image

imageimage
20 hrs - Translate

देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।

image
20 hrs - Translate

देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।

image
20 hrs - Translate

देश व्यापी गोसेवा आव्हान महाअभियान का राजस्थान में तपोस्थली गोसेवा स्थली सिद्धपीठ मढ़ी से आगाज हुआ जिसमें सैंकड़ों संतो सहित हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया गोमाता को सम्मान प्राप्त हो,गो हत्या बन्द हो,गोमाता राष्ट्र माता घोषित हो और केंद में गो मंत्रालय की स्थापना हो इन कार्यों को अंतिम चरण तक पहुंचाने की योजना बनी।।

imageimage

🙏बिहार पिछड़ा राज्य नहीं, बाकी राज्यों से बहुत आगे है। पटना मरीन ड्राइव किनारे का यह लंबा और भव्य पार्क शहर को हरियाली, ठंडक, सुकून, परिवार के संग समय और शुद्ध ऑक्सीजन देता है। गर्व है भारत, गर्व है बिहार।
#fblifestyle

image

शासकीय आवास पर प्रतिष्ठित पैरा एथलीट एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. Deepa Malik जी ने भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश में पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के संबंध में चर्चा हुई।

image
20 hrs - Translate

दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है 🌟💫🔥👍

कांग्रेस नेता संदीप चमोली ने दर्शन भारती पर तंज कसते हुए कहा कि दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है क्योंकि डीजीपी से भी बड़ा ताकतवर व्यक्ति वो हैं।

कप्तान, एसएसपी, एसपी सिटी, एसओजी, एसटीएफ सब फेल हो गईं, और दर्शन भारती उर्मिला सनावर को ढूंढकर ले आए। तब दुःख होता है कि उर्मिला सनावर गांधी पार्क के बाहर पत्रकार साथियों को भाषण दे रही हैं, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पा रही है।

अभी अगर मैं कोई गलत बात कह दूँ तो पुलिस मुझे घर से उठा लेगी, इसलिए दर्शन भारती जी की स्तुति करता हूँ कि भैया, उन्हें तत्काल प्रभाव से डीजीपी बना दिया जाए—वो राज्य की कानून-व्यवस्था को अच्छे से चलाएँगे।

image
20 hrs - Translate

🌟 उत्तराखंड की बेटी, रानीखेत की किरन भगत 🌟

मूल रूप से भिकियासैंण ब्लॉक के अमोली (विनायक) की रहने वाली किरन भगत आज साबित कर रही हैं कि अगर हौसले बुलंद हों, तो सीमित संसाधन कभी रास्ता नहीं रोक सकते। 💪

दिन में कपड़ों की दुकान में काम करने वाली किरन के हाथों में बसती है पहाड़ की अनमोल विरासत — ऐपण लोक कला। 🎨
परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी अपनी कला को नहीं छोड़ा। नौकरी, घरेलू जिम्मेदारियां और चुनौतियों के बीच भी उन्होंने अपने हुनर को लगातार निखारा।

image
20 hrs - Translate

मथुरा: कान्हा की नगरी वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के भक्तों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। भव्य और दिव्य ' बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर' के निर्माण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को भूमि की पहली रजिस्ट्री सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से कॉरिडोर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना से न केवल दर्शन सरल होंगे, बल्कि समूचे ब्रज क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए आज बिहारी पुरा क्षेत्र की संपत्ति संख्या- 25 के एक भाग (69.26 वर्ग मीटर) की रजिस्ट्री तहसीलदार सदर के पक्ष में की गई। यति गोस्वामी, अभिलाष गोस्वामी और अनिकेत गोस्वामी ने इस पुनीत कार्य हेतु सहर्ष अपनी भूमि का विक्रय- विलेख (सेल डीड) निष्पादित किया। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा के प्रयासों से हुई यह पहली रजिस्ट्री कॉरिडोर निर्माण के संकल्प को धरातल पर उतारने की शुरुआत है।
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार गठित इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रशासन, पुलिस, पुरातत्व विभाग और गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं। समिति ने मंदिर के गोस्वामियों, सेवायतों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ निरंतर बैठकें कर सभी के सुझावों को इस योजना में शामिल किया है। यह कॉरिडोर वृंदावन की प्राचीन दिव्यता को बनाए रखते हुए आधुनिक जरूरतों को पूरा करेगा।
इस भव्य निर्माण से ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिलेगी और ठाकुर जी के भक्तों के लिए दर्शन की राह आसान हो जाएगी। प्रस्तावित कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित वातावरण, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और सुगम प्रवेश- निकासी द्वार बनाए जाएंगे, जिससे संकरी गलियों में होने वाली भीड़ का दबाव कम होगा।
कॉरिडोर के निर्माण से वृन्दावन में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिसका सीधा लाभ स्थानीय अर्थव्यवस्था को होगा। नए होटलों, रेस्टोरेंटों और दुकानों के खुलने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। समिति ने यह भी घोषणा की है कि जो लोग स्वेच्छा से कॉरिडोर हेतु अपनी जमीन पहले प्रदान करेंगे, उन्हें भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं में वरीयता दी जाएगी।
#uttarpradesh #mathura #bankebiharicorridor

image