Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर-कमलों से आज लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज के वार्षिक थीम 2025-26 'विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)' का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में सहभाग किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी आज राजयोग के माध्यम से एक सकारात्मक भाव का संचार निरंतर समाज में अपने कार्यक्रमों के द्वारा कर रहे हैं।
पूर्ण विश्वास है कि अपने वार्षिक थीम को वर्ष भर प्रदेश, देश और दुनिया के अंदर ले जाने में ब्रह्माकुमारीज सफल होंगे।
मा. राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं।
President of India
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर-कमलों से आज लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज के वार्षिक थीम 2025-26 'विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)' का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में सहभाग किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी आज राजयोग के माध्यम से एक सकारात्मक भाव का संचार निरंतर समाज में अपने कार्यक्रमों के द्वारा कर रहे हैं।
पूर्ण विश्वास है कि अपने वार्षिक थीम को वर्ष भर प्रदेश, देश और दुनिया के अंदर ले जाने में ब्रह्माकुमारीज सफल होंगे।
मा. राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं।
President of India
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के कर-कमलों से आज लखनऊ में ब्रह्माकुमारीज के वार्षिक थीम 2025-26 'विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)' का उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में सहभाग किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी आज राजयोग के माध्यम से एक सकारात्मक भाव का संचार निरंतर समाज में अपने कार्यक्रमों के द्वारा कर रहे हैं।
पूर्ण विश्वास है कि अपने वार्षिक थीम को वर्ष भर प्रदेश, देश और दुनिया के अंदर ले जाने में ब्रह्माकुमारीज सफल होंगे।
मा. राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं।
President of India

Residential Properties In West Delhi | TARC
Looking for premium residential properties in West Delhi? Discover unmatched luxury at TARC Kailasa in Central-West Delhi — where modern living meets heritage-inspired design. Nestled in a prime location with excellent connectivity, this project offers thoughtfully crafted apartments, eco-friendly green spaces, and top-tier amenities like private lifts, landscaped gardens, and recreational zones. https://www.tarc.in/blog/luxur....y-residential-real-e
एक मजदूर पिता 105 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए पहुँचा और दो दिन का राशन भी अपने साथ लेकर चला। जी हाँ बच्चे को पढ़ाने का माता-पिता में कैसा जज़्बा होता है इसका बेहतरीन लेकिन आंखें भर देने वाला नज़ारा मध्य प्रदेश के धार में दिखा. पेशे से मज़दूर एक बेबस पिता साइकिल पर 105 किमी का रास्ता तय कर बेटे को परीक्षा दिलाने पहुंचा।
पढ़ाई की अहमियत को समझते हुए गरीब और अनपढ़ 38 वर्षीय पिता अपने बच्चे के साथ धार पहुंचने के लिए साइकिल से निकल पड़ा. दोनों पिता-पुत्र साइकिल पर अपने साथ दो दिन के खाने-पीने का सामान भी लेकर आए थे।
पिता साइकिल चलाता रहा और बेटा अपनी कॉपी किताबों के साथ बोरिया बिस्तर पकड़े साइकिल पर पीछे बैठा रहा और 105 किलोमीटर का सफ़र साइकिल से तय कर बेटे को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
जिसके बाद धार में आशीष ने भोज कन्या विद्यालय में परीक्षा दी. आशीष के पिता शोभाराम का कहना है कि पैसे और कोई साधन नहीं होने के कारण इसे साइकिल से ही परीक्षा दिलवाने ले आया हूं. मेरे पास मोटर साइकिल नहीं है और किसी ने मेरी मदद नहीं की. मुझे पढ़ाई की अहमियत पता है। मैं चाहता हूं मेरा बच्चा कुछ पढ़ लिख जाए इसलिए मैं साइकिल से ही चला आया। See less