सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए लखनऊ पार्टी कार्यलय में अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद की बैठक बुलाई। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि सैंतीस जिताएंगे सत्ताइस! हम मिलकर पीडीए सरकार बनवाएंगे पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे

image

आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 जनवरी 2026) को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि मेनका गांधी द्वारा न्यायालय को लेकर की गई टिप्पणियां अवमानना के दायरे में आती हैं। कोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे यह भी सवाल किया कि जब वह केंद्रीय मंत्री थीं, तब उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए कितना बजट आवंटित किया था।

image

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जिले के संजयपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की पत्नी ने सोमवार रात झगड़े के दौरान चाकू से अपने पति की जीभ काटकर अलग कर दी। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद युवक के दोबारा बोलने पर डॉक्टर्स को संदेह है।

image

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का माघ मेले में स्‍नान न कर पाने का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है। अब इस पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की टिप्‍पणी आई है। उन्‍होंने अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के रथ पर बैठकर स्नान करने के कृत्य को शास्त्रों के विरुद्ध बताया है।

image

बांदा में कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हिंदुओं को बचाने का एकमात्र यही रास्ता है कि हिंदुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ानी चाहिए. जब चच्चे के 30-30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के क्यों नहीं? इसलिए हिंदुओं के बेटे 4 यही लगाएंगे बेड़ा पार. 2 बच्चे घर के लिए, 1 बच्चा स्वयं सेवक संघ के लिए व 1 बच्चा हिंदू राष्ट्र के लिए.

image

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत
भारत-यूएई दोस्ती को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की
#pmnarendramodi #sheikhmohamedbinzayedalnahyan

image

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत
भारत-यूएई दोस्ती को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की
#pmnarendramodi #sheikhmohamedbinzayedalnahyan

image

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत
भारत-यूएई दोस्ती को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की
#pmnarendramodi #sheikhmohamedbinzayedalnahyan

image

प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत
भारत-यूएई दोस्ती को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की
#pmnarendramodi #sheikhmohamedbinzayedalnahyan

image
image
image
2 d - Translate

उत्तराखंड के रहने वाले देवकीनंदन शर्मा (मिलखानी) की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है।
महज 18 साल की उम्र में करंट की चपेट में आकर उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए।
एक झटके में ज़िंदगी बदल गई… सपने, पढ़ाई, भविष्य—सब कुछ अधूरा सा लगने लगा।

हादसे के बाद हालात ऐसे बने कि उन्हें पशु चराने का काम करना पड़ा।
लेकिन देवकीनंदन ने हालात के आगे कभी हार नहीं मानी।

जब हाथ साथ नहीं थे, तब उन्होंने पैरों की उंगलियों से मिट्टी में लिखना सीखना शुरू किया।
जंगल में, पेड़ों की टहनियों से, घंटों अभ्यास करते रहे।
धीरे-धीरे पैरों से लिखने में महारत हासिल कर ली।
इसके बाद कागज और पेन से लिखना सीखा—और सिर्फ एक साल में पूरी तरह निपुण हो गए।

वे बचपन से ही एक प्रतिभाशाली छात्र थे और बड़ा अधिकारी बनना चाहते थे।
हादसे के बाद भी यह सपना नहीं छोड़ा।
उन्होंने अपने भाई को पहला लेटर पैरों से लिखकर भेजा, जिसमें साफ लिखा था—
👉 “मुझे फिर से पढ़ाई शुरू करनी है।”

देवकीनंदन ने 1986 में एसएससी की पढ़ाई पूरी की।
उसी दौरान भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का कैंप उत्तराखंड के रानीखेत में लगा।
वे वहां पहुंचे, लेकिन कंधे से हाथ कटे होने की वजह से चयन नहीं हुआ।

उन्होंने संस्था के फाउंडर से कहा—
👉 “मैं किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहता। मैं अपने पैरों से लिख सकता हूं।”

जब उन्होंने सबके सामने पैरों से लिखकर दिखाया, तो लोग हैरान रह गए।
लोगों ने पैसे देने चाहे, लेकिन देवकीनंदन ने कहा—
👉 “मुझे पैसे नहीं, नौकरी चाहिए।”

इसके बाद वे कोटा आए।
1986 में छोटे काम से शुरुआत हुई।
स्टोर कीपिंग और अकाउंटिंग सीखी।
1987 में क्लर्क,
1990 में सुपरवाइजर,
और आज वे भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

देवकीनंदन आज भी
✔️ पैरों से पेन पकड़कर लिखते हैं
✔️ पैरों से कंप्यूटर चलाते हैं
✔️ फाइलें लगाते-निकालते हैं
✔️ स्टेपलर से कागज जोड़ते हैं
✔️ यहां तक कि अपने कपड़े भी खुद धोते हैं

वे कहते हैं—“38 साल हो गए, ऑफिस का सारा काम खुद करता हूं।
और जिनके हाथ या पैर नहीं हैं, उन्हें मैं विकलांग नहीं मानता।”

मंज़िल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता…
हौसलों से उड़ान होती है।

देवकीनंदन मिलखानी सिर्फ एक इंसान नहीं,
बल्कि हिम्मत, आत्मनिर्भरता और जज़्बे की जीती-जागती मिसाल हैं 🙏

#inspirationstory
#devkinandanmilkhani
#struggletosuccess
#nevergiveup
#powerofwill
#uttarakhandpride
#realhero
#motivationalstory
#himmataurhausla See less

image