15 hrs - Translate

मैं रहूँ या ना रहूँ… भारत ये रहना चाहिए 🇮🇳
कुछ पंक्तियाँ सिर्फ़ शब्द नहीं होतीं, वो हमारी पहचान होती हैं।
“मैं रहूँ या ना रहूँ, भारत ये रहना चाहिए”
ये वाक्य किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं,
पूरी पीढ़ी की जिम्मेदारी की याद दिलाता है।
इस चित्र में सिर्फ चेहरे नहीं हैं—
यहाँ त्याग, बलिदान, वीरता, ज्ञान और संघर्ष खड़े हैं।
किसी ने तलवार उठाई,
किसी ने कलम,

image
15 hrs - Translate

पंजाब केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध, महान क्रांतिकारी एवं निर्भीक राष्ट्रवादी नेता लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!
स्वतंत्रता संग्राम में उनका अदम्य साहस, स्वदेशी आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्रजागरण का आह्वान आज भी देशवासियों को आत्मसम्मान और कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

image
15 hrs - Translate

|| जहां हनुमानजी ने कालनेमी का उद्धार किया था || #बिजेथुआ_महावीरन मंदिर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर है, जो रामायण से जुड़ा है; यहाँ हनुमान जी ने लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था, और इसी स्थान पर उनके एक पैर के पाताल लोक तक जाने और मकरी कुंड में स्नान करने की मान्यता है,
पौराणिक महत्व:
यह वही स्थान है जहाँ हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था, जो रामायण काल की एक महत्वपूर्ण घटना है.
स्वयंभू प्रतिमा:
यहाँ हनुमान जी की एक स्वयंभू (स्वयं प्रकट) प्रतिमा है, जिसके एक पैर के पाताल लोक तक जाने की मान्यता है और जिसकी गहराई का पता नहीं चल सका है.
मकरी कुंड:
मंदिर के पास 'मकरी कुंड' नामक एक पवित्र सरोवर है, जिसमें मकरी ने आकर हनुमान जी को कालनेमी के विषय में बताया था। श्रद्धालु यहाँ स्नान करके पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.
.

image
15 hrs - Translate

|| जहां हनुमानजी ने कालनेमी का उद्धार किया था || #बिजेथुआ_महावीरन मंदिर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर है, जो रामायण से जुड़ा है; यहाँ हनुमान जी ने लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था, और इसी स्थान पर उनके एक पैर के पाताल लोक तक जाने और मकरी कुंड में स्नान करने की मान्यता है,
पौराणिक महत्व:
यह वही स्थान है जहाँ हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था, जो रामायण काल की एक महत्वपूर्ण घटना है.
स्वयंभू प्रतिमा:
यहाँ हनुमान जी की एक स्वयंभू (स्वयं प्रकट) प्रतिमा है, जिसके एक पैर के पाताल लोक तक जाने की मान्यता है और जिसकी गहराई का पता नहीं चल सका है.
मकरी कुंड:
मंदिर के पास 'मकरी कुंड' नामक एक पवित्र सरोवर है, जिसमें मकरी ने आकर हनुमान जी को कालनेमी के विषय में बताया था। श्रद्धालु यहाँ स्नान करके पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.
.

image
15 hrs - Translate

|| जहां हनुमानजी ने कालनेमी का उद्धार किया था || #बिजेथुआ_महावीरन मंदिर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर है, जो रामायण से जुड़ा है; यहाँ हनुमान जी ने लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था, और इसी स्थान पर उनके एक पैर के पाताल लोक तक जाने और मकरी कुंड में स्नान करने की मान्यता है,
पौराणिक महत्व:
यह वही स्थान है जहाँ हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था, जो रामायण काल की एक महत्वपूर्ण घटना है.
स्वयंभू प्रतिमा:
यहाँ हनुमान जी की एक स्वयंभू (स्वयं प्रकट) प्रतिमा है, जिसके एक पैर के पाताल लोक तक जाने की मान्यता है और जिसकी गहराई का पता नहीं चल सका है.
मकरी कुंड:
मंदिर के पास 'मकरी कुंड' नामक एक पवित्र सरोवर है, जिसमें मकरी ने आकर हनुमान जी को कालनेमी के विषय में बताया था। श्रद्धालु यहाँ स्नान करके पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.
.

imageimage
15 hrs - Translate

प्रिय भगवद्प्रेमियों! प्रभुराम व हनुमानजी को समर्पित दिन "मंगलवार" का समापन न्यूनतम 9 मिनट के संध्यावंदन से कीजिए, और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन खुद महसूस कीजिए।

जय हनुमान🙏 जयसियाराम🙏

image
15 hrs - Translate

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों और निर्भीक नेतृत्व से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी।
ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध उनका जनजागरण और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।
'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
#लाला_लाजपत_राय
#punjabkesari

image

image

image
15 hrs - Translate

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वदेशी के प्रबल पक्षधर, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

उनका अदम्य साहस, अखंड समर्पण, अटूट देशभक्ति और त्यागमयी जीवन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमूल्य धरोहर है, जो हमें सदैव राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हैं।

image