Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
गायों की सेवा में आगे आए सोनू सूद, 22 लाख का दान देकर फिर जीता लोगों का दिल
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर अपने नेक कामों की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने गुजरात की वराही गौशाला को गायों की देखभाल और उनके बेहतर जीवन के लिए 22 लाख रुपये का दान दिया है। यह राशि गायों के खाने-पीने, इलाज और उनके सुरक्षित रहने की सुविधाओं के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
सोनू सूद ने हमेशा की तरह इस मदद को बिना किसी दिखावे और प्रचार के किया, लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ करने लगे। फैंस का कहना है कि यही वजह है कि उन्हें सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि “ऑफ-स्क्रीन रियल हीरो” कहा जाता है।
कोरोना महामारी के समय से ही सोनू सूद लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। कभी उन्होंने फंसे हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाया, तो कभी जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया। कई बार उन्होंने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज में भी मदद की। अब गौशाला के लिए यह योगदान उनकी संवेदनशील सोच और मानवीय मूल्यों को और भी मजबूत बनाता है।
उनकी यह पहल यह साबित करती है कि उनके लिए समाज सेवा सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। वे न सिर्फ इंसानों के लिए, बल्कि बेजुबान जानवरों के लिए भी उतनी ही चिंता और करुणा रखते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद लगातार फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में सक्रिय हैं। वे हिंदी के साथ-साथ साउथ और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। विलेन से लेकर दमदार किरदारों तक, उन्होंने हर रोल में अपनी अलग पहचान बनाई है। आने वाले समय में उनके कई नए प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं, जिनको लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
लेकिन फिल्मों से भी ज्यादा, सोनू सूद की पहचान अब उनके अच्छे कामों से बन चुकी है—और यही उन्हें एक सच्चा हीरो बनाती है।
टी-20 में जीत की लय बरकरार रखने मैदान पर उतरेगा भारत
रायपुर में संजू सैमसन और ईशान किशन पर टिकी निगाहें
खेलपथ संवाद
रायपुर। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी जिसमें शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और ईशान किशन की भूमिका पर निगाह टिकी रहेगी। वनडे श्रृंखला में हारने के बाद भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में सैमसन और किशन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे।
टी-20 में जीत की लय बरकरार रखने मैदान पर उतरेगा भारत
रायपुर में संजू सैमसन और ईशान किशन पर टिकी निगाहें
खेलपथ संवाद
रायपुर। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी जिसमें शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और ईशान किशन की भूमिका पर निगाह टिकी रहेगी। वनडे श्रृंखला में हारने के बाद भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में सैमसन और किशन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे।
टी-20 में जीत की लय बरकरार रखने मैदान पर उतरेगा भारत
रायपुर में संजू सैमसन और ईशान किशन पर टिकी निगाहें
खेलपथ संवाद
रायपुर। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी जिसमें शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और ईशान किशन की भूमिका पर निगाह टिकी रहेगी। वनडे श्रृंखला में हारने के बाद भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में सैमसन और किशन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे।
