Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
हो गए न हैरान, असली अमीरी क्या होती है आप नीता अंबानी को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं पता है उन्होंने अपना बेशकीमती पर्स पकड़ने के लिए एक आदमी रखा हुआ है जो उनके साथ-साथ चल रहा है,
पता है इसके लिए इस आदमी को सैलरी भी मिलती है, देख रहे हो आदमी अगर अमीर हो तो पर्स पकड़ने के लिए भी एक आदमी रख सकता है।
इसे कहते है असली अमीरी जो नीता अंबानी की है, बाकी जितने भी अमीर आपने अपने आस पास देखे है वो सब फेक है क्योंकि वो अपना केवल पर्स पकड़ने आदमी नहीं रखते।
मिसाल: 10-10 रुपये जोड़कर 'राजू भिखारी' ने लगाया कंबलों का लंगर; 500 जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से दी राहत
जहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं 'मन की बात' फेम राजू भिखारी एक बार फिर चर्चा में हैं. खुद बेघर होने के बावजूद राजू ने सर्दी की मार झेल रहे बेसहारा लोगों के लिए कंबलों का लंगर लगाया और करीब 500 गर्म कंबल वितरित किए.
राजू का कहना है कि यह लंगर किसी बड़े दान से नहीं, बल्कि उनके द्वारा मांगे गए 10-10 रुपये के सिक्कों को इकट्ठा करके संभव हो पाया है. राजू भावुक होकर कहते हैं, "शायद भगवान ने मेरी ड्यूटी लगा रखी है कि जो भी जरूरतमंद आए, उसकी मदद करूं. भगवान करवाता जाता है और मैं करता जाता हूं."
पूरी खबर : https://intdy.in/bs60jy
#rajubikhari #winter #atcard #aajtaksocial
हरे कृष्ण🌷 जय श्री कृष्ण🌷 जय श्री राधे
#krishna #krishnalove #radheradhe #radhekrishna #iskcon #iskcontemple #iskconujjain #ujjain See less
इंदौर की 9 वर्षीय बाल कथावाचक विष्णुप्रिया (मूल नाम अनुधा चौबे) अपनी भागवत कथाओं के लिए चर्चा में हैं। कक्षा 5वीं की छात्रा विष्णुप्रिया ने अब तक 27 से अधिक भागवत कथाएं की हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने महज 7-8 साल की उम्र में की थी। उनके पिता पेशे से इंजीनियर और माँ फैशन डिज़ाइनर हैं, लेकिन बेटी ने अध्यात्म की राह चुनी है।
वर्तमान में खंडवा में उनकी कथा चल रही है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। विष्णुप्रिया अपनी पढ़ाई, संगीत और कथा वाचन के बीच तालमेल बनाकर चलती हैं । वह स्वयं को संत नहीं, बल्कि एक साधारण कथावाचक मानती हैं और अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर को देती हैं।
गायक Kumar Sanu ने पूज्य महाराज जी को क्या सुनाया? Premanand Ji Maharaj Ekantik Vartalap
#premanandjimaharaj #vrindavan #kumarsanu
Same-Day Weed Delivery Guelph | Dankhub Service
Enjoy fast same-day weed delivery in Guelph with Dankhub! Our team knows you don’t want to wait for your favourite cannabis products, so we deliver within 30–60 minutes when you order before closing. Dankhub provides an extensive selection of strains, edibles, and concentrates at competitive prices. With discreet packaging, secure ordering, and free delivery on qualifying orders, your cannabis experience is seamless from click to doorstep. Read more: https://www.wakacircle.com/read-blog/3447