4 hrs - Translate

टीवी और बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सुधा चंद्रन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, सुधा चंद्रन हाल ही में माता की चौकी मे… See more

4 hrs - Translate

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु से बिहार पहुंचा: गोपालगंज में लोगों ने तिलक लगाया, आरती की; 17 जनवरी को विराट रामायण मंदिर में होगी स्थापना

4 hrs - Translate

रिवेणी संगम पर विशाल भंडारा सुबह 8 से रात्रि बजे तक निःशुल्क भोजन 🍛
… See more

4 hrs - Translate

कर्नाटक ब्रेकिंग: दलित युवक से प्यार की सजा 'मौत'! 🚨 गर्भवती बेटी की हत्या कर पिता ने पार की क्रूरता की हदें
👮‍♂️🚔कर्नाटक (Karnataka) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। 🚨
​एक पिता ने अपनी ही गर्भवती बेटी की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसने एक दलित युवक से शादी की थी। यह मामला 'ऑनर किलिंग' (Honor Killing) का है जिसने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है।
​क्या है पूरा मामला? 👇
जानकारी के मुताबिक, युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक दलित युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही लड़की का पिता और परिवार वाले उससे नाराज थे।
​😡 क्रूरता की हदें पार:
लड़की गर्भवती थी, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा। 'झूठी शान' की खातिर पिता ने अपनी ही बेटी को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। 🩸💔🤰
​पुलिस कार्रवाई: 👮‍♂️
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और गुस्से का माहौल है।
​समाज से सवाल: 🤔
आखिर कब तक जाति के नाम पर बेटियों की बलि चढ़ती रहेगी? क्या 'जाति' अपनी ही संतान की जान से ज्यादा कीमती है?

image
4 hrs - Translate

The world’s biggest entertainment

watching someone’s helplessness like a spectacle.

A husband handed out a “reward,” and society responded with silent approval.

Those standing on the sidelines, enjoying the show - they are the real mirror of our society.

4 hrs - Translate

कर्नाटक: 'प्यार' का खौफनाक अंत! 😡 शादी से मना किया तो रफ़ीक़ ने रंजीता को बीच सड़क पर मार डाला 🔪💔
​कर्नाटक के येल्लापुर (Yellapur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई … See more

image
4 hrs - Translate

बड़ी बहन से शादी तय थी. अप्रैल का डेट दोनों परिवार वालों ने फिक्स किया था. इस बीच होने वाले दामाद की, होने वाली पत्नी और उसकी छोटी बहन से मोबाइल पर बातचीत होती थी. मगर, होने वाले जीजा का साली पर दिल आ गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आव देखा न ताव खरमास में ही शादी रचा ली. बिहार के अरवल जिले से रिश्तों के उलझाव और प्रेम की ये दिलचस्प कहानी सामने आई है. कुर्था थाना क्षेत्र के भतूबिगहा निवासी आदित्य कुमार की शादी सबलकसराय की एक लड़की से तय हुई थी. तीन महीने पहले धूमधाम दोनों परिवार वालों ने धूम-धाम से इंगेजमेंट किया था. अब दोनों परिवार अप्रैल में होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था. लेकिन इसी बीच दूल्हे का दिल अपनी होने वाली बड़ी साली पर आ गया. मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई. समाज और लोक-लाज की परवाह किए बिना, दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया. आखिरकार, मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए.

image
4 hrs - Translate

इतनी जाने जा रही हैं मॉब लिंचिंग के कारण पर ना तो केन्द्र सरकार ना ही राज्य सरकार इस पर कठोर कार्रवाई कर रही है । भाजपा शासित राज्यों में ये आम बात हो गई है।
एंजेल चकमा की भी जान इसी वजह से चली गई।
पूर्व में भी एक गायक की जान गई थी मॉब लिंचिंग के कारण पर सरकार को कोई परवाह नहीं।

ये घटना घटी है अकलेरा, झालावाड़, राजस्थान में।

एक राष्ट्रवादी ग्रुप ने कथित तौर पर बीफ़ खाने के आरोप में एक बुज़ुर्ग आदमी को बेरहमी से पीटा। उन्होंने उस पर रोहिंग्या बांग्लादेशी होने का भी आरोप लगाया।
ये सारे जानवर एक इंसान को जानवरों की तरह मार रहे है।

4 hrs - Translate

महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान बनाने वाले ‘दातून बॉय’ आकाश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिलहाल आकाश प्रयागराज पहुंच गए हैं और माघ मेले में दातून का कैंप लगाने की घोषणा कर दी है। आकाश का कहना है कि वह माघ मेले के दौरान नियमित रूप से दातून का कैंप लगाएंगे और लोगों को प्राकृतिक दातून के फायदे बताएंगे।
आकाश ने कहा, “मैं गंगा मैया की शरण में आया हूं। पूरा जीवन गंगा मैया की शरण में त्याग दूंगा, क्योंकि गंगा मैया ने मुझे बिना मांगे बहुत कुछ दे दिया है।”
#primenews #trendingpost #latestnews #viralpost2025 #mahakumbh #viral #datunboy #maghmela2026 #maghmela2026 #prayagraj #hindinews

image