Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
दूध एक इंसान की दैनिक आवश्यकता की चीज है लेकिन जब इसे नकली तरीके से तैयार किया जाए तो ये बड़े हिस्से में लोगों को बीमार कर सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। कर्नाटक के कोलार जिले के बॉर्डर पर मिलावटी दूध बनाने की फैक्ट्री का पता चला है। KGF एंडरसन पुलिस और फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने कोलार में KGF तालुक के बल्लागेरे गांव में एक घर पर छापा मारा ,जहां मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। मिलावटी दूध बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इंसान दो वजहों से शांत रहता है , या तो वो सब कुछ समझ चुका होता है,
या फिर अब किसी को कुछ समझाना नहीं चाहता। - यही गीता का ज्ञान है !
.
.
.
.
#gitawisdom #lordkrishna #lifetruths #innerpeace #sanatanthoughts
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज से एक अनोखा मामला सामने आया है। हसनगंज के तहसील क्षेत्र के बीचपरी गांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे कुछ लोगों ने खुदाई की जहां से खाटू श्याम की एक मूर्ति निकली है। अब जैसे ही यह खबर लोगों के बीच फैला, खाटू श्याम की मूर्ति देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
आपको यह भी बता दें कि वहां एक मूर्ति है, यह एक युवक को उसके सपने से पता चला।
दिल्लीवासियों की बेहतरी के लिए लगातार उठाए जा रहे ठोस कदम
#missionviksitdelhi
Rekha Gupta BJP Delhi Pavan Rana
गुरुओं का अपमान करने के बाद फरार हुई आतिशी मार्लेना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने के बजाय अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान उनके कुकृत्य पर लीपापोती करते नज़र आ रहे हैं, जो यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के लिए नैतिकता, आस्था और सम्मान से ज़्यादा अहम सिर्फ़ राजनीतिक स्वार्थ है।
समस्त उद्यमियों एवं नवप्रवर्तकों को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में शुरू हुई स्टार्टअप इंडिया पहल के सफल 10 वर्ष पूरे होना, भारत के युवाओं के सपनों और सामर्थ्य की बड़ी उपलब्धि है।
इस पहल ने नवाचार को बढ़ावा देकर युवाओं को नए अवसर, रोजगार और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है।
स्टार्टअप्स ही नए भारत की मजबूत पहचान हैं।
#nationalstartupday #startupindia #10yearsofstartupindia
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#pmnarendramodi #flagsoff #vandebharat #sleepertrain #malda