Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
महाकुंभ अग्निकांड को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्टी ने दावा किया है कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी जिससे शिविर में आग लग गई. प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. यह आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने का सही कारण फिलहाल सामने नहीं आया है.
👉गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने आईएएनएस से कहा, “यह आग हमारे यहां से नहीं लगी बल्कि बाउंड्री के पीछे कुछ लोग रह रहे हैं, वहीं से ही यह आग लगी है. आग की चिंगारी ने गीता प्रेस को अपनी चपेट में लिया, जो बाद में और भी भीषण हो गई. हालांकि, इस आग में जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन माल जलकर राख हो गया है. हम सब सुरक्षित हैं.” “170 कॉटेज थे, जो जलकर खाक हो गए हैं. इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
Damac Islands - New Launch At Dubailand - Island Living
https://damacpropertis.com/damac-islands
A synthetic archipelago off the shores of Deira, Damac Islands is a work in progress that will ultimately cover 17sqkm across five isles. The blended use advancement is now known for its arising upmarket homes, inns, way of life ventures and marinas, and adds over 20km of ocean front to the city's as of now covetable shore - including an eco-accommodating Blue Banner ocean side.