1 d - Translate

🚩 #ayodhya श्री राम मंदिर का धर्म ध्वज — अद्वितीय और दिव्य

500 वर्षों बाद लहरेगा आज राम मंदिर पर भगवा ध्वज🚩

22×11 फीट का विशाल #dharmdhvaj, विशेष फैब्रिक व रेशमी धागों से निर्मित।

केसरिया रंग धर्म, त्याग और साहस का प्रतीक।

ध्वज पर तीन दिव्य चिन्ह—
☀️ सूर्य : सूर्यवंश का प्रतीक
🕉️ ओम् : सृष्टि का मूल
🌳 कोविडार वृक्ष : इक्ष्वाकु वंश का राजचिह्न

161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर यह दिव्य ध्वज फहराया गया है, जो 360° घूमने वाले चौकस में स्थापित है।

जय श्री राम 🙏🚩

image
1 d - Translate

वो रोती-चिल्लाती रही। "मुझे जाने दो। बस एक बार धरम जी को देखने दो।" मगर पुलिस वालों ने उसे भीतर नहीं जाने दिया। आखिरकार उसने नोटों का एक गुच्छा निकाला और कहा कि मैं ये #dharmendra जी की चिता पर चढ़ाना चाहती हूं। मगर किसी ने उसकी एक ना सुनी। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उसके पास ही एक और महिला भी खड़ी थी। और वो महिला भी बेतहाशा रो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा रहा है कि धरम जी की कुछ फ़ैन्स उनके लिए रो रही हैं। उन्हें आखिरी दफ़ा देखना चाहती हैं। ज़ाहिर है, धरम जी का जाना कइयों के लिए बहुत दुख और सदमे जैसा है। ये महिला बेचारी अकेली नहीं होगी जो आज इतना दुखी होगी। जाने कितने ही फैंस होंगे धरम जी के जिनके लिए आज का दिन बहुत बुरा रहा है।

image
1 d - Translate

🔥 अयोध्या में बड़ा दिन!
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले एक भव्य रोडशो किया।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ जी और RSS प्रमुख मोहन भागवत जी भी मौजूद रहेंगे।
🙏 मंदिर के 191 फीट ऊँचे शिखर पर पीएम मोदी के हाथों भगवा ध्वज फहराया जाएगा।
यह खास ध्वज 10 फीट ऊँचा और 22 फीट लंबा है, जिसमें चमकता हुआ सूरज, ॐ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष बना हुआ है।
🚩 अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार!

image
1 d - Translate

श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण कार्यक्रम की ऐतिहासिक और शुभ बेला पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से ‘मंगल-स्वस्ति गान’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार अपने मंगलमय गायन से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों में भजन, स्तोत्र-पाठ, श्रीरामचरितमानस के चयनित प्रसंगों का गायन तथा विभिन्न कालखंडों में श्रेष्ठ संतों द्वारा रचित मंगलकारी पदावलियों का सामूहिक वाचन और गायन शामिल रहेगा।
इस मंगल-स्वस्ति गान के समन्वयक अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के जानकार श्री यतीन्द्र मिश्र हैं। इस आयोजन की संपूर्ण परिकल्पना इस भाव से की गई है कि देश के विविध भागों के प्रमुख संतों द्वारा समय-समय पर गाई गई प्रमुख पदावलियाँ और रामकथा-गायन परंपरा का श्रेष्ठ सार इस शुभ बेला में एक ही मंच से ललित रूप में प्रस्तुत हो सके। इस भव्य मंगल-स्वस्ति गान के माध्यम से रामकथा की अखिल भारतीय परंपरा का सौंदर्य और उसका आध्यात्मिक प्रभाव एक ही स्थल पर अविस्मरणीय अनुभूति प्रदान करेगा।

image
1 d - Translate

Jai Shree RAM🚩

image
1 d - Translate

धर्म, मानवता की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कोटि-कोटि नमन।
गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान भारतीय इतिहास में अमर रहेगा।

image
1 d - Translate

ग्राम पंचायत पंजगरई खुर्द (मोगा) में मतदान किया

image
1 d - Translate

✨“भारत की बेटियाँ—शौर्य, संकल्प और स्वाभिमान की मिसाल”
“कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
देश की इन बेटियों ने अदम्य साहस, कौशल और टीम स्पिरिट से भारत का गौरव एक बार फिर विश्व मंच पर बढ़ाया है।”
#womeninsports #kabaddiworldcup #teamindia #proudmoment #harishrawat #bharatkibetiyaan

image
1 d - Translate

✨“भारत की बेटियाँ—शौर्य, संकल्प और स्वाभिमान की मिसाल”
“कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
देश की इन बेटियों ने अदम्य साहस, कौशल और टीम स्पिरिट से भारत का गौरव एक बार फिर विश्व मंच पर बढ़ाया है।”
#womeninsports #kabaddiworldcup #teamindia #proudmoment #harishrawat #bharatkibetiyaan

image
1 d - Translate

✨“भारत की बेटियाँ—शौर्य, संकल्प और स्वाभिमान की मिसाल”
“कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
देश की इन बेटियों ने अदम्य साहस, कौशल और टीम स्पिरिट से भारत का गौरव एक बार फिर विश्व मंच पर बढ़ाया है।”
#womeninsports #kabaddiworldcup #teamindia #proudmoment #harishrawat #bharatkibetiyaan

imageimage