बॉलीवुड के 'शहजादा' कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पेशेवर सफलता के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी और परिवार के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी के बारे में पूछा गया, तो कार्तिक का एक ऐसा रूप सामने आया जिसे देखकर उनके फैंस उन्हें 'बेस्ट ब्रदर' कह रहे हैं।
कार्तिक आर्यन: "बहन की शादी को लेकर हूँ नर्वस"
कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका के बेहद करीब हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की नोंक-झोंक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। बहन की शादी के सवाल पर कार्तिक ने मजाकिया लेकिन भावुक अंदाज में कहा कि वह अपनी बहन को लेकर बहुत ज्यादा 'पजेसिव' हैं।
कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके घर में अभी शादी की चर्चा तो शुरू हुई है, लेकिन वह मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने हँसते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी लड़का कृतिका के लिए काफी अच्छा होगा। मैं उसके लिए सबसे सख्त 'फिल्टर' बनने वाला हूँ।" कार्तिक का यह बयान दिखाता है कि वह अपनी बहन के भविष्य को लेकर कितने फिक्रमंद हैं।
अनन्या पांडे ने बताया पिता चंकी पांडे का 'मास्टर प्लान'
दूसरी तरफ, अपनी फिल्म 'CTRL' और सीरीज 'कॉल मी बे' की सफलता का आनंद ले रहीं अनन्या पांडे ने भी अपने घर की एक मजेदार कहानी साझा की। अनन्या ने बताया कि उनके पिता, चंकी पांडे, उनके और उनकी बहन राइसा की शादी को लेकर एक अजीब लेकिन मजेदार 'मास्टर प्लान' बनाकर बैठे हैं।
अनन्या के मुताबिक, उनके पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों की शादी में "नो खर्च" पॉलिसी हो। अनन्या ने खुलासा किया कि चंकी पांडे का प्लान है कि उनकी बेटियां या तो 'एलॉपमेंट' (भागकर शादी) कर लें या फिर किसी ऐसी जगह शादी करें जहाँ मेहमानों की संख्या बिल्कुल न हो।
"पापा हमेशा कहते हैं कि मैं तुम्हें विदा तो कर दूंगा, लेकिन पार्टी तुम्हें खुद देनी होगी! उनका मास्टर प्लान है कि शादी इतनी सादगी से हो कि सारा बजट बच जाए," अनन्या ने मजाकिया लहजे में बताया।
दो अलग परिवारों की एक जैसी मस्ती
जहाँ कार्तिक एक जिम्मेदार और सुरक्षात्मक भाई की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं चंकी पांडे का 'कंजूस पिता' वाला (मजाकिया) अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। बॉलीवुड के इन दो बड़े परिवारों में शादी को लेकर चल रही यह चर्चा दिखाती है कि पर्दे पर चमकने वाले सितारे भी अपने घरों में आम लोगों की तरह ही खट्टे-मीठे अनुभवों से गुजरते हैं।
कार्तिक की बहन की शादी हो या अनन्या की शादी का भविष्य, फैंस को बस उस पल का इंतजार है जब ये सितारे असल जिंदगी में 'बैंड-बाजा-बारात' का हिस्सा बनेंगे।