मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की
राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित डिनर में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सीएम मान व कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
#president #draupadimurmu #cmbhagwantmann #governor
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की
राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित डिनर में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सीएम मान व कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
#president #draupadimurmu #cmbhagwantmann #governor
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की
राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित डिनर में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सीएम मान व कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
#president #draupadimurmu #cmbhagwantmann #governor

मुद्दे गायब हैं, बस कुर्सी की लड़ाई जारी है। जनता आज भी वहीं खड़ी है जहाँ कल थी। 🚶♂️🚶♀️
#socialreality #politics #commonman
आज सोशल मीडिया पर बार-बार कहा जाता है कि भारत “दुनिया का सबसे बड़ा कर्ज़दार” है। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। IMF के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा कर्ज़ अमेरिका पर है, उसके बाद चीन और जापान आते हैं। इन देशों पर भारत से कई गुना ज्यादा कर्ज़ है।
भारत का कुल सरकारी कर्ज़ इन बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। इतना ही नहीं, भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, टैक्स कलेक्शन बढ़ा है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश हो रहा है। कर्ज़ लेना अपने आप में गलत नहीं होता, सवाल यह होता है कि कर्ज़ का इस्तेमाल कहां और कैसे किया जा रहा है।
भारत आज कर्ज़ लेकर मुफ्त की रेवड़ियां नहीं बांट रहा, बल्कि सड़क, रेलवे, रक्षा, डिजिटल और रोजगार के लिए खर्च कर रहा है। इसलिए जो लोग अधूरी जानकारी के आधार पर भारत को बदनाम करते हैं, उन्हें पहले पूरे आंकड़े देखने चाहिए और फिर बोलना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों और सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी को गुमराह करना उद्देश्य नहीं है।
मीरजापुर। आनंद विहार से पुरी को जाने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही महिला को नशीला लड्डू खिलाकर जहरखुरान उसके दस माह के बच्चे को चुराकर भाग गए। होश आने पर महिला बच्चा न पाकर रोने बिलखने लगी। इस दौरान कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री ने रेल मदद एप 139 पर शिकायत कर घटना की जानकारी दी।
गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे ट्रेन मीरजापुर स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ के एसआइ अखिलेश राय व महिला कांस्टेबल ज्योति रानी के साथ पहुंचकर महिला की बातों को सुना और ढांढस बंधाया। इसके बाद पीड़ित महिला को जीआरपी थाने ले गए। वहां महिला ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बच्चे को तलाश करने की गुहार लगाई।
अलीगढ़ के कोअरचि थाना क्षेत्र के धोरा निवासी मुन्नी अंसारी ने बताया कि मैं ट्रेन से अलीगढ से कोडरमा अपने मायके जाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन पर आई थी। वहां एक युवक मिला जो हरे रंग का स्वेटर पहना था। उसने बताया कि मुझे भी नंदन कानन ट्रेन से गया तक जाना है।
इसके बाद युवक हमारे साथ ट्रेन आने पर पीछे से चढ़ गया। दोपहर लगभग सवा एक बजे उक्त युवक ने मुझे चलती ट्रेन में अपने पास रखा लड्डू निकाल कर खाने को दिया। उसे खाने के कुछ समय बाद ही मैं बेहोश हो गई। उसके बाद मुझे कुछ पता नहीं। ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन निकलने के कुछ देरबाद मुझे होश आया तो मेरा दस महीने का बच्चा नहीं था।
आस-पास के यात्रियों से पूछने पर लोगों ने बताया कि जो युवक आप के साथ बैठा था वही बच्चे को लेकर ट्रेन खड़ी होने पर उतर गया। कहा उतरा, इसकी जानकारी नहीं है। इस पर मैं रोने लगी। इस बीच कोच के एक यात्री अभिषेक ने मुझसे रेल मदद एप 139 पर फोन करवाया।
मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई हूं। इस संबंध में एसआइ अखिलेश राय ने बताया कि महिला द्वारा जीआरपी में तहरीर देने के लिए कहा है। जीआरपी आगे की कार्रवाई करेगी।
#kodermanandankananexpress