क्या कोई मां इतनी पत्थर दिल हो सकती है कि, अपनी ही बेटी की चीखें सुनकर भी उसका दिल न पसीजे? छिंदवाड़ा के परसगांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है दिल को दहला दिया. घरेलू तनाव और मासूम के रोने से परेशान होकर एक मां ने ढाई साल की बेटी का रुमाल से गला घोंट दिया.
जानकारी अनुसार जिले के चांद थाना क्षेत्र के ग्राम परसगांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के रामदास चौरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनकी ढाई साल की बेटी की अचानक मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.