हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब 13 साल की मासूम अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस के मुताबिक, मासूम के कमरे से एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें उसने अपने ऊपर पढ़ाई के दबाव की बात कही। साथ में उसने इस बात का जिक्र भी किया कि वह अपने दोस्तों से दूर हो गई थी।
पूरी खबर कमेंट में-
#viralnews #socialmedia #girlstudent #suicidecase #india


