image
5 hrs - Translate

So, yeah, it really pays off to buy self watering pots to avoid overwatering while allowing your plants to receive a consistent supply of moisture. https://aussiebestinfo.blogspo....t.com/2024/10/self-w

image
5 hrs - Translate

गजब😁
रोटी जली
रसोईये ने कहा तवा बदल दो।
रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा आटा बदल दो।
रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा पानी बदल दो।
रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा चूल्हा बदल दो।
रोटी जलती रही, हिम्मत न हुई पर
किसी की कहने कि रसोईया बदल दो! 🤣

image
5 hrs - Translate

जिंदगी में जब कभी डिप्रेशन जैसा लगे तो इस बन्दे को देखना... कारीगर जैसी शक्ल है... आपके मोहल्ले का गैराज वाला, दूध वाला, सैलून वाला, बिजली मिस्त्री इवन आपभी इससे बेहतर दिखते होंगे... टैलेंट के नाम पर बस हाथ हवा में फैलाने आता है... रोमांस के नाम पर हकलाता है... हंसता है तो रिंकल्स की दुकान खुल जाती है... बावजूद इसके बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाना जाता है..!

ईश्वर की कृपा से तुम तो इससे बेहतर हो बे... सर्वाइव करने के लिए तो दाल रोटी ही चाहिए... इश्क विस्क बस एक ऐज ब्रैकेट है... उम्र के साथ साथ ये ब्रैकेट भी टूटता जाएगा... जिंदगी आगे बढ़ती जायेगी... प्यार मोहब्बत सब पीछे छूटता जायेगा...
- बड़े साहब

image
5 hrs - Translate

पहाड़ो में ऐसे महलों को वीरान छोड़कर शहरों में एक छोटे से कमरे में कैद होने को तरक्की कहते हैं 😎

image
5 hrs - Translate

तुम घर आयी
अपने जूते उतारे और कुर्सी पर बैठ
एक गहरी सांस लेते हुए कहा-
"आज बहुत काम था दफ़्तर में, थक गई ।"

मैं,अंदर जाकर दो कप चाय बना लाया
हमने धीरे-धीरे फिर
एक-दूजे की थकान को पिया

आदमी में इतनी औरत
और औरत में इतना आदमी
बचा रहना चाहिए ।
-----------------------------

image
5 hrs - Translate

पीड़ाएं केवल दुःख नहीं देती,
साहस भी देती हैं।

- स्मृति प्रशा

image
5 hrs - Translate

मैं तुम्हारे लिए ताजमहल
नहीं बनवा सकता,
कान की बाली दिला सकता हूँ

किसी भी युग की
कोई भी ईमारत,
इतनी बड़ी नहीं बनी, जो
समेटी न जा सके
तुम्हारी बाली में!

image
5 hrs - Translate

ए्क्झिट पोल का पोल ही गोल हो गया..।।🤣🤣

हरियाणा जनता को नमन❤️🥰

image
5 hrs - Translate

कैसा लगा मेरा मजाक ?

image