12 heures - Traduire

बांग्लादेश इन दिनों भारी ऊर्जा संकट के मुहाने पर खड़ा है. वहां की मौजूदा सियासी हलचल और भारत के खिलाफ हो रही बयानबाजी के बीच एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि बांग्लादेश की ‘रोशनी’ की डोर काफी हद तक भारत के हाथों में है. अगर कूटनीतिक रिश्तों में थोड़ी भी खटास बढ़ी और इसका असर व्यापार पर पड़ा, तो पड़ोसी मुल्क का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब सकता है. हालात यह हैं कि वहां की बिजली आपूर्ति के लिए भारत अब सिर्फ एक पड़ोसी नहीं, बल्कि एक ‘लाइफलाइन’ बन चुका है.
Story Link In Comment Box👇
#bangladesh #india #world #electricitycrisis #tv9card

image
12 heures - Traduire

वर्ष का अंतिम सप्ताह: क्रिसमस की खुशी या गुरु गोविंद सिहं के बलिदान पर शोक?
ये जो सप्ताह अभी चल रहा है (21 दिसम्बर से लेकर 27 दिसम्बर तक) इन्ही 7 दिनों में गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था। 21 दिसम्बर को गुरू गोविंद सिंह द्वारा परिवार सहित आनंदपुर साहिब किला छोङने से लेकर 27 दिसम्बर तक के इतिहास को हम भूला बैठे हैं?
एक ज़माना था जब यहाँ पंजाब में इस हफ्ते सब लोग ज़मीन पर सोते थे क्योंकि माता गूजर कौर ने वो रात दोनों छोटे साहिबजादों (जोरावर सिंह व फतेह सिंह) के साथ, नवाब वजीर खां की गिरफ्त में – सरहिन्द के किले में – ठंडी बुर्ज में गुजारी थी। यह सप्ताह सिख इतिहास में शोक का सप्ताह होता है।
पर आज देखते हैं कि पंजाब समेत पूरा हिन्दुस्तान क्रिसमस के जश्न में डूबा हुआ है एक दूसरे को बधाई दी जा रही हैं
गुरु गोबिंद सिंह जी की कुर्बानियों को इस अहसान फरामोश मुल्क ने सिर्फ 300 साल में भुला दिया??
जो कौमें अपना इतिहास – अपनी कुर्बानियाँ – भूल जाती हैं वो खुद इतिहास बन जाती है।
आज हर भारतीय को विशेषतः युवाओं व बच्चों को इस जानकारी से अवगत कराना जरुरी है। हर भारतीय को क्रिसमस नही, हिन्दुस्थान के हिन्दू शहजादों को याद करना चाहिये।
यह निर्णय आप ही को करना है कि 25 दिसंबर (क्रिसमस) को महात्त्वता मिलनी चाहिए या फिर क़ुरबानी की इस अनोखी.. शायद दुनिया की इकलौती मिसाल को
21 दिसंबर:
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने परिवार सहित श्री आनंद पुर साहिब का किला छोड़ा।
22 दिसंबर:
गुरु साहिब अपने दोनों बड़े पुत्रों सहित चमकौर के मैदान में पहुंचे और गुरु साहिब की माता और छोटे दोनों साहिबजादों को गंगू नामक ब्राह्मण जो कभी गुरु घर का रसोइया था उन्हें अपने साथ अपने घर ले आया।
चमकौर की जंग शुरू और दुश्मनों से जूझते हुए गुरु साहिब के बड़े साहिबजादे श्री अजीत सिंह उम्र महज 17 वर्ष और छोटे साहिबजादे श्री जुझार सिंह उम्र महज 14 वर्ष अपने 11 अन्य साथियों सहित मजहब और मुल्क की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए।

image
12 heures - Traduire

थाने में बेटे से माफी मांगते पिता की इस वायरल तस्वीर की असल कहानी चौंकाऊ है... बच्चे पर सब लोग हो रहे नाराज (पूरी खबर कमेंट में पढे़ं

image
13 heures - Traduire

बेटी ने भागकर की लव मैरिज, परिवार ने जीते-जी किया अंतिम संस्कार... See more

image
13 heures - Traduire

ट्रैफिक जाम के बीच एक महिला अनानास चुराती हुई कैमरे में कैद हुई.
सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो में देखा जा सकता है.
#pineapple #theft #viralvideo #traffic
#indiaviral #funnyvideo #caughtoncamera #indianroads #viralclips
Pineapple theft caught on camera Viral India video Traffic jam funny incident Street theft video Indian viral clips

13 heures - Traduire

कनाडा के टोरंटो में भारतीय नागरिक हिमांशी खुरानी की निर्मम हत्या कर दी गई। भारतीय दूतावास ने भी इस सनसनीखेज घटना पर दुख जताया है। टोरंटो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जार किया है।
भारतीय दूतावास ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम भारतीय युवा नागरिक हिमांशी खुराना की मृत्यु से स्तब्ध और दुखी हैं। शोक की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।" भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया है।
पुलिस ने जारी किया वारंट
बता दें कि भारत की रहने वाली 30 वर्षीय हिमांशी खुराना का टोरंटो में मर्डर कर दिया गया। पुलिस को शक है कि आरोपी हिमांशी का पार्टनर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया है। वहीं, 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी का इस केस से कनेक्शन सामने आया है। शुरुआती जांच में यह मामला पार्टनर के द्वारा हिंसा का मामला लग रहा है।
हिमांशी की लाश मिलने से फैली सनसनी
टोरंटो पुलिस को शुक्रवार देर रात हिमांशी की गुमशुदगी की खबर मिली थी। पुलिस ने फौरन इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 19 दिसंबर की रात से हिमांशी की तलाश की जाने लगी थी। 20 दिसंबर की सुबह लगभग 6:30 बजे हिमांशी का शव एक घर के अंदर मिला।
गफूरी की तलाश में जुटी पुलिस
कनाडा पुलिस के अनुसार, पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। गफूरी के खिलाफ पुलिस ने फर्स्ट डिग्री वारंट जारी किया है। अगर उसका गुनाह साबित होता है, तो उसे गैर-जमानती आजीवन कारावास की सजा मिलने की संभावना है।
#canada #crime #murder

image

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़बंदी का काम लगभग पूरा हो चुका है**, और यह आधिकारिक सरकारी आंकड़ों पर आधारित जानकारी है जो संसद में साझा की गई है:
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की **कुल लंबाई लगभग 2,289.66 किलोमीटर** है।
इनमें से **2,135.136 किलोमीटर (लगभग 93.25%) पर बाड़बंदी पूरी हो चुकी है**।
**शेष करीब 154.524 किलोमीटर (लगभग 6.75%) पर बाड़बंदी का काम अभी भी चल रहा है**, खासकर कठिन भू-भाग में।
#indiapakistanborder
#borderfencing
#nationalsecurity
#bordersecurity
#bsf
#secureborders
#internalsecurity
#parliamentdata
#deshsuraksha
#indiafirst

image
13 heures - Traduire

पापा क्या मैं सच में नहीं दिख रही 😅😂#funnyvideos #fatherdaughter #parenting #kids #familytime

image

image