2 hrs - Translate

जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित प्राचीन लघु केदार सल्ड महादेव के पावन धाम में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवाधिदेव महादेव से आप सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
वर्षों से यह मंदिर स्थानीय जनमानस की श्रद्धा, विश्वास और परंपराओं का केंद्र रहा है।
हर हर महादेव 🙏

imageimage
2 hrs - Translate

#रुकना_नहीं_है 🔥
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों के दुरुपयोग की संभावनाओं के मद्देनजर फिलहाल मार्च तक UGC कानून पर #stay मात्र लगाया है, कोई स्थाई फैसला नहीं किया है। समाज को संतोष करने की जरूरत नहीं है, ये सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ संसद में कानून बनाने की आदी है।
#यह_भी_कि न्यायपालिका का अतिक्रमण करना चाह रही ये निरंकुश सरकार विरोध रोकने के लिए अपना ये काम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा करा दे तो अतिसंयोक्ति नहीं होगी ।
इसीलिए रुकना नहीं है, डटे रहना है, सरकार को झुका के दम लेना है। 🔥👍🙏🏻
#ugcrollback #supremecourt
#खुले_रूप_से_विरोध

image
2 hrs - Translate

सही है न साथियों
बनना है तो किसी की खुशी की वजह बनो
क्योंकि दर्द देने वाले तो हर मोड़ पर मिल जाते हैं।
ऐसा बनो कि तुम्हारी मौजूदगी से
किसी का दिन हल्का हो जाए,
किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए,
और कोई यह महसूस करे कि
हाँ, आज कोई अपना मिला है।
दुनिया में सबसे बड़ी दौलत

image

image

image

image

imageimage

image

image