Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कोचिंग से घर लौटते समय एक मासूम छात्रा अपना स्कूल बैग ऑटो में ही भूल गई। बैग में साल भर की मेहनत, फेयर कॉपियां और होमवर्क था, जिसके खोने के गम में बच्ची फूट-फूट कर रोते हुए थाने पहुँच गई। मासूम के आँसू देखकर पुलिस ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की और तुरंत मदद का वादा किया। पुलिस टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद रास्ते के दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले और आखिरकार उस ऑटो को ढूंढ निकाला।
#police #humanity #viralpost #trendingpost
BIG BREAKING 🚨 😭 पहाड़ी से नीचे जा गिरे ट्रेन के डिब्बे, मेक्सिको में बिछ गईं ला^शें! मंजर देख कांप उठेगी रूह...😱
मेक्सिको से एक दिल द"हला देने वाली खबर सामने आई है! 💔
एक हंसता-खेलता सफर ची^ख-पुकार में बदल गया। ओक्साका और वेराक्रूज के बीच चल रही एक यात्री ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। हादसा इतना भया^नक था कि ट्रेन के कई डिब्बे लुढ़कते हुए सीधी पहाड़ी से नीचे जा गिरे। 🚞💥
इस खौफनाक हादसे में:
⚫ 13 लोगों की दर्द^नाक मौ^त हो गई।
⚫ 98 लोग बुरी तरह घा^यल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
हादसा एक तीखे मोड़ (Curve) पर हुआ, और पहाड़ी इलाका होने की वजह से राहत बचाव में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।
🙏 मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
#mexicotrainaccident #heartbreaking #worldnews #prayformexico #breakingnewshindi #sadnews #mexicocity #mexicotrainaccident #breakingnewshindi #worldnews #viraljunction #traincrash #prayers #internationalupdate #hindinews #trendingnow #reelsindia #facebookpost
Why Investing in High-Quality Planetary Gearboxes Can Save Your Money Long-Term
Investing in high-quality planetary gearboxes offers significant long-term financial benefits despite higher initial costs. Premium planetary gearboxes feature precision engineering, durable materials, and advanced lubrication systems that ensure efficient performance. While cheaper alternatives may seem attractive, they often result in frequent repairs, shorter lifespans, operational downtime, and increased energy consumption. High-quality planetary gearboxes from manufacturers like Top Gear Transmission Pvt Ltd provide superior efficiency, reliability, and lower total cost of ownership. Industries including automotive, renewable energy, industrial machinery, and robotics benefit from these premium components. When selecting planetary gearboxes, businesses should prioritize certifications, material specifications, and manufacturer reputation to ensure optimal performance and cost-effectiveness over time.
Read our blog for more information : https://www.topgeartransmissio....n.com/blog/why-inves
#planetarygearbox #gearbox #gearboxsolution #topgeartransmissio
WATCH | कुलदीप सेंगर की बेटी भी उतरी मैदान में, बोली - 'सच की इज्जत दांव पर... '
#kuldeepsinghsengar #unnaorapecase #up #abpnews
राजस्थान के जालोर (दादाल गांव) का एक सरकारी स्कूल अपनी 'संसद भवन' जैसी डिजाइन के लिए सुर्खियों में है। इसका निर्माण अमेरिका में बस चुके डॉ. अशोक जैन ने करवाया है, जो खुद कभी इसी स्कूल में पढ़े थे।
दरअसल, 2020 में जब वह स्कूल आए, तो प्रिंसिपल ने उनसे जर्जर इमारत की जगह सिर्फ एक कमरा बनवाने की मदद मांगी थी। लेकिन डॉ. जैन ने अपनी माँ की प्रेरणा से करीब 7 करोड़ रुपये खर्च कर पूरा स्कूल ही नए सिरे से बनवा दिया। अब यहां 22 हाई-टेक क्लासरूम, डिजिटल लैब और 7 स्पोर्ट्स कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
ॐ नारायणाय विद्महे, वासुदेवाय धीमहि, तन्नो विष्णु प्रचोदयात् 🙏
पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष पौष पुत्रदा एकादशी 30 दिसंबर 2025 को होगी। 31 दिसंबर 2025 को व्रत का पारण किया जाएगा।
पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु के निमित्त व्रत कर, उपासना करने से व्रती को सुंदर और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है।
इस दिन गंगा जल, तुलसी दल, तिल, पुष्प पंचामृत से भगवान श्री हरि की पूजा करनी चाहिए।
पिछले हफ्ते से लगातार रिकॉर्ड बना रही चांदी सोमवार को उस वक्त औंधे मुंह गिर पड़ी, जब उसने ढाई लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हाई लेवल को छुआ। इसके कुछ देर बाद ही एक घंटे में चांदी में 21000 रुपए की भारी गिरावट आई। MCX पर मार्च वायदा चांदी इंट्राडे में 2,33,120 रुपए प्रति किलो तक फिसल गई। जिसने निवेशकों को चौंका कर रख दिया। अब सवाल यह कि आखिर चांदी ने इतनी बड़ी गिरावट आई क्यों?
बाजार जानकारों के मुताबिक, यह गिरावट किसी एक वजह से नहीं, बल्कि मुनाफावसूली और भू-राजनीतिक माहौल के ठंडा पड़ने का नतीजा है। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते ही ट्रेडर्स ने मुनाफा काटना शुरू किया और सेफ-हेवन डिमांड में अचानक ठंडक दिखी।
#silverprice #silver
राजस्थान के सिरोही जिले की 99 वर्षीय कन्या बाई समाजसेवा की एक अनूठी मिसाल हैं, जिन्हें स्थानीय लोग 'मदर इंडिया' के नाम से जानते हैं। स्वयं अशिक्षित होने के बावजूद उन्होंने अपने निजी खर्च पर 100 से अधिक बच्चों को शिक्षा दिलाई है और दाई मां के रूप में 800 से ज्यादा महिलाओं का नि:शुल्क सामान्य प्रसव करवाया है।
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त कन्या बाई ने अब तक 25 से अधिक अनाथ और गरीब कन्याओं का विवाह भी अपने खर्च पर कराया है। 99 वर्ष की उम्र में भी वे पूरी तरह सक्रिय हैं और आज भी देसी नुस्खों से लोगों का इलाज करती हैं तथा अपनी कमाई का हिस्सा समाजसेवा में लगाती हैं।