1 d - Translate

CM Himanta Biswa Sarma on Delhi Blast: "Being educated doesn’t mean doing good such people will make more ****s; those who can’t sing Vande Mataram can never be true Indians.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉक्टरों को लेकर कहा कि एजुकेटेड होने का ये मतलब नहीं कि वो अच्छा काम ही करेगा. उन्होंने कहा कि एजुकेटेड होने से ये लोग और ज्यादा बम बनाएंगे. सीएम ने कहा किसीएम सरमा ने कहा कि जो लोग वंदे मातरम नहीं गा सकते वो लोग कभी भारतीय नहीं हो सकते.

image
1 d - Translate

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को सरकार ने आतंकी घटना बताया है. जांच में पता चला कि डॉ. उमर नबी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हमले की योजना बनाई थी. उसने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुलाकात की थी और विस्फोटकों को इकट्ठा किया था.

image
1 d - Translate

Haryana के पलवल के गांव खटेला सराय में धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके चलते वह सड़क पर ही लेट गए. धीरेंद्र शास्त्री को 100 डिग्री बुखार हुआ. डॉक्टरों ने दो दिन आराम की सलाह दी है लेकिन उन्होंने दवाई ली और फिर से यात्रा शुरू कर दी.
#dhirendrashastri

image

image

image

imageimage

image

image
1 d - Translate

🇮🇳 आज के दिन क्रांतिवीर खुदीराम बोस को फाँसी दी गई थी.
वे मात्र 18 वर्ष के थे. कोई देशद्रोही ही होगा जो आज अंतिम बार उन्हें श्रृद्धाजंलि देकर नहीं जाएगा
#wednesdaymotivation

image
1 d - Translate

हार की आहट लगते ही RJD ने वही पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई—EVM पर शक, ट्रक रोककर हंगामा, और सोशल मीडिया पर माहौल गर्म करने की कोशिश।
लेकिन इस बार कहानी शुरुआत में ही ढह गई। जिन ट्रकों पर “डुप्लीकेट EVM” ले जाए जाने का आरोप लगाया गया, सिक्योरिटी टीम ने मौके पर बॉक्स खुलवाए तो अंदर कुछ भी नहीं निकला—सिर्फ खाली बॉक्स। इससे साफ दिख गया कि यह पूरा हंगामा सिर्फ भ्रम फैलाने और ध्यान भटकाने का एक राजनीतिक हथकंडा था।
चुनाव नज़दीक आते ही आरोपों की गर्मी बढ़ना आम है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर गलत जानकारी फैलाना जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ है। जीत–हार लोकतंत्र का हिस्सा है, मगर लोगों को गुमराह करके सहानुभूति बटोरने की राजनीति अब बेपर्दा हो चुकी है।
जनता सब देख रही है—कौन सच में मुद्दों पर काम कर रहा है और कौन शोर और ड्रामे से चुनावी जमीन बचाने की कोशिश कर रहा है।
Disclaimer: यह पोस्ट उपलब्ध सोशल मीडिया सूचनाओं पर आधारित है।

image