Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
नीता अंबानी जब दान करती हैं तो मीडिया में खबर आग की तरह फैल जाती है, 100 वर्षीय डॉ. लक्ष्मी बाई ने महिलाओं के कैंसर इलाज के लिए AIIMS को अपनी पूरी जीवनभर की बचत ₹3.4 करोड दान कर दिए। बावजूद, आज भी उन्हें कोई नहीं जानते हैं।
#fblifestyle
आज़मगढ़ के एक सरकारी अस्पताल से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। इलाज की उम्मीद लेकर अस्पताल पहुँचा एक मरीज ऑक्सीजन की कमी से तड़पता रहा। उसकी साँसें उखड़ रही थीं, आँखों में डर था और चेहरे पर बेबसी। वह कभी नर्स की ओर देखता, कभी डॉक्टर को आवाज़ देता—बार-बार कहता रहा कि उसका दम घुट रहा है। लेकिन सफ़ेद कोट पहने जिम्मेदार लोग उसकी पीड़ा से ऐसे मुँह मोड़ते रहे जैसे वह कोई बोझ हो।
समय बीतता गया, मरीज की हालत और बिगड़ती गई। मदद की हर पुकार दीवारों से टकराकर लौट आई। जब सहनशक्ति जवाब दे गई, तब उस मरीज ने वह किया जो किसी सभ्य व्यवस्था में असंभव होना चाहिए था—वह खुद उठकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक गया और अपने हाथों से ऑक्सीजन मास्क लगाया। यह दृश्य सिर्फ़ एक मरीज की जद्दोजहद नहीं, बल्कि व्यवस्था की संवेदनहीनता का आईना है।
यह घटना सवाल पूछती है—क्या सरकारी अस्पतालों में ज़िंदगी की क़ीमत इतनी सस्ती हो गई है? क्या डॉक्टर और स्टाफ़ की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ फ़ाइलों तक सिमट गई है? इलाज मशीनों से नहीं, इंसानियत से शुरू होता है। अगर वही गायब हो जाए, तो अस्पताल सिर्फ़ इमारत बनकर रह जाते हैं। #worklife