Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
डीके शिवकुमार बोले—
“बीजेपी में हिम्मत है तो नोटों पर से गांधी की तस्वीर बदलकर दिखाए।”
इस पर पवन कल्याण ने तंज कसते हुए कहा—
“UPI तो उसी मिशन पर पहले से चल रहा है। टेंशन मत लो शिवकुमार।”
उन्होंने आगे इशारा किया कि बदलाव सिर्फ तस्वीर बदलने से नहीं आता, असली बदलाव सिस्टम बदलने से आता है। आज डिजिटल भुगतान, UPI और कैशलेस ट्रांजैक्शन ने देश में लेन-देन का तरीका ही बदल दिया है। बहस नोटों की तस्वीर पर हो या प्रतीकों पर, जमीनी बदलाव तब दिखता है जब व्यवस्था तेज, पारदर्शी और लोगों के लिए आसान बनती है।
#dkshivakumar #pawankalyan #upirevolution #digitalindia
हमारी एकता के आगे आज सरकार को झुकना पड़ा, न्याय की जीत हुई है।
12 एवं 13 जुलाई 2025 को हरदा में करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज के साथियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हमने न्यायिक जाँच एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग उठाई थी।
सरकार ने हमारी माँग को स्वीकार करते हुए पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, उन्हें PHQ भेजा जा रहा है तथा न्यायिक जाँच के लिए समिति गठित की गई है, जो जाँच उपरांत दोषी अधिकारियों को निलंबित करेगी।
श्री राम कथा
दिनाक - 23 से 31 दिसम्बर 2025
दोपहर - 3.30 से सायं 7 बजे तक
कथा स्थल - श्री द्वारका गुगली ब्राह्मण नाती 505 समस्त द्वारका ब्रह्मपुरी न.-1 रामधुन के पास, देवी भवन रोड द्वारिकापुरी, गुजरात
#shriramkatha #ramkatha #pujyarajanjee