1 d - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर-कमलों से आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ हुआ, जिसने गुवाहाटी से कोलकाता के बीच रेल यात्रा को और अधिक तेज, सुरक्षित तथा सुविधाजनक बना दिया है।
कामाख्या स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में इस गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. Himanta Biswa Sarma जी की भी उपस्थिति रही।
भारतीय रेल निरंतर प्रगति और नवाचार के पथ पर अग्रसर है, और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इसकी विकास-यात्रा में एक नया, दूरदर्शी आयाम जोड़ती है। यह पहल आधुनिक भारत की तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास और समावेशी विकास की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करती है।
इस प्रेरणादायी उपलब्धि के लिए श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता तथा माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी को विशेष साधुवाद।

imageimage
1 d - Translate

बीएमसी चुनाव में महायुती गठबंधन की जीत के बाद बीजेपी और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोश हाई है. पीएम मोदी ने इस शानदार जीत के लिए महाराष्ट्र को धन्यवाद कहा है. वहीं दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक, बीजेपी के कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य के मेहनती लोगों ने NDA के जन-समर्थक सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है! अलग-अलग नगर निगम चुनावों के नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र के लोगों के साथ NDA का रिश्ता और मजबूत हुआ है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड और विकास का विजन लोगों को पसंद आया है. पूरे महाराष्ट्र के लोगों का मैं आभारी हूं. यह वोट प्रगति को गति देने और राज्य की शानदार संस्कृति का जश्न मनाने के लिए है.'

image

image

image

imageimage
1 d - Translate

देश के माननीय उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी, जो वित्तीय मामलों की संसदीय समिति में मेरे आदरणीय पिता जी के सहयोगी भी रहे हैं, आज देहरादून स्थित वसंत विहार हमारे निवास पर पहुँचकर आपने पिता जी के स्वास्थ्य का कुशल-क्षेम जाना।
आपका यह आत्मीय व्यवहार, सादगी और संवेदनशीलता पारिवारिक ही नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन के मूल्यों को भी दर्शाता है।
मैं इस स्नेहपूर्ण भेंट एवं शुभेच्छाओं हेतु माननीय उपराष्ट्रपति जी आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।

image
1 d - Translate

देश के माननीय उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी, जो वित्तीय मामलों की संसदीय समिति में मेरे आदरणीय पिता जी के सहयोगी भी रहे हैं, आज देहरादून स्थित वसंत विहार हमारे निवास पर पहुँचकर आपने पिता जी के स्वास्थ्य का कुशल-क्षेम जाना।
आपका यह आत्मीय व्यवहार, सादगी और संवेदनशीलता पारिवारिक ही नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन के मूल्यों को भी दर्शाता है।
मैं इस स्नेहपूर्ण भेंट एवं शुभेच्छाओं हेतु माननीय उपराष्ट्रपति जी आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।

image
1 d - Translate

देश के माननीय उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री CP Radhakrishnan जी, जो वित्तीय मामलों की संसदीय समिति में मेरे आदरणीय पिता जी के सहयोगी भी रहे हैं, आज देहरादून स्थित वसंत विहार हमारे निवास पर पहुँचकर आपने पिता जी के स्वास्थ्य का कुशल-क्षेम जाना।
आपका यह आत्मीय व्यवहार, सादगी और संवेदनशीलता पारिवारिक ही नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन के मूल्यों को भी दर्शाता है।
मैं इस स्नेहपूर्ण भेंट एवं शुभेच्छाओं हेतु माननीय उपराष्ट्रपति जी आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।

imageimage

शहादत को सलाम: विदाई ऐसी कि पत्थर दिल भी रो पड़े! 🇮🇳🥺
"बाप ने अभी बेटी की पहली किलकारी भी नहीं सुनी थी, कि तिरंगे में लिपटकर घर आ गया..."
आज इस तस्वीर ने पूरे देश की आँखों को नम कर दिया है। यह कहानी है वीर जवान प्रमोद जाधव जी की, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लेकिन उनकी शहादत की यह तस्वीर कलेजा चीर देने वाली है।
सोचिए उस माँ पर क्या गुजर रही होगी, जिसने मात्र 8 घंटे पहले एक नन्ही परी को जन्म दिया। एक तरफ अस्पताल का स्ट्रेचर था जहाँ नई जिंदगी ने जन्म लिया, और दूसरी तरफ वही स्ट्रेचर श्मशान की ओर बढ़ रहा था जहाँ एक सुहाग और एक पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।
💔 एक तरफ जन्म की खुशी, दूसरी तरफ शहादत का गम। वीर प्रमोद जाधव ने अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देखा। उन्होंने अपनी नन्ही बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपना वर्तमान देश के नाम कर दिया। उस नन्ही जान को शायद पता भी नहीं कि उसके पिता ने उसे एक ऐसा गौरवशाली नाम दिया है, जिसे यह देश कभी नहीं भूलेगा।
भारत माता के ऐसे वीर सपूत और उनके बहादुर परिवार को हमारा कोटि-कोटि नमन। हमें गर्व है हमारे सैनिकों पर जो अपनी खुशियों की परवाह किए बिना सीमा पर डटे रहते हैं।
आइये मिलकर इस वीर योद्धा को श्रद्धांजलि दें। कमेंट में 'जय हिंद' लिखकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करें। 🙏🇮🇳
#indianarmy #jaihind #martyr #pramodjadhav #salutetobravehearts #indiansol****r #emotional #india #sacrifice #deshbhakti #hindustan #proudindian

image

🙏🚩बिहार में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, विराट रामायण मंदिर में आज होगी स्थापना!!
#samratchoudhary #ramayanmandir #shivling #shiva

image