Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
स्वर्ग और नर्क धरती पर ही हैं; आपकी शांति
स्वर्ग है और आपका अशांत मन नर्क।"🙏💯👍
#quotes #god #motivation #thoughts #photography
▶️अयोध्या राम मंदिर में नए साल से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अनुसार, एक जनवरी, 2026 तक सभी वीआईपी पास पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। वहीं नए साल पर आरती स्लॉट भी फुल
हो गए हैं।
▶️मिश्रा ने बताया कि पिछले एक महीने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
▶️इतनी अधिक भीड़ के बावजूद, दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि सामान्य दर्शन मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग आधे घंटे में दर्शन मिल रहे हैं।
#ayodhya #rammandir #newyear2026
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें 'Hindustan ****'
"समय बलवान है, व्यक्ति नहीं।
रावण भी वही था, समय बदला तो हार गया।"💯🙏👍
#quotes #god #motivation #thoughts #photography
कई लोग किताबों में इतिहास पढ़ते हैं लेकिन एक परिवार ने ही इतिहास रच दिया है। देशभक्ति की मिसाल बनकर पीढ़ी दर पीढ़ी बहादुर बेटों ने गर्व से वर्दी पहनी है। यह परिवार 100 से ज्यादा वर्षों से सेना को जवान देते आ रहा है। समय बदलता गया लेकिन परिवार की तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति कम नहीं हुई। हाल ही में परिवार की 5वीं पीढ़ी से सरताज सिंह लेफ्टिनेंट बने और विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
#successstory #