image
1 ré - Traduire

ये खबर हरियाणा के पानीपत से सामने आई है. यहां एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार और रस्म-क्रिया बिल्कुल घर के सदस्य की तरह की. खटीक बस्ती के रहने वाले एडवोकेट बलबीर पंवार ने न केवल अपने कुत्ते को बेटे की तरह पाला, बल्कि उसे अपना 'पंवार' सरनेम भी दिया. बलबीर पंवार के घर में पिछले 13 वर्षों से रह रहे इस डॉगी का नाम 'रॉकी पंवार' था. रॉकी पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था. काफी इलाज करवाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. परिवार ने रॉकी का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया. परिवार के सदस्य रॉकी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुँचे और वहां पवित्र गंगा में विसर्जन कर पूजा-अर्चना की. रॉकी की 'तेरहवीं' के अवसर पर घर में हवन करवाया गया और एक विशाल भंडारे (भोज) का आयोजन किया गया.।

image

image

image

image

image
1 ré - Traduire

डॉ रोहिणी घावरी ने एक बार फिर नगीना के सांसद चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोली है,

ये और इसका पूरा खानदान बर्बाद हो जाए तब मुझे सुकून मिलेगा।

ये इंदौर की एक सफाई कर्मी की बेटी है, ये हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थी जहां पर दोनों लोगों की दोस्ती हुई थी।
4 महीने पहले ही उन्होंने रावण पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाई थी और इनके पत्नी बच्चे की फोटो भी डाली थी,

की मेरे जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला खुशियां मना रहा है तू आज ही तेरे नाम से जहर खाऊंगी।
जिस पर पूरा तहलका मच गया था।
चन्द्रशेखर रावण ने रोहिणी से अपनी शादी की बात छिपाकर ही इनके साथ...

image

image

image

image