साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली। हैरान करने वाली बात ये है कि यह दुखद घटना एक डेथ सीन की शूटिंग के ठीक बाद घटी है। इस खबर से उनके फैन्स और उन्हें जानने वालों को गहरा सदमा लगा है।
कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम 'जीवा हूवागिदे', 'संघर्ष' और 'गौरी' जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाती थीं। इन टीवी शोज़ में अपने रोल के लिए फेमस एक्ट्रेस बेंगलुरु में रहती थीं। खबर है कि ये घटना बेंगलुरु के आरआर नगर में घटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिनी उस शाम अपने दोस्त पुनीत के घर गई थीं और लगभग 11:23 बजे अपने दूसरी मंजिल के कमरे में लौटी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब पुनीत ने उन्हें फोन किया तो उनसे बात नहीं हो पाई। इसके बाद वो चिंतित हो गया और उसने पीजी मैनेजर कुमार और प्रभारी किरण को सूचित किया।
बताया जाता है कि दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उन्होंने नंदिनी को उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। केंगेरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उसके परिवार को सूचित किया गया, जो बल्लारी से बेंगलुरु पहुंचे।