image
20 часы - перевести

यह घटना इलाहाबाद( प्रयागराज ) नुसरत बनो एक हिन्दू लड़के मनोज मिश्र से प्यार करती थी ।घर में चचेरा भाई नुसरत बनो को तंग किया करता था ।जब अकेला देखता मौका पाकर पीछे से बाहों में पकड़ लेता था , नुसरत बानो अपने अबू जान से कहती तो अबू जान कहते कोई बात नहीं सभ जायज है ।तुम्हारी निकाह उसी से करा देंगे ।तब नुसरत बानो ने घर छोड़कर अपने आशिक मुकेश मिश्रा के साथ भाग गई और शिव मंदिर में जाकर अग्नि के सात फेरा लेकर शादी की ।क्या नुसरत बनो ने सही की ? 🤔💭👀💕 #photo #vairalphoto #trendingphoto #photographychaillenge #photochaillenge

image
20 часы - перевести

भारतीय सेना ने अग्निवीरों के स्थायीकरण की प्रक्रिया को लेकर यह तय किया है कि जो अग्निवीर स्थायी सैनिक बनना चाहते हैं, वे तब तक शादी नहीं कर सकते, जब तक उन्हें सेना में परमानेंट नियुक्ति नहीं मिल जाती. अगर कोई अग्निवीर इस प्रक्रिया के दौरान या स्थायी सैनिक बनने से पहले विवाह कर लेता है, तो वह स्थायी सेवा के लिए अयोग्य माना जाएगा. ऐसे अग्निवीर न तो स्थायी सैनिक बनने के लिए आवेदन कर पाएंगे और न ही चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे.
#indianarmy #agniveer #marriage #abpnews

image

image

image

image
20 часы - перевести

घर से 942KM दूर लगा मिनी 'महाकुंभ', पैदल ही निकल गया राम का दीवाना, बोला- मैं तो माघ मेला...माघ मेला को लेकर लोगों की अनोखी आस्था नजर आ रही है. इसी तरह राजस्थान के नागौर के रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स ने पैदल ही मिनी महाकुंभ आने का फैसला किया और 942 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.उत्तर प्रदेश की पावन धरा प्रयागराज में लगे मिनी महाकुंभ (Magh Mela 2026) को लेकर भक्त की आस्था की अनोखी मिसाल सामने आई. राजस्थान (Rajasthan News) के इस भक्त के घर से 942 किलोमीटर दूर माघ मेला लगा. राम के दीवाने भक्त ने पदैल ही इतना लंबा सफर तय करने का फैसला किया और झोला उठाकर निकल पड़ा. श्रद्धालु रामदीन ने बताया कि वह माघ मेले में आकर और स्नान करके खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. इसलिए उन्हें इतनी दूर चलने का कोई गम नहीं है.

image

image

image

image