4 heures - Traduire

यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिससे सनसनी फैल गई है। वीडियो में बुर्का पहने कुछ लडकियां नजर आ रही हैं। ये लडकियां अपने साथ सादे कपड़े में मौजूद हिंदू लड़की को बुर्का पहनने को बोल रही हैं। वो लड़की मना करती है तो लडकियां बोलती हैं- 'पहन ले अच्छी लगेगी।' इसी बीच लड़की बोलती है- कोई आ रहा तो बोला गया- कोई नहीं आ रहा। उस लड़की को साथी लडकियां बुर्का पहना देती हैं। प्रशासन ने इस वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।

image
5 heures - Traduire

लोग बोले बेटी नहीं ये वरदान है आप😛 क्या कहोगें जय श्रीराम...see more #firstdayofclasses
#mondaymotivation #universitylife #newsemester #collegestudent
#collegelife #temperature
#womenentrepreneurs
#collegeexperience
#collegestudent #facebook #viral #training #explorepage✨ #explore #nandlaladsar

image

We have a wide range of Electric Hoists Australia-wide suitable for a wide variety of applications. Each of our electric hoists selection goes through careful examination and testing before it’s prepared for purchase. If you are looking to purchase Electric hoist Melbourne, consider visiting our official website at :
https://www.activelifting.com.....au/lifting-equipment

image

Neeraj Mahajan partagé un poster  
5 heures

6 heures

Muskaan Power Infrastructure Ltd" is highly recognized for its high-quality range of Compact / Power Substation Transformers.
CONTACT NOW FOR BETTER DEALS -
+91 9915703061
EMAIL: INFOmuskaan power.COM
WEBSITE:WWW.MUSKAANPOWER.COM
#cementplant #tubemills #rollingmills #ricemills #flourmills #riceshellers #foodprocessin****its #transformers #ricemills #voltagecontrolles

image
5 heures - Traduire

सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी है कल तक।
मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी है। 💙🎶
जब प्रेम सच्चा हो,
तो नाम, पहचान और दुनिया सब पीछे छूट जाते हैं।
बस श्याम रह जाते हैं… और उनका नाम। ✨🙏
#krishnabhakti #radhekrishna #shyamprem #meerabhakti
#bhaktivibes #divinelove #spiritualjourney #faith
#indianculture #bhajanmood #devotion #krishnaquotes #krishnaquotes #krishnaquotęs

image
5 heures - Traduire

एचआईवी पीड़ित महिला की माैत के बाद अंतिम संस्कार के लिए न घरवाले पहुंचे और न ही मायके वाले. पोस्टमार्टम हाउस पर मां के शव को उठाने के लिए 8 वर्षीय बेटा अपनों की राह देखता रहा मगर कोई नहीं आया. सबने फोन बंद कर लिए. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना बृहस्पतिवार की है. बेसहारा भाई-बहन की मदद के लिए पुलिस आगे आई. शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतका के पति की भी एक वर्ष पहले एचआईवी से मौत हो चुकी है. यह हृदय विदारक घटना जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के नगला धीरज गांव की है.
#etah #uttarpradesh #viral #uppolice #latestupdates #abpnews

image
5 heures - Traduire

तीर्थनगरी प्रयागराज के माघ मेले में साधुओं और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, संगम पर एक शख्सियत सबका ध्यान खींच रही है। ' गूगल गोल्डन बाबा ' के नाम से मशहूर, कानपुर के एक संत अपनी अनोखी वेशभूषा के कारण आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। वे सिर से पैर तक सोने के गहनों से सजे रहते हैं, चांदी के बर्तनों में खाना खाते हैं और जहां भी जाते हैं, लड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति अपने साथ रखते हैं।
इस अनोखे शख्स का नाम मनोज आनंद महाराज है, वह दावा करते हैं कि उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने पहने हुए हैं। दोनों हाथों में भारी कंगन, हर उंगली में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली अंगूठियां, और सोने, चांदी, शंख और रुद्राक्ष के मोतियों से बने कई हार ने मेले में उनकी मौजूदगी को खास बना दिया है।

image
5 heures - Traduire

ये लो-40 वालों का हाल!
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में भी सरकारों को आरक्षण लागू करना चाहिए आरक्षित वर्ग का डाक्टर अरक्षित वर्ग का ही इलाज करेगा! हम तैयार है हैं हिम्मत किसी सरकार में वोट के दलाल

image
5 heures - Traduire

वाराणसी: प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के पुलिस ने खूब दावे किए। कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बरामदगी की और अपनी पीठ खुद ठोंकी। निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाने का दावा किया लेकिन कोई इंतजाम काम न आया।
मकर संक्रांति से एक दिन पहले बुधवार को प्रतिबंधित मांझे ने कई राहगीरों के नाक-कान और गला-पलकें तक काटे। खून से तर-बतर राहगीरों को कई टांके लगे और इलाज कराया गया।
लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के रहने वाले जितेंद्र मौर्य बाइक से रामनगर जा रहे थे। सामनेघाट पुल पर चढ़ते समय ही प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आ गए। वह जब तक संभलते उनकी दोनों पलक व नाक को धारदार मांझा ने रेत दिया और वह लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग उन्हें लेकर रामनगर चिकित्सालय पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया।
वहीं कंदवा की कृति गिरी दुर्गाकुंड से गुजर रही थीं। इसी दौरान प्रतिबंधित मांझा से चपेट में आने से चेहरा जख्मी हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्वजन को सौंपा। चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार स्वर्वेद महामंदिर उमरहां से दर्शन कर लौट रहे चंदौली के जिगना चकिया निवासी संतोष कुमार (32 वर्ष) वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर खानपुर के सामने प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आ गए।
बाइक जब तक रोकते मांझे ने उनकी नाक रेत दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

image