Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
देहरादून में इलाहाबाद बैंक के एक ATM पर तैनात बृजेंद्र सिंह कभी भारतीय सेना का हिस्सा थे। आज वे सुरक्षा गार्ड हैं, लेकिन उनका असली फर्ज़ सूरज ढलने के बाद शुरू होता है। ATM की रोशनी में वे आसपास की झुग्गियों के करीब 25 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं, ऐसे बच्चे जो मज़दूरी और भीख के लिए मजबूर हैं।
पिछले 16 सालों से बृजेंद्र सिंह बिना किसी प्रचार या इनाम के बच्चों को न सिर्फ अक्षरज्ञान, बल्कि अनुशासन, संस्कार और उम्मीद सिखा रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षा ही सबसे मजबूत हथियार है।
#realhero #armyman #educationforall #inspiringindia #unsunghero #servethenation
इन दोनों पति पत्नी ने मिलकर जो किया है उसे सुन आपका रूह कांप जाएगा
ये पति पत्नी गाजियाबाद के एक मकान में किराए पर रहते थे, 6 महीने से मकान का किराया नहीं दिया था. हर बार किराया देने के नाम पर टाल मटोल करते थे. लेकिन एक दिन महिला मकान मालिक किराए के लिए भड़क गई. फिर इस दंपति ने मकान मालकिन की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े किए. बाद में उसे एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया. महिला मकान मालिक काफी देर तक जब अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाश शुरू की. फ्लैट के सीसीटीवी चेक किए गए. जिसमें महिला किराएदार के कमरे में जाते हुए दिखी. लेकिन बाहर नहीं आई.
सऊदी अरब ने 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया है। इन सभी पर सउदी अरब में भीख मांग कर जीवन यापन करने का आरोप है। यह जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति को दी है। FIA के अनुसार, ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से उमराह और टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर मक्का-मदीना जैसे पवित्र स्थलों के आसपास भीख मांगते थे।
Poland में बड़ा हादसा टला जब रेलवे ट्रैक पर ही निकल गया कार का पहिया, देखिये फिर क्या हुआ
#trainaccident #cctvfootage #viralvideo #policehero #caraccident See less