Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
आपने इस तरह की घटनाएँ अक्सर पाकिस्तान में सुनी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें मौलाना असलम ने एक 17 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया और उसे जबरन इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया। असलम ने लड़की को मस्जिद में ले गया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा । समय पर परिवार वाले पहुंच गए और पुलिस को खबर दिए।पुलिस ने असलम को गिरफ्तार कर जेल से दिया ।असलम को कौन सी सजा होनी चाहिए़ 🤔🚔💔 #photo #vairalphoto #trendingphoto #photographychaillenge
अपनी सगी चाची को ही बना लिया बीवी । रिश्तों को कर दिया तार - तार । बिहार के जमुई का रहने वाला राकेश गौतम अपने चाचा के काम पर जाते ही अपनी जवान चाची से बातो - बातों में नजदीकियां बढ़ा डाली और पैसो का लालच दे कर अपनी चाची रेखा से सम्बन्ध बना लिया और रोज मियाँ बीवी वाला खेला करने लगा ।
रेखा भी अपने पति दिनेश गौतम से कुछ खास खुश नहीं थी । जिस वजह से रेखा लालच और बहकावे में आकर पति के पीठ पीछे अपने जवान भतीजे संग रं•गरा•लिया मना रही थी । लेकिन असली पोल तो 6 महीने बाद खुली जब पति दिनेश ने पत्नी रेखा को भतीजे राकेश संग घर में सम्बन्ध बनाते हुए मौके पर पकड़ लिया ।
जिसके बाद उसके पति दिनेस का शक यकीन में बदल गया और फिर उसने अपनी पत्नी रेखा को मारने पीटने के बजाय पूरे गाँव वालों को इकट्ठा कर सबके सामने अपनी पत्नी रेखा की शादी अपने भतीजे से करवा दी और मुसीबत से छुट्टी ले ली ।।