image

image

imageimage
13 hrs - Translate

परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी के श्रीमुख से राम कथा एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिव्य, भावपूर्ण एवं भक्तिमय वर्णन हुआ।
इस शुभ अवसर पर अपने पौत्र अविक के नन्हे कान्हा के अवतार के साथ वासुदेव जी का पात्र बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ घड़ी में परिवार के सभी सदस्यों ने पीतांबर धारण कर श्रद्धा भाव से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
क्षेत्र से बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने कथा में सम्मिलित होकर इस क्षण को अविस्मरणीय बनाया तथा साथ ही पुण्य लाभ लेकर स्वयं को धन्य किया।

image
13 hrs - Translate

परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी के श्रीमुख से राम कथा एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिव्य, भावपूर्ण एवं भक्तिमय वर्णन हुआ।
इस शुभ अवसर पर अपने पौत्र अविक के नन्हे कान्हा के अवतार के साथ वासुदेव जी का पात्र बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ घड़ी में परिवार के सभी सदस्यों ने पीतांबर धारण कर श्रद्धा भाव से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
क्षेत्र से बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने कथा में सम्मिलित होकर इस क्षण को अविस्मरणीय बनाया तथा साथ ही पुण्य लाभ लेकर स्वयं को धन्य किया।

image
13 hrs - Translate

परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी के श्रीमुख से राम कथा एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दिव्य, भावपूर्ण एवं भक्तिमय वर्णन हुआ।
इस शुभ अवसर पर अपने पौत्र अविक के नन्हे कान्हा के अवतार के साथ वासुदेव जी का पात्र बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ घड़ी में परिवार के सभी सदस्यों ने पीतांबर धारण कर श्रद्धा भाव से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
क्षेत्र से बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने कथा में सम्मिलित होकर इस क्षण को अविस्मरणीय बनाया तथा साथ ही पुण्य लाभ लेकर स्वयं को धन्य किया।

imageimage
13 hrs - Translate

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने से करोड़ों प्रशंसकों हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर कोहली को करीब 274 मिलियन (27.4 करोड़) से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यह अकाउंट अब न तो सर्च में दिख रहा है और न ही फॉलोअर्स लिस्ट में मौजूद है। इस अकाउंट को सर्च करने पर अब "This page isn't available" का मैसेज दिखाई दे रहा है।

image
13 hrs - Translate

जो चीज गलत है वो।

image

image
13 hrs - Translate - Youtube

The economical type CSD Tipping Bin is a self dumping bin suitable for most waste handling applications. Being a nesting bin, it uses minimum of space for storage and transport. This bin is supplied standard with 4 crane lugs and upending lugs. Visit us :
https://www.activelifting.com.au/