image
10 horas - Traduzir

राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर ध्वजवाहक और सनातन संस्कृति के अडिग प्रहरी आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ मजबूत ढाल बनकर खड़े रहने वाले बालासाहेब ठाकरे जी ने आजीवन संस्कृति और स्वधर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया। वे हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए मूल्य-आधारित राजनीतिक जीवन की प्रेरणा हैं।

image
10 horas - Traduzir

मुस्लिम व्यक्ति फैज खान ने मंच पर पहुंचकर सभी को हनुमान चालीसा सुनाया।
बागेश्वर धाम की इस पदयात्रा के दौरान एक खास पल देखने को मिला, जब एक मुस्लिम व्यक्ति फैज खान ने मंच पर पहुंचकर सभी को हनुमान चालीसा सुनाया।

10 horas - Traduzir

गुजरात के डेडियापाड़ा में आज भगवान बिरसा मुंडा जी के परिवारजनों का अभिनंदन कर गौरवान्वित हूं।

image
10 horas - Traduzir

री राम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल जी ने धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। सुख-सुविधाओं और वैभव का त्याग कर वे जीवनभर स्वसंस्कृति और स्वधर्म के लिए कार्यरत रहे।
अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर उनके त्याग और तप को नमन करता हूँ।

image
11 horas - Traduzir

सऊदी अरब में मदीना के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। हादसे का शिकार हुए लोग भारत से उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे। सोमवार रात उमराह करने गए हाजियों से भरी बस मक्का से मदीना जा रही थी। इस दौरान बस की एक डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।
मीडियावन की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार सभी 42 लोग भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे। सिर्फ एक ही व्यक्ति ही हादसे में बच सका है, इससे पता चलता है कि दुर्घटना कितनी भीषण थी। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

image
11 horas - Traduzir

दुनिया का कितना भी महंगा ✍️👇💯✅🥀🥀

image
11 horas - Traduzir

#आज_नया_बहाना_मिल_ही_गया????

11 horas - Traduzir

A lonely banyan tree leaves 280+ liters of pure oxygen daily, which 20-25 people can breathe well. Do take care of them by planting such trees, this is nature's gift to humans.

image
11 horas - Traduzir

True ❤️

image