3 heures - Traduire

माँ सबसे पहला गुरु है

image
3 heures - Traduire

गाजियाबाद :दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल को प्रेम विवाह के दो साल बाद ही मौत की नींद सुला दिया गया। महिला की हत्या करने वाला कोई दुश्मन नहीं बल्कि उसका प्रेमी (पति) ही है। पति ने जिम में इस्तेमाल होने वाले डंबल से सिर में वार करके काजल की जान ले है।
वारदात को अंजाम देने के दौरान कातिल पति के हाथ भी नहीं कांपे। दो साल पहले जिस प्रेमिका से प्रेम विवाह करते वक्त उसने सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाई थीं, अब एक झटके में ही उसकी जिंदगी खत्म कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के हर किसी का कलेजा दहल उठा है।
हत्यारोपी पति ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी तरस नहीं खाया। महिला की हत्या के बाद मासूम से मां की गोद भी छिन गई है। सवाल यह भी है कि अब मासूम बच्चे की देखभाल कौन करेगा?
महिला कमांडो काजल के भाई निखिल ने बताया कि बहन से बात होने के दौरान ही अंकुर ने उनकी बहन के सिर पर जिम में इस्तेमाल होने वाले डंबल से कई वार किए। वह कुछ समझ पाते कि पांच मिनट बाद ही अंकुर ने उन्हें फोन कर बताया कि काजल को उसने मार दिया है।
इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और वह खुद भी मौके पर पहुंचे। तब तक अंकुर ने ही अचेत काजल को मोहन गार्डन के तारक अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां सुधार न होने पर परिजनों ने काजल को 24 जनवरी को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार को काजल की मृत्यु हो गई।
बताया गया कि पति अंकुर ने पत्नी महिला कमांडो पर 22 जनवरी को दिल्ली में भी हमला किया था। महिला का पति रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है। दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में महिला के पति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने 22 जनवरी को ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
निखिल के मुताबिक, उनकी बहन से प्रेम विवाह के बाद भी अंकुर व उसके परिजन दहेज को परेशान करते थे। 22 जनवरी को भी दोनों में विवाद हुआ था। इस बीच उनकी बहन ने उन्हें फोन कर विवाद की जानकारी दी थी। अस्पताल से महिला की मौत की सूचना सिहानी गेट पुलिस को दी गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया।
महिला कमांडो के शव का मंगलवार को ही पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की एक टीम सिहानी गेट थाने पहुंची व पुलिस से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ली। महिला के शव का अंतिम संस्कार आज बुधवार को बड़ी गांव में ही होगा।
#ghaziabad #uttarpradesh #delhipolicecommando

image
4 heures - Traduire

poor rich

image
4 heures - Traduire

UGC की नई नियमावली 2026: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाति-आधारित भेदभाव पर सख्त कार्रवाई

image

image

image
4 heures - Traduire

good afternoon

image

Discover the perfect blend of style and practicality with Blinds Dubai. Our wide selection caters to contemporary and classic tastes, offering options like vertical blinds and roller blinds. Enjoy superior light management, energy efficiency, and privacy, all while adding a chic touch to your interiors.

For more information visit our website
https://curtaindubai.ae/blinds-dubai/

https://maps.app.goo.gl/Pp8dpXQubkcmJjPV8
Call Us : +97156-600-9626
Email us : sales@curtaindubai.ae

image

image