image
6 ساعة - ترجم

इंसानियत खत्म हो जाती है लेकिन इन वे ज़ुबान की वफादारी हमेशा कायम रहती है।
अपने मालिक के प्रति सच्ची निष्ठा श्रद्धा ईमानदारी और उनके प्रति लगाव को आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
ये वीडियो जनजातीय भरमौर हिमाचल प्रदेश जिला चंबा क्षेत्र की है जहाँ दो लड़के 5 दिन पहले वीडियोग्राफी या घूमने के लिए माता भरमाणी की ओर गए थे। तदोपरांत हिमपात होने की वजह से जब वो घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने सभी जगह ढूंढना शुरू किया और प्रशासन तक बात पहुँचाई। भारी कोशिश करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा उनको लगभग पांचवें दिन मृत अवस्था में पाया गया जहाँ उनके साथ एक कुत्ता भी था जो अपने मालिक की
मृत्यु होने के उपरांत भी इतनी भारी बर्फ में अपने मालिक को छोड़कर नहीं भागा । और अपनी वफादारी की मिसाल पेश की ।
भगवान इन दोनों भाइयों की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में असहनीय पीड़ा सहन करने की क्षमता दे ॐ।शान्ति 😓😓

#breakingnews NLU ko lekar Law Students fir se sadkon par

6 ساعة - ترجم

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या की बेंच ने कहा कि इसके प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

image

35 करोड़ सवर्ण समाज से कौन कौन UGC काले कानून के खिलाफ महाआंदोलन का समर्थन करते?
कमेंट में अपनी राय जरूर दे।
सवर्ण समाज एकता जिंदाबाद 🚩

image
6 ساعة - ترجم

तेलंगाना में कुत्तों की सामूहिक हत्या के विरोध में और दोषियों की जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर पशु कल्याण कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों ने यहां ‘तेरहवीं’ का आयोजन किया। यह प्रार्थना सभा 27 जनवरी को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में पशु कल्याण कार्यकर्ता, पर्यावरणविद, पशु देखभालकर्ता, कानूनी विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक शामिल हुए।

image
6 ساعة - ترجم

बारामती विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने मुंबई में टैक्सी चलाकर संघर्षों के बीच अपनी बेटियों को पढ़ाया था।
नम आंखों से शिवकुमार ने बताया, "मैंने पाई-पाई जोड़कर पिंकी का एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया था। वह घर का पूरा ख्याल रखती थी, लेकिन आज सब खत्म हो गया"। हादसे से कुछ देर पहले ही पिंकी ने पिता को आखिरी कॉल किया था और कहा था, "पापा, मैं अजित दादा के साथ बारामती जा रही हूं, उन्हें छोड़ने के बाद नांदेड़ जाऊंगी और कल बात करूंगी"।

पिंकी पिछले 5 साल से चार्टर्ड विमानों में सेवा दे रही थीं और संयोग से उनके पिता भी एनसीपी के 35 साल पुराने कार्यकर्ता हैं। इस हादसे ने एक संघर्षशील पिता की उम्मीदों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया है।

image

आज सोने और चांदी की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वायदा कारोबार में चांदी की कीमत गुरुवार 29 जनवरी को 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई, जबकि सोने का भाव (अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट) 1,91,400 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। निवेशकों की मजबूत मांग तेजी की प्रमुख वजह रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के मार्च में सप्लाई वाले कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव 22,090 रुपये या 5.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,07,456 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

image
6 ساعة - ترجم

विमान हादसों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार (28 जनवरी) को कोलंबिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ। वेनेजुएला सीमा के पास एक पहाड़ी इलाके में सरकारी एयरलाइन Satena का विमान क्रैश हो गया।

यह विमान कुकुटा (Cucuta) से ओकाना (Ocana) जा रहा था। इसमें एक कोलंबियाई सांसद, क्रू मेंबर्स और अन्य यात्रियों सहित कुल 15 लोग सवार थे।

लैंडिंग से ठीक पहले इसका संपर्क टूट गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्भाग्य से, कोई भी जीवित नहीं बचा। हवा में सुरक्षा और जीवन की अनिश्चितता एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

image

image