हरियाणा के छोटे से गांव अलखपुरा के हर घर में हैं फुटबॉलर बेटियां
भिवानी के अलखपुरा गांव की बेटियां फुटबॉल में जगा रहीं अलख
एशियन चैम्पियनशिप से पहले कैम्प के लिए हुआ सात का चयन
खेलपथ संवाद
हिसार। आजादी से पहले के परोपकारी सेठ छज्जू राम की विरासत से लेकर उनकी पड़पोती बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत तक, भिवानी जिले के छोटे से गांव अलखपुरा का हरियाणा के सामाजिक ताने-बाने में हमेशा से एक खास स्थान रहा है। अब महिला फुटबॉल इस गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है। इस गांव के हर घर में फुटबॉलर बेटियां हैं।


