4 hrs - Translate

सेक्युलर हिन्दुओं, और मुसलमानों को अपना भाई समझने वाले काफ़िरों, ये पोस्ट तुम्हारे लिए 📣📣

ये खौलाना साब हैँ जिनका नाम मेराज सीख रब्बानी है।
इनका एक भाषण सुना मै जिसमे ये कहते हैँ कि अगर भारत का 5 करोड़ मुसलमान ही एक साल में सिर्फ पांच गैर मुस्लिम को इस्लाम में लेकर आता है कैसे भी करके। लालच देकर, बहला कर, फुसला कर, या माल देकर।
तो एक साल में 25 करोड़, दो साल में पचास और तीसरे साल में तुम्हारी हुकूमत आ जायेगी।

काफ़िरों, इनकी सोच को समझो। ये आज कम हैँ तो इतना बोलने की हिम्मत रखते हैँ। जिस दिन तुमसे आधा भी हो गये, लिख के देता हूँ तुम या तो कन्वर्ट कर लिए जाओगे या फिर.....

image
5 hrs - Translate

पुणे की 13 साल की धृति रांका ने पूरे देश को गर्व का मौका दिया है। बौद्धिक दिव्यांगता के बावजूद धृति ने कला और संगीत में अपनी अद्भुत प्रतिभा से राष्ट्रीय पहचान बनाई है।
उन्हें भारत सरकार के Ministry of Social Justice and Empowerment द्वारा दिए जाने वाले श्रेष्ठ दिव्यांग बालिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रमाण पत्र, पदक और 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है।
डाउन सिंड्रोम के साथ जन्मी धृति की यह जीत साबित करती है कि जुनून, मेहनत और परिवार का साथ मिल जाए तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।
यह सम्मान उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है जो चुनौतियों के बीच अपने सपनों को जीना चाहते हैं।
धृति आज सिर्फ एक पुरस्कार विजेता नहीं, बल्कि समावेशन और हौसले की मिसाल बन चुकी हैं।

image
5 hrs - Translate

तूने थामा है हाथ मेरा
मैं तेरी सुहागन कहलाऊँ
पीया है जाम तेरी नज़रों से
मैं तेरी जोग़न कहलाऊँ ।।

image
5 hrs - Translate

लद्दाख में राजनाथ सिंह ने 920 मीटर लंबी श्योक टनल का उद्घाटन किया। यह दुर्बुक-श्योक-DBO रोड हर मौसम में चालू रह सकती है, जिससे LAC के पास सैनिकों की आवाजाही बेहतर होगी और लॉजिस्टिक्स की चुनौतियाँ कम होंगी।
#shyoktunnel #ladakhnews #rajnathsingh #dsdboroad

image
5 hrs - Translate

पलक मुच्छल भारत की एक सच्ची गुमनाम हीरो हैं
पलक मुहाल उसका नाम है जो चमक-दमक और शोहरत से दूर भी हजारों दर्शकों को जीवन देने का काम कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की दुनिया में जहां सितारों की लाइफस्टाइल और ग्लैमरस सुर्खियाँ मिलती हैं, वहीं पलक ने अपनी आवाज़ और लोकप्रियता का उपयोग शोहरत के लिए नहीं बल्कि बच्चों के दिलों को तोड़ने के लिए किया है। अब तक वह 2100 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी में आर्थिक सहयोग कर चुके हैं और यह कार्य लगातार जारी है। बचपन से ही उन्होंने मंच पर धन एकत्र करना शुरू किया, ताकि जिन बच्चों के दिल में बीमारी हो, उन्हें जीवन का दूसरा अवसर मिल सके।
पालक की यह यात्रा यात्रा केवल सच्ची सेवा दान नहीं है, बल्कि निरंतर अनुष्ठान, बौद्ध धर्म और मानवीय कर्तव्य की पहचान है। जब समाज में प्रशंसा बार-बार होती है और प्राइमेट प्राइम तक सीमित रहती है, तब पला मुहाल जैसे उदाहरण यह याद दिलाते हैं कि असली नायक वही हैं जो रोजाना किसी का जीवन बदलते हैं, हालांकि वह राष्ट्रवादी से दूर हैं। भारत को ऐसे कार्यकर्ताओं को और बड़े स्तर पर सराहने की ज़रूरत है, क्योंकि ये मुसलमानों की असली आवाज़ है।

image
5 hrs - Translate

ਜਪਾਨ ਤੇ ਕੋਰੀਆ ਦੀਆਂ ਕੰਪਨੀਆਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਨਿਵੇਸ਼ ਲਈ ਦਿਖਾਈ ਰੁਚੀ : CM ਮਾਨ

image
5 hrs - Translate

सपना चौधरी सिर्फ अपने डांस ही नहीं बल्कि अपनी सादगी से भी सबको दीवाना बना देती है। इस अभिनेत्री ने हाल ही में सफेद साड़ी में अपनी कई दिल जीत लेने वाली तस्वीरों को शेयर किया है। खुले बालों के साथ इस मौके पर सपना सफेद साड़ी में बिल्कुल स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा जैसी लग रही है।

image
5 hrs - Translate

मैं सभी से पंजाब को बचाने की अपील करता हूं: सुखबीर बादल
#sukhbirbadal #shiromaniakalidal #punjab #statement

image
5 hrs - Translate

नीता और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने NMACC में हुए एक इवेंट में स्टाइलिश लुक दिखाया। जींस और टॉप के ऊपर एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट पहनकर वो छा गईं। लेकिन कपड़ों से ज्यादा ध्यान गया ईशा के हाथ में नजर आ रही चमचमाती हीरे वाली अंगूठी पर, जो उनके लुक को लग्जरी बना रही है।

image
5 hrs - Translate

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की तलवार (उदयपुर सिटी पैलेस)…

image