12 hrs - Translate

Happy lohri #lohri #happylohri #lohricelebration

12 hrs - Translate

मर्सिडीज जी-क्लास गाड़ी, जिसकी शुरुआती कीमत (इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक) 2.30 करोड़ रुपये है। उसके पीछे ‘RAJA BETA G’ की नंबर प्लेट लगवाकर सड़क पर घूम रहे बंदे को एक रेडिट यूजर ने कैमरे में कैप्चर किया है। इस फोटो के वायरल होने पर अब यूजर्स मामले में एक्शन की बात कर रहे हैं।

image
12 hrs - Translate

देखते ही साँसें थम जाएँ —
ऐसी जगह फतह करना हर किसी के बस की बात नहीं।
मौत, तूफ़ान और बर्फ़ को मात देते हुए
भारतीय पर्वतारोही नरेंद्र कुमार और उनकी टीम
ने मैक्सिको की सबसे ऊँची चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया।
इतनी ऊँचाई,
जहाँ नाम सुनते ही रूह काँप जाए —
वहाँ तिरंगा लहराना
सिर्फ़ हिम्मत नहीं, भारत की पहचान है। 🇮🇳❄️🏔️
#indianmountaineer
#prideofindia
#mountainclimbing
#indianheroes
#himalayanspirit
#inspiration
#nevergiveup
#deshkagaurav

image

13 hrs - Translate

मां के साथ गलत हुआ ||

13 hrs - Translate

चेन्नई नगर निगम की एक सफाई कर्मचारी, एस. पद्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिले लाखों रुपये के गहने पुलिस को सौंप दिए हैं। रविवार को टी. नगर इलाके में एक ज्वेलर अपने दोस्त से बात करते हुए गलती से गहनों से भरा बैग एक पुशकार्ट पर भूल गया था।
पद्मा को यह लावारिस बैग मिला, जिसमें लगभग 45 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर थे। बिना किसी लालच के, उन्होंने तुरंत यह बैग पोंडी बाजार पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया। पुलिस ने ज्वेलर की पहचान कर उसे उसका खोया हुआ सामान सुरक्षित लौटा दिया है। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने सफाईकर्मी की ईमानदारी की सराहना की है।

image