Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
गुजराती फर्म को ₹456 करोड़ का टेंडर मिला, 46 करोड़ एडवांस भी दिया गया, अब पता चला फर्जी है
#gujrat #corruption
आज UGC बिल को लेकर छात्रों का सड़कों पर उतरना सिर्फ एक कानून का विरोध नहीं, बल्कि अधिकारों की लड़ाई है। नारे, पोस्टर और गुस्सा साफ दिखा रहे हैं कि शिक्षा, आरक्षण और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर हो रहे हमलों का असर सबसे पहले SC-ST-OBC और बहुजन समाज पर पड़ता है। अब परतें खुल रही हैं और असली फैसलों की दिशा समझ में आने लगी है। यह पोस्ट नफरत के लिए नहीं, बल्कि सच पर सोचने के लिए है। अब वक्त है सवाल पूछने का, जागरूक होने का और अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करने का#ugcbill
#studentsprotest
#educationrights
#bahujanvoice
◆ मैं दा'वे के साथ कहता हूं कि अगर असम में EVM से ही ईमानदारी से चुनाव हो तो कांग्रेस 126 सीटों में से 115+ सीट जीतेगी..मैं असम की सियासत बहुत अच्छे से समझता हूं..
◆ असम में हिमंता ने लूट और ज़ुल्म की जो इंतिहा की है वो भारत में ना ही मीडिया ने रिपोर्टिंग की है और ना ही बाक़ी भारत को इस बात में कोई दिलचस्पी है..
● भारत का चुनाव आयोग ज़िंदा है या नहीं इस बात पर शक है..और भारत की कोर्ट्स के कानों में सुनने की ताक़त बची है या नहीं इस बात पर भी शक है
~ असम का CM क्रिमिनल बात कर रहा है
~ 4-5 लाख मुस्लिम वोट काटूंगा
~ मुस्लिम को परेशान करूंगा
~ मुस्लिम को मज़दूरी के पैसे कम दो
◆ एक मुसलमान दुकानदार "बाबा" कैसे लिख सकता है? बाबा तो हम हिंदूओं के होते हैं..इसी मुद्दे' पर नफ़रत फैलाई गई जो मूर्खता की हद है..
◆ हम जब "बाबा" कहते हैं तब हम फ़ारसी ज़ुबान बोल रहे होते हैं..क्योंकि बाबा एक फ़ारसी लफ़्ज़ है
◆ बाबा लफ़्ज़ के मतलब क्या है
~ सरदार, पिता, दादा, परदादा, नाना, परनाना 'उम्रदराज़ मर्द, फ़क़ीर, संत वग़ैरह..'इज़्ज़त बख़्शने के लिए भी बाबा लफ़्ज़ का इस्ते'माल होता है.
◆ "बाबा ए क़ौम" या'नि क़ौम का सरदार.."बाबा ए जान" या'नि प्यारे पिता..
● साईं बाबा में "साईं" भी फ़ारसी और "बाबा" भी फ़ारसी है..साईं का मतलब ईश्वर, आध्यत्मिक है..एडजेक्टिव जैसा भी है
◆ "बिज़नेस स्टैंडर्ड", बांग्लादेश, की रिपोर्ट है कि बांग्लादेश सरकार ने अदाणी के ख़िलाफ़ सिंगापुर कोर्ट में कार्रवाई की शुरू'आत कर दी है..
◆ पिछले हफ़्ते ही बांग्लादेश की जांच कमिटी ने अदाणी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट सौंपी थी..और इस हफ़्ते एक्शन हो चुका है
◆ क्या एक्शन लिया है?
~ "3VP" मशहूर ब्रिटिश लॉ फर्म
~ अदाणी के ख़िलाफ़ बांग्लादेश का मुक़द्दमा लड़ेगी
~ मुक़द्दमें से पहले बातचीत का दौर रहेगा
~ क्योंकि समझौते के मुताबिक़ पहले बातचीत के ज़रि'ए सुलह की कोशिश होगी
◆ राहुल गांधी ने बजट पेश होने के पहले एक बार वापस भारत की इकॉनमी को "डेड इकॉनमी" बोला है..और यह बात 500% सही है..
◆ सिर्फ़ कॉमन सेंस लगाइए
~ 8% जीडीपी की ग्रोथ बताई
~ 8%-9% ₹ गिर गया
~ तो "डॉलर टर्म्स" में ग्रोथ हुई "शून्य"👈
~ डेड इकॉनमी और शून्य ग्रोथ : एक ही बात है
~ भारत के जीडीपी के आंकड़ों को IMF "C" ग्रेड बताता है..क्या IMF को राहुल गांधी चलाते हैं?
◆ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की X पोस्ट पर "नोट" लगा दिया गया है..मगर गोदिमीडिया और सरकार ख़ामोश है..ये सीरियस मसला है..
◆ राष्ट्रपति ने लिखा था कि उन की सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों, जनजातीय समाज, सभी के लिए काम कर रही है..
👉 इस वाक्य में आख़िर में सर्वसमाज शब्द लिखा गया होता तो शायद X नोट नहीं लगाता..
◆ X ने नोट में लिखा है कि राष्ट्रपति का काम हर नागरिक के लिए होना चाहिए..सिर्फ़ पिछड़ों के लिए काम करना काफ़ी नहीं है
● भारत सरकार को चाहिए था कि X से सरकारी तौर पर ए'तिराज़ दर्ज करवाए..क्योंकि भारत की राष्ट्रपति सब के लिए काम करती हैं..
● हालांकि अब तक कोई सरकारी आपत्ति दर्ज करने की ख़बर नहीं मिली है..ये राष्ट्रपति के पोस्ट के लिए लापरवाही है..
~ अगर मोदी के पोस्ट पर नोट लगाया जाता तो अब तक एलन मस्क के ख़िलाफ़ तूफ़ान आ चुका होता..भजपैया प्रवक्ताओं की 20 प्रेस मीट हो चुकी होती..भारत का अपमान हो चुका होता
~ और राहुल गांधी की पोस्ट पर X का नोट लगता तो एलन मस्क को बाप बना लेते और राहुल गांधी को देशद्रोही ए'लान कर चुके होते
✋
◆ आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे साहब, राहुल गांधी और शशि थरूर की इस तस्वीर को देखता हूं और गोदिमीडिया की याद आती है..😀
◆ गोदिमीडिया ने क्या कुछ नहीं लिखा और बोला था..भजपैया को केरल का CM मिल गया और "अब की बार केरल में थरूर सरकार" जैसी डिबेट तक चलाई गई थी
◆ भक्तों को लगा था कि एक "इंग्लिश स्पीकिंग और इंटरनेशनल लेवल" का पापा मिलेगा..मगर भक्तों को आशाराम, राम रहीम से ही काम चलाना पड़ेगा..😆
● तो आख़िर ऐसा क्या हुआ था और ऐसा क्या हुआ कि गोदिमीडिया शशि थरूर पर ख़ामोश हो गया?
● कोई भी यक़ीनी तौर पर नहीं बता सकता है कि क्या हुआ था..सब क़िस्से कहानियां बताई जा रही थी..सिर्फ़ 3 लोग सच्चाई से वाक़िफ़ थे जो तस्वीर में हैं..
◆ गौतम अदाणी अमरीकन कोर्ट में "फुल सरेंडर"..अदाणी परिवार ने अमरीकी कोर्ट का समन मंज़ूर कर लिया है..दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा था..
◆ नरेन्दर के बा'द गौतम भी सरेंडर ✌️😆
◆ अदाणी के समन मंज़ूर करते ही अब अदाणी अमरीकी कोर्ट का ऑफिसियल मुल्ज़िम बन चुका है..
◆ अब अदाणी को साबित करना है कि उस ने अमरीका में कोई जुर्म नहीं किया है..अमरीकन कोर्ट में रखे गए सुबूतों को देखते हुए अदाणी के लिए ख़ुद को बे-क़ुसूर साबित करना बहुत मुश्किल काम होगा..
◆ अमरीकन कोर्ट में "डिजीटल एविडेंस" रखे गए हैं..डिजिटल सुबूतों पर अदाणी बुरी तरह से फंसा हुआ है..अगर डिजिटल सुबूत नहीं होते तो अदाणी सरेंडर नहीं होता..