1 h - übersetzen

UGC के खिलाफ कोर्ट में अपील दाखिल करने वाले सवर्ण समाज के तीनों वकीलों का बहुत-बहुत आभार।
कितने भाई इन समाज प्रहरियों पर गर्व करते है?

image
1 h - übersetzen

हिंदुआ सूरज: महाराणा सांगा 🚩
जिस योद्धा के शरीर पर 80 घाव थे, जिसकी एक आँख और एक हाथ नहीं था, फिर भी जिनका मस्तक कभी शत्रु के आगे नहीं झुका। ऐसे वीर शिरोमणि मेवाड़ के शासक राणा सांगा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
आपका बलिदान और शौर्य क्षत्रिय धर्म की पहचान है।
जय मेवाड़! जय एकलिंग जी!
UGC जैसे काले कानून के खिलाफ हम सब वीर शिरोमणि महाराणा सांगा की तरह डटे रहेंगे।

image
1 h - übersetzen

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला बुधवार को सामने आया। आरोप है कि पीड़ित जहां अपने साथ हुए अपराध में केस दर्ज कराने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे थे, वहीं पुलिसकर्मी केस से नाम हटाने की कीमत तय कर बैठे थे।
दहेज उत्पीड़न के एक मामले में नाम हटाने के एवज में चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा ने कथित तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की थी। सौदे के तहत 20 हजार रुपये लेते समय एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज के साथ उसका सहयोग कर रहा सिपाही गौरव द्विवेदी भी पकड़ा गया। मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आगे की जांच जारी है।
#varanasi #uppolice #corruption #anticorruption #dowrycase #policeaction #breakingnews

image
1 h - übersetzen

कमांडर ने सैनिकों को नंगा कर उल्टा पेड़ से बांधा, कड़कड़ाती ठंड में जबरन खिलाई बर्फ, क्रूरता का वीडियो वायरलशल मीडिया पर एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रूसी सैन्य कमांडर पर अपने ही दो सैनिकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बर्फ से ढके जंगल में दो सैनिकों को पेड़ों से उल्टा बांधा गया है.दोनों सैनिक लगभग आधे नग्न हैं और कड़ाके की ठंड में खड़े नजर आते हैं.
आदेश न मानने पर दी गई सख्त सजा
बताया जा रहा है कि इन सैनिकों पर बिना अनुमति अपनी पोस्ट छोड़ने और आदेश न मानने का आरोप था. 28 सेकंड के इस वीडियो में एक आवाज बार-बार सैनिकों को डांटते हुए सुनाई देती है. कमांडर कथित तौर पर कहता है कि सैनिकों ने आदेशों की अवहेलना की और अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई.
सैनिकों को जबरन खिलाई बर्फ
वीडियो में यह भी दिखता है कि एक अधिकारी सैनिक के मुंह में जबरन बर्फ डालता है और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है. दोनों सैनिक माफी मांगते हुए कहते सुनाई देते हैं कि आगे ऐसा नहीं होगा. यह दृश्य देखने वालों को झकझोर देने वाला है.वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं
यह वीडियो यूक्रेन समर्थक टेलीग्राम चैनल Exilenova+ पर शेयर किया गया है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है. रूसी मीडिया या सरकार की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप
रूसी स्वतंत्र मीडिया रिपोर्टों में पहले भी यह दावा किया गया है कि सेना में आदेश न मानने वाले सैनिकों के साथ मारपीट, अपमान और मानसिक यातना जैसी सजाएं दी जाती हैं. पूर्व सैनिकों ने भी ऐसे अनुभव साझा किए हैं.
युद्ध की पृष्ठभूमि में बढ़ती क्रूरता
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन के शहरों पर हमले किए जा रहे हैं, जिनमें आम नागरिक भी घायल हो रहे हैं. वहीं यूक्रेन ने साफ कहा है कि वह किसी भी दबाव में अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा.
मानवाधिकारों पर उठे सवाल
इस वीडियो ने एक बार फिर युद्ध के दौरान सैनिकों और आम लोगों के मानवाधिकारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह सैन्य अनुशासन के नाम पर की जा रही गंभीर ज्यादती मानी जाएगी.

image
1 h - übersetzen

जाति प्रमाणपत्र नहीं, गरीबी प्रमाणपत्र जारी किया जाए।
आरक्षण जाति को नहीं, गरीब को दिया जाए।
गरीब हर जाति में होते हैं।
जो इस बात से सहमत हैं, अपनी उपस्थिति दर्ज करें।

image
1 h - übersetzen

राष्ट्रीय खेल बोर्ड को लेकर खेलनहार परेशान, सताने लगी कुर्सी जाने की चिन्ता
क्या तीन महीने में बदल जाएगा भारतीय खेल तंत्र, खेलों में पारदर्शिता को लगेंगे पंख
श्रीप्रकाश शुक्ला
नई दिल्ली। अगले तीन महीनों में भारत में खेल संगठनों का परिदृश्य पूरी तरह बदलने वाला है, क्योंकि खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल महासंघों के कामकाज में एकरूपता और पारदर्शिता लाने के लिए राष्ट्रीय खेल बोर्ड का गठन करने जा रहा है। यह नया ढांचा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट के तहत सभी संघों के संविधान को संशोधित करने और उन्हें सुव्यवस्थित करने के लिए बाध्य करेगा।

image
1 h - übersetzen

मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नाम और बड़े मुनाफे का लालच देकर की गई एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके साथियों पर एक व्यवसायी ने 11.50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। इस मामले में सीमा शुल्क निकासी के व्यवसाय से जुड़े हितेश कांतिलाल अजमेरा (52) ने पंतनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

image
1 h - übersetzen

सोनीपत की होनहार क्रिकेटर अदिति श्योराण को मिला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने बेटियों के सपनों को पंख लगाने उठाया सराहनीय कदम
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में शुमार पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू), चंडीगढ़ ने हरियाणा की प्रतिभाशाली बेटी और युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को अपने पहले स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चुना है। सोनीपत जिले के दुभेटा गांव की निवासी 16 वर्षीय अदिति श्योराण, जो स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई स्तर पर क्रिकेट खेलकर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं, को यह प्रतिष्ठित सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणू विग के हाथों प्रदान किया गया।

image
1 h - übersetzen

लद्दाख के हानले में 19 और 20 जनवरी की रात आसमान अचानक गहरे लाल रंग में चमक उठा. आमतौर पर यहां का रात का आसमान बहुत साफ और नीला होता है, लेकिन इस बार पूरा आकाश किसी लाल पर्दे जैसा दिखने लगा. यह नजारा भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक गंभीर चेतावनी है.

image
1 h - übersetzen

इंदिरा नगर के तकरोही इलाके में पति ने साली के सामने पत्‍नी को मजाक में बंदरिया बोल दिया। मॉडलिंग की शौकीन पत्‍नी अपने लुक को लेकर बहुत संवेदनशील रहती थी। उसे पति की बात इतनी बुरी लगी कि वह वहां से उठकर अपने कमरे में चली गई। घरवालों को लगा कि गुस्‍सा कुछ समय बात शांत हो जाएगा। एक घंटे बाद भोजन पर बुलाने के लिए उसे आवाज दी जाने लगी लेकिन वह नहीं आई। पति ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो सामने पत्‍नी की डेडबॉडी पड़ी थी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक, 23 साल की तन्‍नू सिंह ने राहुल सिंह से लव मैरिज की थी। उसको मॉडलिंग का शौक था। बुधवार की शाम परिवार के सभी सदस्‍य सीतापुर में एक रिश्‍तेदार के घर से वापस लौटे थे। घर के खुशनुमा माहौल में सभी लोग एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल ने तन्‍नू को बंदरिया बोल दिया। ये बात तन्‍नू को चुभ गई। वह तुरंत अपने कमरे में गई और जानलेवा कदम उठा लिया।
#lucknow #news #couple | #zeenews

image