Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
🔥 5 साल की हीरो—क्लो वुड्स! 🔥
आज एक ऐसी कहानी पढ़ी जिसने दिल छू लिया…
घर में अचानक आ*ग लग गई। धुआँ भरने लगा। स्मोक अलार्म बजा।
लेकिन सिर्फ 5 साल की क्लो वुड्स ने वो किया जो कई बड़े भी नहीं कर पाते।
क्लो ने बिना घबराए पहले अपनी अंधी दादी को उठाया…
उनका हाथ पकड़ा…
उन्हें सही-सही रास्ता दिखाते हुए घर से बाहर निकाला।
फिर घर में फँसे कुत्ते को भी सुरक्षित बाहर लाया।
इतना ही नहीं — वो पास के घर दौड़ी और चिल्लाई:
“911 बुलाइए! मेरे घर में आ*ग है!”
फायरफाइटर्स के आने तक सब सुरक्षित थे —
सिर्फ और सिर्फ इस छोटी सी हीरो की वजह से। ❤️
बाद में पता चला कि आग किचन के स्टोव में खराबी के कारण लगी थी।
क्लो को बचपन में स्कूल में सिखाई गई “fire safety” की बातें याद थीं—
और आज उसी से उसने अपनी दादी और अपने पालतू की जान बचाई!
🙏 सलाम है ऐसी बहादुरी को।
इतनी छोटी उम्र और इतना बड़ा दिल…
क्लो वाकई एक छोटी सी सुपरहीरो है! 🦸♀️💛
#inspirational
“क्रोध को प्रेम से, बुराई को अच्छाई से, कंजूसी को दान से, झूठ को सच से जीतो, यही बुद्ध कि शिक्षा है।
#photography #photooftheday #inspiration #buddhateachings #buddha
'मां, मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...'
यूपी के मुरादाबाद जिले में SIR वर्क प्रेशर में जान देने वाले BLO सर्वेश सिंह का अपने आखिरी वीडियो में यह कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. 30 नवंबर को BLO सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर अपनी जान दी थी. शिक्षक सर्वेश सिंह ने 3 पेज के सुसाइड नोट में भी SIR वर्क प्रेशर का जिक्र किया था. अब उनका यह भावुक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
#moradabad | #uttarpradesh
बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के दारोगा राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दारोगा साहब एक शराब तस्करी के आरोपी को कोर्ट में पेश करने आए थे। उसी दौरान प्रॉहिबिशन टीम को गुप्त सूचना मिली कि दारोगा के सरकारी आवास में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई है। इसके बाद छापेमारी हुई। उनके कमरे से 80 लीटर से ज्यादा देशी-विदेशी शराब बरामद हुई।
#breakingnews #breaking #breakingnewstoday #devendrakasyap #bihar #बिहार #biharpolitics