राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का छोटा सा गांव भेरूसरी आज पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन चुका है। लोग इसे अब पांच अफसर बहनों वाला गांव कहते हैं। वजह है किसान सहदेव सहारण की पांच बेटियां, जिन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया।
सहदेव सहारण और उनकी पत्नी लक्ष्मी खुद अनपढ़ हैं। खेती के लिए बस जमीन का छोटा सा टुकड़ा था, जिसमें पैदावार भी सीमित रहती थी। कई बार बेटियों की स्कूल फीस भरना तक मुश्किल हो जाता था, लेकिन हौसला कभी नहीं टूटा। बेटियों ने भी हालात समझे और घर पर रहकर पूरी मेहनत से पढ़ाई की।
सबसे पहले 2010 में रोमा RAS अफसर बनीं। फिर 2017 में मंजू ने परीक्षा पास की। इसके बाद 2018 में अंशु और सुमन सफल रहीं और आखिरकार 2021 में ऋतु भी RAS अफसर बन गईं।
यह कहानी बताती है कि संसाधन कम हों, तब भी अगर सोच मजबूत हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं।
#rajasthan #inspiringstory #rasofficer #womenpower #villagepride #educationc****esLives #hanumangarh