Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।
देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।
देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।

🙏बिहार पिछड़ा राज्य नहीं, बाकी राज्यों से बहुत आगे है। पटना मरीन ड्राइव किनारे का यह लंबा और भव्य पार्क शहर को हरियाली, ठंडक, सुकून, परिवार के संग समय और शुद्ध ऑक्सीजन देता है। गर्व है भारत, गर्व है बिहार।
#fblifestyle
दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है 🌟💫🔥👍
कांग्रेस नेता संदीप चमोली ने दर्शन भारती पर तंज कसते हुए कहा कि दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है क्योंकि डीजीपी से भी बड़ा ताकतवर व्यक्ति वो हैं।
कप्तान, एसएसपी, एसपी सिटी, एसओजी, एसटीएफ सब फेल हो गईं, और दर्शन भारती उर्मिला सनावर को ढूंढकर ले आए। तब दुःख होता है कि उर्मिला सनावर गांधी पार्क के बाहर पत्रकार साथियों को भाषण दे रही हैं, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पा रही है।
अभी अगर मैं कोई गलत बात कह दूँ तो पुलिस मुझे घर से उठा लेगी, इसलिए दर्शन भारती जी की स्तुति करता हूँ कि भैया, उन्हें तत्काल प्रभाव से डीजीपी बना दिया जाए—वो राज्य की कानून-व्यवस्था को अच्छे से चलाएँगे।
🌟 उत्तराखंड की बेटी, रानीखेत की किरन भगत 🌟
मूल रूप से भिकियासैंण ब्लॉक के अमोली (विनायक) की रहने वाली किरन भगत आज साबित कर रही हैं कि अगर हौसले बुलंद हों, तो सीमित संसाधन कभी रास्ता नहीं रोक सकते। 💪
दिन में कपड़ों की दुकान में काम करने वाली किरन के हाथों में बसती है पहाड़ की अनमोल विरासत — ऐपण लोक कला। 🎨
परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी अपनी कला को नहीं छोड़ा। नौकरी, घरेलू जिम्मेदारियां और चुनौतियों के बीच भी उन्होंने अपने हुनर को लगातार निखारा।