मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक मां ने अपनी जान देकर अपने दो बच्चों को बचा लिया। मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में 11 गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें आग लग गई। जलती हुई बस में फंसी 42 वर्षीय पार्वती देवी ने खिड़की तोड़कर अपनी 8 साल की बेटी प्राची और 12 साल के बेटे शनि को बाहर धकेल दिया, जिससे दोनों सुरक्षित बच गए।
हादसे के दौरान कांच लगने से पार्वती घायल हो गईं और बाहर नहीं निकल सकीं। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में 13 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 60 से अधिक घायल हुए हैं। पार्वती का शव अभी तक नहीं मिल पाया है और पुलिस डीएनए टेस्ट के जरिए शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पार्वती अपने बच्चों के साथ हमीरपुर से नोएडा जा रही थीं।