1 d - Translate

😲😰​मनाली में भारी बर्फबारी: 15 किमी लंबा जाम, पैदल चलने को मजबूर हुए पर्यटक see more....
🔹​मनाली, हिमाचल प्रदेश | रविवार से जारी भारी बर्फबारी ने मनाली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हालांकि अब यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन पिछले 24 घंटों में स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण रही।
🔸​मुख्य बातें:
​सड़कों पर संकट: बर्फबारी के चलते शहर की मुख्य सड़कें पूरी तरह ठप हो गईं, जिससे लगभग 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
​मजबूरी का सफर: जाम में फंसे सैकड़ों पर्यटक कड़ाके की ठंड के बीच अपने सामान के साथ मीलों पैदल चलते नजर आए।
​होटलों में कैद सैलानी: सड़कों पर जमी बर्फ की फिसलन के कारण अधिकांश पर्यटक अपने होटलों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
🔹​प्रशासन की कार्रवाई और चेतावनी
​स्थानीय प्रशासन ने मशीनरी तैनात कर सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात सुचारू करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
​सावधानी बरतें: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सड़कों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

#m****iSnowfall #himachaltrafficupdate

image
1 d - Translate

हम सभी मिलकर #ugc काले कानून का विरोध करते हैं कितने भाई हमारा समर्थन करते हो?
8 लाख फॉलोवर में से सिर्फ 1000-2000 ही UGC के विरोध में साथ दे रहे है,बाकी सबका स्वाभिमान मर चूका है या बीजेपी के कट्टर गुलाम है खुद समाज के लिए बोलेंगे नहीं और जो भाई बोलता है उसको सपोर्ट करेंगे नहीं क्योंकि इनके लिए समाज जाए भाड़ में पार्टी की गुलामी सर्वोपरि है।

image
1 d - Translate

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मारथहल्ली इलाके से 18 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की घटना सामने आई है। घटना बीते रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि नेपाल के एक कपल ने कथित तौर पर एक बिल्डर के घर से करीब 18 करोड़ रुपये के सोने, हीरे के गहने, चांदी के सामान और कैश चुरा लिए, जहां वे काम करते थे। घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि रेगुलर घरेलू नौकर छुट्टी लेकर नेपाल चले गए थे, उनकी जगह दिनेश और कमला को करीब 20 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था।
#crimenews #crime #bengalurupolice #india

image
1 d - Translate

केरल के पलक्कड़ में एक महिला सड़क पर 'नमाज पढ़ती' दिखी। इस महिला का कहना है कि उसके संपत्ति विवाद को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, इसीलिए उसने बीच सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ी ताकि वो चर्चा में आ जाए और इसी बहाने संपत्ति विवाद को लेकर उसे इंसाफ मिले।

1 d - Translate

सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन नहीं चलता किसी का भी हो--जनता ही जनार्दन है जो प्यार और सम्मान में सर झुका के सर पर बिठा सकते हैं वो अपने स्वाभिमान के लिए एक पल में नीचे भी उतार सकते हैं...
आरंभ है प्रचंड है🔥💪
#feb1bharatband

image

image
1 d - Translate

क्या आप UGC के नए नियमों के विरोध में 1 फरवरी को भारत बंद का समर्थन करते हैं? अपनी राय दें
✅ Yes
❌ No
#ugc #ugcequityact #ugc_rollback #ugccontroversy #shameonugc #bjpgovernment #feb1bharatband

image
1 d - Translate

कुछ न मिलने का भी एक सिला मिला है मुझे,
तेरी हर अधूरी मुलाक़ात में तू पूरा मिला है मुझे।

image
1 d - Translate

इतना भी न बदल कि लोग तुझे अजनबी मान लें,
हमने तो दुनिया के सामने तुझे ही अपनी पहचान बताया है।

image
1 d - Translate

बाबा, हारे के सहारे तुम ही तो कहलाते हो,
तेरे बिन हम तो सब कुछ हारे हुए हैं एक नज़र कृपा की हम पर भी डाल दो।
।। जय श्री श्याम।।

image