Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
UGC के काले कानून पर राजनीतिक विश्लेषक डॉ उदिता त्यागी ने कह है कि "UGC का काला कानून स्वर्ण लड़कों की सुनियोजित मॉब लिं*चिंग है, शिक्षा के मंन्दिरों में दुनिया का सबसे खतरनाक कानून का खुल कर विरोध कीजिए इस से पहले की देर हो जाए.
#ugc_rollback
#ugcregulations
#ugc
इसे एक संकेत समझिए....
जल्द ही “युद्धों का दौर” शुरू होने वाला है...
दुनिया बहुत बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ी है।
आपको भी तैयार रहना है।
बहुत जल्द बड़े बड़े देशों की बड़ी बड़ी कंपनियों पर एक अनजाने शक्ति द्वारा कई प्रकार की हमला शुरू होगा, जिससे वैश्विक बाजार बहुत गहरी रूप से प्रभावित होगा, और इससे विश्वभर में युद्ध का खतरा बढ़ने की बहुत संभावना है.
लेकिन.. किन्तु... परंतु..!
शायद... शायद,
इससे वैश्विक हथियार बाजार काफी तेजी से उभरने लगेंगे, एवं उसमें भारतीय हथियार भी होगा। इससे कई सारे छोटे देश समाप्त होने की कगार पर खड़े हो जाएंगे.
बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिससे पूरा इलाका हैरान रह गया।
रमेश और उसकी पत्नी अंजलि मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। धीरे धीरे झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि रमेश ने अंजलि को घर से बाहर निकाल दिया और कभी वापस न आने को बोल दिया।
इसी दौरान सामने वाले घर में रहने वाले पड़ोसी अंकित पटेल ने अंजलि की मदद की और उसे अपने घर ले गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ ही घंटों में अंकित ने अंजलि से शादी करके अपनी पत्नी बना लिया। अब दोनों उसी मकान में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं जबकि रमेश ठीक सामने वाले घर में रहता है।
इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग इसे बदला, इत्तेफाक या मौके का फायदा उठाने के नजरियों से देख रहे हैं।
फिलहाल किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जबकि कानूनी जानकार इसे भविष्य में विवादास्पद मान रहे हैं।
आप क्या कहना चाहेगे क्या अंकित ने सही किया अंजलि को सहारा दे कर या उसने मौके का फायदा उठाया है
अपनी राय कमेंट में दे आप किस नजरिए से देखते है इस सब को