Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
यूपी के कानपुर में अपने क्लास के लड़के को कलुआ बोलकर जिस लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ महीने बाद जब लड़के की सरकारी नौकरी लग गई तब तुरंत वही लड़की अपने माँ बाप को लेकर लड़के के घर पहुंच गई और शादी के लिए लड़के और उसके माँ बाप को मना लिया और शादी भी कर ली । प्रतिभा नाम की यह लड़की अपने क्लासमेट पुरुषोत्तम के काले रंग का पहले खूब मजाक बनाती थी। लेकिन जैसे ही उसकी सरकारी नौकरी लगी वैसे ही प्रतिभा का व्यवहार बदल गया और उसी कलवे पुरुषोत्तम पटेल संग शादी भी कर ली और अब वह उसके साथ वैवाहिक जीवन बिता रही है।।
लेकिन ऐसी लालची लड़कियों का क्या ही भरोसा कब इनका व्यवहार बदल जाए ।। अभी जीवन में बहुत से उत्तर चढ़ाव आएंगे ।
#wedding #weddinginspo #weddingseason #weddingphotography
PM मोदी की खातिरदारी से रूस हुआ गदगद
'हमें अंदाजा नहीं था पीएम मोदी अगवानी करेंगे'- Russia
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की, जिसको देखकर क्रेमलिन गदगद है। क्रेमलिन को इस बाद का अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी स्वयं पुतिन को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर रिसीव किया। इसके बाद, दोनों नेता एक गाड़ी में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के लिए निकले, जहां पर पुतिन के सम्मान में पीएम मोदी ने रात्रिभोज का आयोजन कराया है।
#indiarussiarelations #putininindia #indiarussia #putin #vladimirputin #russia #pmmodi #
पंजाब के लुधियाना में घरों में काम करने वाली महेश्वरी साहनी ने 3 करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी जीती है। आर्थिक तंगी से जूझ रही महेश्वरी ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसकी किस्मत आजमाने के लिए अपने झुमके गिरवी रखकर लॉटरी के टिकट खरीदे थे।
10 नवंबर को खरीदे गए टिकटों का परिणाम 22 नवंबर को आया, जिसमें उन्हें यह बड़ा इनाम मिला। महेश्वरी ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने में करेंगी.