Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
इंदिरा नगर के तकरोही इलाके में पति ने साली के सामने पत्नी को मजाक में बंदरिया बोल दिया। मॉडलिंग की शौकीन पत्नी अपने लुक को लेकर बहुत संवेदनशील रहती थी। उसे पति की बात इतनी बुरी लगी कि वह वहां से उठकर अपने कमरे में चली गई। घरवालों को लगा कि गुस्सा कुछ समय बात शांत हो जाएगा। एक घंटे बाद भोजन पर बुलाने के लिए उसे आवाज दी जाने लगी लेकिन वह नहीं आई। पति ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो सामने पत्नी की डेडबॉडी पड़ी थी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक, 23 साल की तन्नू सिंह ने राहुल सिंह से लव मैरिज की थी। उसको मॉडलिंग का शौक था। बुधवार की शाम परिवार के सभी सदस्य सीतापुर में एक रिश्तेदार के घर से वापस लौटे थे। घर के खुशनुमा माहौल में सभी लोग एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल ने तन्नू को बंदरिया बोल दिया। ये बात तन्नू को चुभ गई। वह तुरंत अपने कमरे में गई और जानलेवा कदम उठा लिया।
#lucknow #news #couple | #zeenews