कर्नाटक: गायब हो गई थी 2 साल की बच्ची, डॉग ओरिया ने आधी रात को ढूंढ निकाला, कॉफी बागान में रोती हुई मिली
पूरी खबर कमेंट बॉक्स में
#karnataka | #kodagu | #tv9card
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कर्नाटक: गायब हो गई थी 2 साल की बच्ची, डॉग ओरिया ने आधी रात को ढूंढ निकाला, कॉफी बागान में रोती हुई मिली
पूरी खबर कमेंट बॉक्स में
#karnataka | #kodagu | #tv9card
भदोही के सुरियावां से रोहित जायसवाल की बारात गई थी बनारस। रोहित मुंबई में एक पिज्जा कंपनी में किसी पद पर कार्यरत हैं।
दहेज में एक लाख कैश और बाइक के साथ सारा सामान इसपर विवाह तय हुआ था जिसमें बरीक्षा में 75 हजार रुपए दे दिए गए थे बाकी पैसे द्वारचार पर देने की बात हुई।
बारात वाले दिन द्वारचार पर थोड़ा लेट हुआ लेकिन 25 हजार दिए गए। वरमाला के बाद भात खाने की रस्म थी जिसमें दुल्हा दुल्हन के साथ कुछ वर पक्ष के लोग खाना खाने बैठते हैं।
वर पक्ष की तरफ से 30 लोग बैठ गए। खाना खाते समय इच्छा अनुसार वधु पक्ष के लोगों को कुछ पैसे सबकी थाली में रखने पड़ते हैं शगुन के तौर पर।
लड़की के पिता सबकी थाली में 100 रुपए रख रहे थे इसपर लड़के पक्ष के दो चार लोग ऐंठने लगे और बोले कि कम से कम 1000 रखिए सबकी थाली में जब पैसा नहीं है तो विवाह क्यों करने लगे।
1000 का मतलब 30 से 35 हजार इतना सुनते ही दुल्हन ने गले से वरमाला निकाली और 112 नंबर पर कॉल कर दी पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
वैसे मेरे हिसाब से तो बिल्कुल सही किया है। क्योंकि 30 लोगों का बैठने का मतलब ही था लड़की के पिता को नीचा दिखाना।❤️🫡
#uttar_pradesh #uttarpradesh #uttarpradeshnews #banaras #bhadohi #varanasi