3 d - Traduzir

यूपी में जोर-शोर से चल रहा SIR का कार्यक्रम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर अपना विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म जमा किया। लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने अपने आवास पांच-ए कालिदास मार्ग पर एक संक्षिप्त बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मनोज सिंह को भरा हुआ एसआईआर फॉर्म सौंपा

image
3 d - Traduzir

यूपी में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार हार्ट अटैक मरीजों को बचाने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ​इंजेक्शन उपलब्ध करा रही है. खास बात यह है कि मरीजों का यह इंजेक्शन फ्री में लगाई जाएगी. बाजार में खरीदने जाएंगे तो यह इंजेक्शन 40 से 50 हजार रुपये में मिलती है.

image
3 d - Traduzir

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "...आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियाँ लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं... अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर आरडीएक्स बाँधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है। आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?

image
3 d - Traduzir

बिहार चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन की करारी हार पर बेहद नाखुश होकर बोले Robert Vadra, चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कह दिया, जो हुआ EC की वजह से हुआ... जनता खुश नहीं है, दोबारा चुनाव होना चाहिए.

image
3 d - Traduzir

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में आग लगने से 42 हाजियों में से 1 की जान बची है, जानकारी जांचाधीन है. हैदराबाद के कई तीर्थयात्री बस में सवार थे, तेलंगाना सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कथित तौर पर बस में ज्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य से थे.
#saudiarab #mecca #accident #hajpilgrims #indians | #zeenews

image

image

image

image

image
3 d - Traduzir

फर्क साफ है

image