1 h - Translate

बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ मकर संक्रांति के अवसर पर एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी से मिलने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर उसके ससुराल पहुंचे। इस कठिन यात्रा के दौरान उन्होंने सिर पर चूड़ा और लाई की गठरी रखी हुई थी, जबकि हाथ में दही का बर्तन था।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मिथिलांचल की एक पुरानी परंपरा से जुड़ी है, जिसमें पिता या भाई मकर संक्रांति के मौके पर बेटी के ससुराल 'भार' (उपहार) लेकर जाते हैं, जिसे स्थानीय भाषा में 'जड़ाऊर' कहा जाता है। इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।

image

image
1 h - Translate

विटामिन

image
1 h - Translate

मुगलों के नाम क्रमानुसार

image
1 h - Translate

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक रूप से नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

image

image
1 h - Translate

बेंगलुरु से सामने आई एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के 26वें जन्मदिन पर ऐसा अनोखा और भावुक सरप्राइज दिया कि इंटरनेट पर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. युवक का नाम अवीक है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन के जन्मदिन पर उनके लिए 26 किलोमीटर की लंबी दौड़ पूरी की. यह खास इसलिए भी था क्योंकि सिमरन खुद अपने 26वें जन्मदिन पर 26 किलोमीटर दौड़ना चाहती थीं लेकिन बीमार होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाईं. ऐसे में अवीक ने उनकी इस अधूरी इच्छा को पूरा करने का फैसला किया.

image
1 h - Translate

BMC चुनाव के नतीजों में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. मुंबई की जनता ने फडणवीस-शिंदे की जोड़ी पर भरोसा जताते हुए पहली बार भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी है. यह चुनाव ठाकरे परिवार के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हुआ है और 25 साल का वर्चस्व आज खत्म होता नज़र आ रहा है! कुल 227 वार्ड्स पर हुए मतदान के नतीजों में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है, जिसमें दोपहर 2:21 बजे तक बीजेपी 92 वार्डों में आगे, एसएस (यूबीटी) 60 सीटों पर आगे और शिवसेना (शिंदे) 26 वार्डों में आगे है.
#bmcresultsonabp #bmcelections2026 #niteshrane #uddhavthackeray #abpnews

image
1 h - Translate

हर किसी की अपनी भूमिका है, अपनी जिम्मेदारी है... और हम तभी सफल होते हैं... जब हर कोई अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाता है। हमारा देश भी इसी तरह आगे बढ़ रहा है |
Narendra Modi

image

image