Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
🙏👏
म्यांमार के संत विराथू ने अपने धर्म कि रक्षा के लिए लाखों रोहिंग्याओं को देश से खदेड़ दिया।
भारत के हिन्दुओं के शंकराचार्य राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में कमियां ढूंढ रहे हैं।
जो काम भारत फ्रांस अमेरिका जर्मनी नहीं कर पाए वो एक संत विराथू ने कर दिया।
आज बर्मा में करोड़ों रुपए के बने मस्जिद वीरान पड़े हैं क्योंकि आज देश में शांतिप्रिय देखने को भी नहीं मिलेंगे ।
विराथु वो भगवा संत जिसके नाम से शांतिप्रिय कांपते हैं ।
शांतिप्रियों का लकी नंबर 786 होता है वैसे ही विराथु ने 969 नंबर निकाला और पूरे देश से आवाह्न किया कि जो भी राष्ट्र भक्त बौद्ध हैं इस नंबर का स्टीकर लगाएं ।
इसके बाद टैक्सी चालकों दुकानों वालों ने लगाना शुरू किया विराथू का संदेश था हम अपनी सारी खरीददारी और व्यापार अपनों से ही करेंगे हम उसी टैक्सी में बैठेंगे जंहा स्टीकर लगा होगा उसी होटल में खाना खाएंगे जंहा स्टीकर लगा होगा ।
उन्होंने कहा कि हो सकता है वो कोई माल कम कीमत पर बेचकर आकर्षित करें लेकिन आप दो पैसे ज्यादा दे देना लेकिन व्यापार अपनों से ही करना सोचना दो पैसे देश के लिए खर्च कर दिया।
हालात यह हो गए कि शांतिप्रियों के व्यापार ठप हो गए पूरे देश में इनके होश ठिकाने आ गए यह स्टीकर देशभक्ति का प्रमाण बन गया आज बर्मा से शांतिप्रिय भाग चुके हैं।
विराथु ने कहा चाहे आप कितने भी दयावान और शांतिप्रिय हों लेकिन आप एक पागल कुत्ते के साथ नहीं सो सकते अन्यथा आपकी शांति वंहा कोई काम नहीं आएगी आप बर्बरता से खत्म कर दिए जाओगे।
उन्होंने कहा शांति स्थापित करने के लिए हथियार उठाना होगा शांति के लिए युद्ध जरूरी है विराथू ने यह ज्ञान गीता से लिया फिर आतंक की बीमारी झेल रहे म्यांमार के लोग एकजुट हो गए विराथू के लिए जान देने जान लेने को तैयार हो गए पूरे म्यांमार से शांतिप्रियो को भगा दिया गया।
अफसोस हमारे पास कोई अपना विराथू नहीं है।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
मध्य प्रदेश की रिद्धि अग्रवाल और कानपुर की चारुप्रज्ञा कुशवाहा ने CLAT 2026 में शानदार प्रदर्शन कर मिसाल पेश की है। बालाघाट के एक बर्तन व्यवसायी की बेटी रिद्धि ने CLAT UG में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर स्टेट टॉप किया है।
वहीं, कानपुर के मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी चारुप्रज्ञा ने बिना किसी कोचिंग के CLAT PG में 134वीं रैंक प्राप्त की है। चारुप्रज्ञा ने केवल सेल्फ स्टडी और मॉक टेस्ट के जरिए यह मुकाम हासिल किया, जबकि रिद्धि ने 12वीं की पढ़ाई के साथ तैयारी की थी।