अर्चना पूरन सिंह हाल ही बेंगलुरु गईं तो साथ में हाउस हेल्प भाग्यश्री को भी ले गईं। भाग्यश्री पहली बार किसी प्लेन में बैठ रही थीं और उनका रिएक्शन फैंस का दिल जीत ले गया। अर्चना और उनके बेटे आर्यमान ने भाग्यश्री के साथ प्रैंक भी किया। जब लॉकडाउन था, तो अर्चना पूरन सिंह ने अपनी हाउस हेल्प भाग्यश्री के साथ खूब वीडियोज बनाए थे, जिन्हें खूब पसंद किया गया था। तभी से भाग्यश्री ने भी अपना एक अलग फैन बेस बना लिया था। जिस तरह फराह खान के कुक दिलीप को लोग काफी पसंद करते हैं, उसी तरह वीडियोज में अर्चना और उनकी हाउस हेल्प भाग्यश्री का भी बॉन्ड खूब पसंद किया गया है। अब हाल ही अर्चना ने जो किया, उसने फैंस का दिल जीत लिया और साथ ही भाग्यश्री भी छा गईं।
जब सभी फ्लाइट में बैठे, तो पूरे रास्ते अर्चना और उनका परिवार भाग्यश्री की खिंचाई करते और उन पर प्रैंक करते हुए गया। अर्चना के व्लॉग पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं और वो उनकी तारीफ कर रहे हैं कि किस तरह परिवार सबको बराबर ट्रीट करता है। उन्होंने भाग्यश्री की मासूमियत और चुलबुले अंदाज की भी तारीफ की है।