2 d - Translate

CM भगवंत मान ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के 606 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
#cmbhagwantmann #appointmentletters #606

image
2 d - Translate

CM भगवंत मान ने चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के 606 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
#cmbhagwantmann #appointmentletters #606

image
image
image
2 d - Translate

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘MGNREGA बचाओ संग्राम’ के तहत पार्टी की मांगें सामने रखते हुए कहा कि मनरेगा कोई चैरिटी नहीं बल्कि गरीबों के लिए कानूनी गारंटी वाला अधिकार है। उन्होंने केंद्र सरकार से योजना को कमजोर करने के बजाय मजबूत करने की अपील की।

image
2 d - Translate

मीडिया चुप क्यों है? 💔
जब शाहरुख़ ख़ान को नेशनल अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला, तो हर तरफ़ से बधाइयों की बौछार हो गई।
लेकिन उसी सम्मान के हक़दार विक्रांत मैसी की उपलब्धि पर बड़े मीडिया घराने खामोश क्यों नज़र आए?
क्या दोनों को एक ही सम्मान नहीं मिला?
तो फिर एक को आसमान पर बैठा देना और दूसरे की उपलब्धि को लगभग नज़रअंदाज़ कर देना—क्या यह दोहरा मापदंड नहीं है?
सच्ची कला का सम्मान तभी होता है, जब हर कलाकार को बराबरी का मान मिले।
विक्रांत मैसी भी उतने ही योग्य और हक़दार हैं, जितना कोई भी बड़ा नाम।
सम्मान सबको समान रूप से मिलना चाहिए—चाहे नाम बड़ा हो या छोटा।

image
2 d - Translate

ढाका के अस्पताल में बांग्लादेशी हिंदू खोकन चंद्र दास का इलाज चल रहा था. जहां उनकी पत्नी सीमा दास अपने दुधमुंहे बच्चे को सीने से लगाकर पति के सिरहाने बैठीं प्रार्थनाएं कर रही थीं. लेकिन 30% झुलस चुके खोकन चंद्र दास बच नहीं सके. और इसी के साथ बांग्लादेश के एक और हिंदू की बेरहमी से हत्या के बाद मृत्यु हो गई.

🔴उनकी पत्नी सीमा दास ने कहा कि उनके परिवार का गांव में किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था. उनके पति खोकोन चंद्र दास बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया. सीमा ने कहा कि हम सिर्फ शांति से जीना चाहते हैं. हम हिंदू हैं और किसी का नुकसान नहीं किया. हम नहीं जानते कि मेरे पति को क्यों चुना गया.

image
2 d - Translate

अमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा झटका
#venezuela #us #latestnews #internationalnews #breakingnews #dailypostpunjabi

image
2 d - Translate

जय मां धारी
सभी का कल्याण करें।

image
2 d - Translate

लुधियाना में रेस्टोरेंट में देर रात की पार्टियों पर पाबंदी
रेस्टोरेंट मालिकों के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी

image
2 d - Translate

हेल्थ इंश्योरेंस पर GST हटाते ही इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलना चाहिए था न कि बीमा कंपनियों को, मगर GST हटते ही बीमा कंपनियों ने बेस प्रीमियम को 8 से 12 फीसदी तक बढ़ा दिया जो साफ तौर पर जनता के साथ धोखा और सरकार के नीतिगत फैसले का दुरुपयोग है | चूंकि हेल्थ इंश्योरेंस कोई लग्ज़री व्यवस्था नहीं बल्कि ज़रूरत है क्योंकि बीमारी पहले ही इंसान को तोड़ देती है और उस पर बीमा कंपनियों की लालच भरी नीतियाँ आम आदमी की कमर तोड़ रही हैं ऐसे में GST हटने का फायदा उपभोक्ता को मिलना चाहिए था मगर उसका तोड़ बीमा कंपनियों ने निकाल लिया जो जनता के हित में नहीं है |
मेरा प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
व वित्त मंत्री श्रीमती
@nsitharaman
से प्रश्न है कि
1- क्या हर सुधार का लाभ सिर्फ कॉरपोरेट मुनाफे तक सीमित रहेगा ?
2- क्या IRDAI और सरकार,बीमा कम्पनियों की इस मनमर्जी पर सख़्त निगरानी रखेंगी या चुप रहेंगी ?

image
2 d - Translate

पटना के मशहूर Khan Sir का अस्पताल गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए मात्र 35 रुपये की मामूली फीस में इलाज करता है। अब इस नेक पहल में भारतीय क्रिकेटर Irfan Pathan भी जुड़ गए हैं।
इरफ़ान पठान ने अस्पताल को 4 फ्री एम्बुलेंस भेंट की हैं, ताकि आपात स्थिति में हर मरीज़ तक समय पर मदद पहुँचाई जा सके। ❤️🙏
इस मौके पर इरफ़ान ने कहा—
“इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। अगर मेरी वजह से किसी की जान बच पाती है, तो वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” 🌸

image