जनांदोलन के भारी दबाव में आखिरकार झुकी सरकार, अंकिता भंडारी ह-त्याकांड की होगी सीबीआई जांच!
लगातार बढ़ते जनाक्रोश, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, सामाजिक संगठनों के तीखे ह-मले और 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के ऐलान के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अंततः पीछे हटते हुए मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है।
यह फैसला पिछले 15-20 दिनों से जारी जनांदोलन और वायरल ऑडियो-वीडियो के बाद नए VIP एंगल के आरोपों के बीच लिया गया है। अंकिता के माता-पिता से मुलाकात के दौरान परिवार ने फिर CBI जांच की मांग दोहराई थी, लेकिन साफ है कि जनता की सड़क पर उतरी आवाज और उत्तराखंड बंद के आह्वान ने सरकार को सीबीआई जांच लिए मजबूर किया।
यह जनदबाव की बहुत बड़ी जीत है।
वायरल ऑडियो-वीडियो के बाद जनसैलाब सड़कों पर उतरा था, राज्य के सभी हिस्सों में धरना प्रदर्शन हो रहे थे। जनता की ताकत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि न्याय की लड़ाई में दबाव काम करता है।
आंदोलन में शामिल जनता का आभार!
#ankitabhandari



