1 d - Translate

Arey re #comedy #facebookpage

1 d - Translate

नया साल, काशी-वृंदावन में 5 लाख श्रद्धालु: अयोध्या में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम में डेढ़ घंटे में दर्शन हो रहे; उज्जैन महाकाल में 12 लाख भक्त

1 d - Translate

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी स्वर्गीय हीराबेन मोदी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।
स्नेह, सादगी, संस्कार और त्याग से परिपूर्ण उनका जीवन मातृशक्ति की अमिट प्रेरणा के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा।
Narendra Modi

image
1 d - Translate

‘रोशन पंजाब’ मॉडल के तहत राज्य की बिजली व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिल रहे हैं। अब बिजली कनेक्शन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है, जहां NOC और टेस्ट रिपोर्ट जैसी जटिल प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया गया है। इससे न केवल आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को भी बड़ा बढ़ावा मिला है।राज्य सरकार द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की लागत से पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है, जिसके तहत 70 नए सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं और 25,000 किलोमीटर से अधिक बिजली लाइनों का विस्तार किया गया है।300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल का लाभ मिल रहा है। वहीं, PSPCL ने 16,670 मेगावाट की अब तक की सबसे बड़ी पीक डिमांड को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए 2,630 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पंजाब की मजबूत और आत्मनिर्भर बिजली व्यवस्था का प्रमाण है।

image
1 d - Translate

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर भारत ने गहरा शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश और भारत सरकार व जनता की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बुधवार को ढाका पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों को इस दुख की घड़ी में भारत की संवेदनाएं दीं और खालिदा जिया के लोकतंत्र में योगदान को याद किया।

image
1 d - Translate

लुधियाना के थाना मोती नगर पुलिस ने शेरपुर इलाके में स्थित एक होजरी (कपड़ा) फैक्ट्री में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात को सुलझा लिया है।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फैक्ट्री से करीब
45 लाख रुपये कीमत के जैकेट व अन्य कपड़े चोरी कर ले गए थे।इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले से 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी के बाकी माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

#ludhiananews #factorytheft

image
1 d - Translate

🚨 सावधान! लुधियाना में आस्था के साथ खिलवाड़: लंगर में सप्लाई हुआ 'रबड़' वाला नकली दूध! 🥛🛑
पंजाब की हर बड़ी खबर और ऐसे खुलासों के लिए हमें अभी फॉलो करें।
#ludhiananews #fakemilk #foodsafety #viralvideo #exposed

image
1 d - Translate

भारतीय नौसेना के गौरव और प्राचीन समुद्री विरासत का प्रतीक, लकड़ी से निर्मित जहाज कौंडिन्य ने सोमवार, 29 दिसंबर को अपनी ऐतिहासिक पहली समुद्री यात्रा की शुरुआत की। गुजरात के पोरबंदर से रवाना हुआ यह पारंपरिक जहाज हिंद महासागर में लगभग 1,400 किलोमीटर का सफर तय कर ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचेगा। करीब दो सप्ताह तक चलने वाली यह यात्रा भारत की प्राचीन नौवहन परंपराओं, समुद्री कौशल और सांस्कृतिक संबंधों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगी।

image
1 d - Translate

सियावर रामचंद्र की जय 🚩
करोड़ों रामभक्तों की आस्था के केंद्र, पावन तीर्थनगरी श्री अयोध्याधाम में पुनर्स्थापित श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
आज ही वह पावन तिथि है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देश और दुनियाभर के करोड़ों सनातनियों की 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा को विराम मिला और जन्मभूमि पर रामलला विराजमान हुए।
श्रीराम जन्मभूमि पर बना भव्य और दिव्य मंदिर असंख्य रामभक्तों के बलिदान और सदियों से कई पीढ़ियों की आस्था, संघर्ष और संकल्प का सर्वोच्च प्रतीक एवं हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा हम सभी पर सदैव बनी रहे और हमारा देश विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर रहे, यही कामना करता हूँ।