सितारे असल जिंदगी में 'बैंड-बाजा-बारात' का हिस्सा बनेंगे।

image
8 hrs - Translate

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि टैरिफ नीति के चलते अमेरिका को जल्द ही 600 अरब डॉलर की बड़ी रकम मिलने वाली है, जिससे देश और अधिक मजबूत व सम्मानित होगा। ट्रंप ने इस मुद्दे पर मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक नीतियों की सही तस्वीर पेश नहीं की जा रही है।

image
8 hrs - Translate

मेरी माताजी अब जीवित नहीं हैं, लेकिन आज उनका 105वां जन्मदिन है। कृपया मेरी माताजी को शुभकामनाएं दें।

image
8 hrs - Translate

उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से लगातार घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
#traindelay #indianrailways #fog #latestnews #breakingnews #primenews #primenewsnetwork

image
8 hrs - Translate

जिंदगी #राम के नाम पर छोड़ द,अनहोनी ना होई, #ॐ
🕉️🙏⚛️⚛️🙏🕉️
#परमानंद_जीवन #भोजपुरियाँ_बाबा_विकासजी #प्रदेश_कार्यसमिति_सदस्य_भाजपा_बिहार #omg

image
8 hrs - Translate

The Sleeping Constitution.

Caption: The 5th Schedule says 'Gram Sabha' is supreme. Yet, no Governor has ever fully used their power to protect tribal land. The Constitution is locked in a book; we need to wake it up on the ground.

image
8 hrs - Translate

शिमला,गोवा, कश्मीर को छोड़ लोग काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे , इस समय बहुत भीड़ है, प्रसिद्ध मंदिरों पर!

image
8 hrs - Translate

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड की चार अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया। करीब 4100 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी मजबूत करना, पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। धामी ने कहा कि इन सड़कों से सीमांत और दूरस्थ इलाकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।

image