Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। महिला अपने बेटे के गले लगकर रो रही है, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं, जिसे देखकर इंटरनेट भी भावुक हो गया है।
दरअसल सिंधुदुर्ग के रहने वाले गोपाल सावंत ने जब अपनी मां को बताया कि वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का हिस्सा बन गया है, तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सड़क किनारे जमीन पर सब्जी की दुकान लगाकर बैठी है। तभी गोपाल भागता हुआ मां के पास पहुंचता है और उनके पैरों में गिर पड़ता है। महिला गोपाल को उठाकर गले से लगा लेती है। गोपाल की बात सुनकर उसके आंसू छलक पड़ते हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर रो रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विलास कुडालकर नामक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ मराठी भाषा में कैप्शन लिखते हुए विलास ने बताया, "पिंगुली के शेतकर वाडी के गोपाल सावंत का CRPF में देश सेवा के लिए चयन हो गया है। कुदल नगर पंचायत में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली उनकी मां को ये खुशखबरी देते हिए एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है।"
गोपाल के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर शानदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "सचमुच आज उस मां की मेहनत का फल मिल गया। वो बहुत भाग्यशाली है कि उसे ऐसा बेटा मिला।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मेरी मां का कर्ज चुक गया है भाई, अब अपने माता-पिता का अच्छे से ख्याल रखना।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमें तुम पर गर्व है।"
#maharashtra