1 h - Translate

भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के डोडा ज़िले में गाँव वालों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। सेना ने इनका नाम गांव रक्षा गार्ड्स रखा है। इस प्रोग्राम में हथियार चलाने, आत्मरक्षा और बेसिक लड़ाई के हुनर ​​पर ध्यान दिया जा रहा है। VDG को अपने गाँवों की निगरानी और सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इससे स्थानीय सुरक्षा मज़बूत होगी।
इस प्रशिक्षण के लिए डोडा शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित उन गांवों के निवासियों को चुना गया जो 1990 के दशक के मध्य में चिनाब घाटी क्षेत्र में उग्रवाद के चरम के दौरान सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से थे, जिसमें वर्तमान किश्तवार, डोडा और रामबन जिले शामिल हैं।
आपको ये भी बता दे इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हिंदू इलाकों में 1990 के समय में गांववालों को हथियार दिए गए थे. अब एक बार फिर यहां गांववालों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के साथ बंदूक थमाई जा रही है. उन्हें बंकर बनाने की भी ट्रेनिंग दी गई है।
1990 के दशक में आतंकी घटनाएं बढ़ने से कश्मीर से बढ़ी संख्या में पंडितों का पलायन हुआ था. तब एक खतरा पैदा हो गया था कि चिनाब वैली (जम्मू संभाग) में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू लोग भी कहीं चिनाब, डोडा आदि जगहों से पलायन न करने लगें. वहां भी मुस्लिम आबादी ज्यादा रहती है।
ऐसे में एक अफसर ने रणनीति के तहत गांववालों को प्रशिक्षण देकर हथियार देने शुरू कर दिए. इससे गांववालों में न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा जगा बल्कि हथियार से ताकत भी मिली. अब एक बार फिर कश्मीर में सेना गांववालों को हथियार दे रही है

image
1 h - Translate

क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंची नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी
चौथे दिन पवन बर्तवाल और निकहत जरीन मुश्किल में जीते
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मुक्केबाजों ने मुक्कों की बारिश करते हुए अपना दमखम दिखाया। चौथे दिन के मुकाबले में निकहत जरीन और पवन बर्तवाल के अलावा नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया तथा मीनाक्षी हुड्डा ने एकतरफा 5-0 से जीत दर्ज की।

image
1 h - Translate

क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंची नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी
चौथे दिन पवन बर्तवाल और निकहत जरीन मुश्किल में जीते
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मुक्केबाजों ने मुक्कों की बारिश करते हुए अपना दमखम दिखाया। चौथे दिन के मुकाबले में निकहत जरीन और पवन बर्तवाल के अलावा नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया तथा मीनाक्षी हुड्डा ने एकतरफा 5-0 से जीत दर्ज की।

image
1 h - Translate

क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंची नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी
चौथे दिन पवन बर्तवाल और निकहत जरीन मुश्किल में जीते
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मुक्केबाजों ने मुक्कों की बारिश करते हुए अपना दमखम दिखाया। चौथे दिन के मुकाबले में निकहत जरीन और पवन बर्तवाल के अलावा नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया तथा मीनाक्षी हुड्डा ने एकतरफा 5-0 से जीत दर्ज की।

image
1 h - Translate

क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंची नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी
चौथे दिन पवन बर्तवाल और निकहत जरीन मुश्किल में जीते
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नौवीं एलीट महिला-पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मुक्केबाजों ने मुक्कों की बारिश करते हुए अपना दमखम दिखाया। चौथे दिन के मुकाबले में निकहत जरीन और पवन बर्तवाल के अलावा नवीन कुमार ने कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया तथा मीनाक्षी हुड्डा ने एकतरफा 5-0 से जीत दर्ज की।

image
image
image

image

image

imageimage
1 h - Translate

भाजपा बहुत जरूरी है हिरासत में कई पत्थरबाज तुर्क गेट नई दिल्ली 👇
आप स्वयं देखिए दिल्ली के तुर्कमानपुर गेट के पास इन्होंने कितना विशाल क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था।
यह कितना बड़ा विशाल लैंड जिहाद का मामला है।
और अब खुलासा हो रहा है कि सामने रामलीला मैदान है इनका असली इरादा पूरा रामलीला मैदान कब्जा करने का था।
यह धीरे-धीरे आगे बढ़ते ही जा रहे थे कई मकान दुकानें और बारातघर बना लिए थे।
लेकिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार बधाई की पात्र हैं जिन्होंने सब पर बुलडोजर कार्रवाई करके नेस्तनाबूद कर मिट्टी में मिला दिया।
बाबर के जमाने से उनकी कब्जा करने की मानसिकता नहीं जा रही है आपकी आंखें फटी रह जाएगी देखकर कि कितना विशाल क्षेत्र में जमीन पर कब्जा किया हुआ था।
कांग्रेस तो इन शांतिप्रियों के समर्थन में खड़ी है आम आदमी पार्टी भी इन शांतिप्रियों के समर्थन में खड़ी है और कह रही है जमीन ही तो कब्जा किया था क्या ग़लत किया था।
इसलिए भाजपा जरूरी है।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

image
1 h - Translate

भाजपा बहुत जरूरी है हिरासत में कई पत्थरबाज तुर्क गेट नई दिल्ली 👇
आप स्वयं देखिए दिल्ली के तुर्कमानपुर गेट के पास इन्होंने कितना विशाल क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था।
यह कितना बड़ा विशाल लैंड जिहाद का मामला है।
और अब खुलासा हो रहा है कि सामने रामलीला मैदान है इनका असली इरादा पूरा रामलीला मैदान कब्जा करने का था।
यह धीरे-धीरे आगे बढ़ते ही जा रहे थे कई मकान दुकानें और बारातघर बना लिए थे।
लेकिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार बधाई की पात्र हैं जिन्होंने सब पर बुलडोजर कार्रवाई करके नेस्तनाबूद कर मिट्टी में मिला दिया।
बाबर के जमाने से उनकी कब्जा करने की मानसिकता नहीं जा रही है आपकी आंखें फटी रह जाएगी देखकर कि कितना विशाल क्षेत्र में जमीन पर कब्जा किया हुआ था।
कांग्रेस तो इन शांतिप्रियों के समर्थन में खड़ी है आम आदमी पार्टी भी इन शांतिप्रियों के समर्थन में खड़ी है और कह रही है जमीन ही तो कब्जा किया था क्या ग़लत किया था।
इसलिए भाजपा जरूरी है।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

image