Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
पश्चिम बंगाल के नवद्वीप शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों ने एक नवजात बच्ची की जान बचाई. दरअसल देर रात, जब एक बच्ची शौचालय के पास सड़क पर लावारिस पड़ा था, तो कुत्तों के एक झुंड ने उसे घेर लिया. वे बच्ची के आसपास खड़े रहे, जैसे उसकी रखवाली कर रहे हों. सुबह जब एक महिला वहां पहुंची, तो कुत्तों ने उसे रास्ता दिया और महिला ने बच्ची को बचाया. महिला ने बच्ची उठाया तो उनका दिल कांप उठा. उसने कहा कि जिन कुत्तों को हम अक्सर पत्थर मारकर भगाते हैं, उन्होंने वो किया जो शायद कई इंसान भी नहीं करते. उन्होंने इस बच्चे को जीवित रखा. यह घटना नवद्वीप के स्वराजपुर रेल कॉलोनी में हुई.
* Viraat Ramayan Mandir बिहार के पूर्वी चंपारण (कैथवलिया / चकिया-क्षेत्र) में बन रहा है। ([Wikipedia][1])
* इस मंदिर की योजना में मुख्य शिखर की ऊँचाई 270 फीट रखी गई है। ([The Times of India][2])
* मंदिर परिसर बहुत विशाल होगा — लंबाई, चौड़ाई, गर्भगृह (sanctums) व अन्य मंदिर/उप-मंदिरों के साथ। ([Jagran][3])
* मंदिर निर्माण कार्य असल में शुरू हो चुका है। ([Jagran][4])
* इसके लिए एक विशाल (ग्रेनाइट) Shivalinga तैयार किया गया है — जिसकी ऊँचाई और वजन मीडिया रिपोर्ट्स में उल्लेखित है। ([Times Now Navbharat][5])
## किन बातों में सावधानी रखें
* मंदिर अभी **पूरा नहीं हुआ** है। यानी “विश्व के बड़े मंदिरों में से एक” के रूप में स्थिर रूप से स्थापित — अभी कहना जल्दबाजी होगी।
* “दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर” या “सर्वाधिक ऊँचा मंदिर” — ऐसे दावे हैं, लेकिन उनका तुलना-आधार (दूसरे मंदिरों से) स्पष्ट नहीं है। इसलिए “दुनिया का सबसे बड़ा” कहना एक दावे (claim) है — वास्तविक, मान्य तुलना नहीं। #jayshreeram
तमिलनाड़ु के महाबलीपुरम में एक ही ग्रेनाइट पत्थर से बने दुनिया के सबसे ऊँचे शिवलिंग ने अब बिहार की ओर अपनी ऐतिहासिक यात्रा शुरू कर दी है। 33 फीट ऊँचा और 210 टन वज़नी यह विशाल शिवलिंग 21 नवंबर को 2,100 किमी के सफर पर निकला। इसे ले जाने के लिए खास 96-व्हील हाइड्रोलिक ट्रेलर का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान इसका संतुलन और सुरक्षा पूर्ण रूप से बनी रहे।
यह शिवलिंग पूर्वी चंपारण स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा, जो दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में शामिल होने की तैयारी में है। यह पूरा परिसर रामायण की विरासत और भारतीय शिल्पकला को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।
यात्रा को 20 से 25 दिन लगने का अनुमान है। मार्ग को सुरक्षित बनाने, ट्रैफिक कंट्रोल, क्रेन और सुरक्षा टीमों की तैनाती जैसी तैयारियाँ पहले ही की जा चुकी हैं। शिवलिंग की स्थापना 2026 की शुरुआत में प्रस्तावित है, जो मंदिर निर्माण की दिशा में एक प्रमुख ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। यह भारत की सांस्कृतिक, आस्था और कलात्मक शक्ति का एक अनोखा प्रमाण है।
#viraatramayantemple #worldtallestshivling #indianculture #shivling .....
दुनिया उसे देखकर हँस देती थी… कहती थी — “ये बाघ तो सबसे बदसूरत है।”bलेकिन किसी ने ये नहीं जाना कि उसके चेहरे की वो तकलीफ़ उसकी अपनी नहीं थी…
बल्कि इंसानों की लालच की बनाई हुई थी।
किसी जंगल की गलती नहीं थी,किसी बीमारी की वजह नहीं थी। असल कारण था — आपस में रिश्तेदार बाघों को ही बार-बार मिलाकर बच्चे पैदा कराना,
ताकि एक “दुर्लभ” और “दिखने में अलग” बाघ से लोग पैसे कमाएँ।
सीमा हैदर ने खुद पुष्टि की है कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और फरवरी में अपने छठे बच्चे को जन्म देंगी. सचिन मीणा के साथ यह उनका दूसरा बच्चा होगा. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं और ट्रोलिंग का भी जवाब दिया है.
Full Story Link In Comment Box👇
#seemahaider #pakistan #sachinmeena #uttarpradesh #tv9card
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया अपना लेवल खुद ही बना लेगा. इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है. इसपर लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा है कि "एयरपोर्ट की अफ़रातफ़री ख़ुद ठीक हो जाएगी, प्रदूषण ख़ुद कम हो जाएगा, फिर आपलोग सत्ता में किसलिए हैं? नेहरू जी को कोसने के लिए?"