إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
69वीं जनपदीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर में आयोजित चार पारंपरिक खेलों कलारी पयट्टू, गतका, थांग-ता एवं सेपक टकरा का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर स्काउट बच्चों द्वारा स्वागत, छात्राओं की मां सरस्वती जी की वंदना एवं स्वागत गीत ने वातावरण को भव्य बना दिया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर कलारी पयट्टू खेल का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान एवं राजकीय हाई स्कूल, बढैनी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
69वीं जनपदीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर में आयोजित चार पारंपरिक खेलों कलारी पयट्टू, गतका, थांग-ता एवं सेपक टकरा का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर स्काउट बच्चों द्वारा स्वागत, छात्राओं की मां सरस्वती जी की वंदना एवं स्वागत गीत ने वातावरण को भव्य बना दिया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर कलारी पयट्टू खेल का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान एवं राजकीय हाई स्कूल, बढैनी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
69वीं जनपदीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर में आयोजित चार पारंपरिक खेलों कलारी पयट्टू, गतका, थांग-ता एवं सेपक टकरा का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर स्काउट बच्चों द्वारा स्वागत, छात्राओं की मां सरस्वती जी की वंदना एवं स्वागत गीत ने वातावरण को भव्य बना दिया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर कलारी पयट्टू खेल का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर ने प्रथम स्थान एवं राजकीय हाई स्कूल, बढैनी कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🇮🇳 23 ready for the challenge!
Head coach Naushad Moosa announces India’s squad for the AFC U23 Asian Cup Qualifiers in Doha.
📅 Bahrain – Sept 3
📅 Qatar – Sept 6
📅 Brunei – Sept 9
Only the best move on to Saudi Arabia 2026 – let’s go, #bluetigers 🐯💪
भारतीय #hockey टीम ने एशिया कप 2025 के अपने आखिरी पूल-ए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कज़ाकिस्तान को 15-0 से रौंद डाला। 🏑
अभिषेक, सुखजीत सिंह और जुगराज सिंह की जबरदस्त हैट्रिक ने भारत 🇮🇳 को पूल-ए में टॉप पर पहुंचाते हुए सुपर-4 में जगह दिलाई। 👏✨💪
#hockeyindia #asiacup2025 #teamindia #meninblue