1 d - Translate

On BSF Raising Day, my greetings to all their personnel. BSF symbolises India’s unwavering resolve and utmost professionalism. Their sense of duty is exemplary. They serve in some of the most challenging terrains. Alongside their valour, their humanitarian spirit is also exceptional. My best wishes to the force in their pursuit of serving and protecting our nation.

image
1 d - Translate

On BSF Raising Day, my greetings to all their personnel. BSF symbolises India’s unwavering resolve and utmost professionalism. Their sense of duty is exemplary. They serve in some of the most challenging terrains. Alongside their valour, their humanitarian spirit is also exceptional. My best wishes to the force in their pursuit of serving and protecting our nation.

image
1 d - Translate

On BSF Raising Day, my greetings to all their personnel. BSF symbolises India’s unwavering resolve and utmost professionalism. Their sense of duty is exemplary. They serve in some of the most challenging terrains. Alongside their valour, their humanitarian spirit is also exceptional. My best wishes to the force in their pursuit of serving and protecting our nation.

imageimage
1 d - Translate

छक्के लगाने में हिटमैन दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में शाहिद अफरीदी का तोड़ा रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
रांची। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के (352) लगाने के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।

image
1 d - Translate

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट
हार्दिक पांड्या फिट, बीसीसीसीआई से खेलने की मिली स्वीकृति
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल अनिवार्य फिटनेस आकलन के लिए सोमवार को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचेंगे। इस आकलन के नतीजे के आधार पर 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैच की श्रृंखला में उनकी वापसी पर फैसला किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए गिल की गर्दन में चोट लगी थी और इसके बाद वह दूसरे टेस्ट और मौजूदा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए।

image
1 d - Translate

वर्ल्ड कप जीतने वाली तीन क्रिकेटर बेटियों को मिला प्रमोशन
भारतीय रेलवे ने स्नेह, प्रतिका और रेणुका को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया
स्नेह, प्रतिका और रेणुका को ग्रुप बी गजेटेड अधिकारी के स्तर का मिलेगा वेतन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली तीन भारतीय क्रिकेटर्स को प्रमोशन दिया है। इसके तहत प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ग्रुप बी दर्जे की अधिकारी बनाया गया है। इन तीनों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (स्पोर्ट्स) की पोस्ट दी गई है। रेलवे ने 30 नवम्बर को यह जानकारी दी।

image
1 d - Translate

रेंद्र सिंह ने छोड़ा महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच पद
नीदरलैंड के शोर्ड मारिन सम्हाल सकते हैं यह जिम्मेदारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने ‘निजी कारणों' का हवाला देकर तुरंत प्रभाव से पद से इस्तीफा दे दिया है। हॉकी इंडिया ने देर शाम जारी बयान में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने निजी कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है। हरेंद्र सिंह ने अप्रैल 2024 में ही पद संभाला था और समझा जा रहा था कि वह लॉस एंजिलिस ओलम्पिक 2028 तक टीम के साथ रहेंगे।

image
1 d - Translate

ना खून का रिश्ता,
ना कोई मतलब…
फिर भी इस माँ और उसके छोटे बच्चे चीकू की ज़िंदगी बदल दी एक चायवाले सुकुमार काका ने।
करीब डेढ़ साल पहले, जब चीकू अपनी माँ के पेट में था, उसके पिता ने एक दिन अचानक उसे दमदम स्टेशन (पश्चिम बंगाल) पर छोड़ दिया सारा सामान, पैसे, और फोन लेकर गायब हो गया। इन्हीं हालातों में, उसने स्टेशन पर ही चीकू को जन्म दिया। चीकू जब सिर्फ 3 दिन का था, तो उसकी माँ प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर, सुकुमार काका की चाय की दुकान के सामने रो रही थी। काका ने जब उसकी कहानी सुनी, उनकी आंखों में आंसू आ गए।
उन्होंने बस इतना कहा- "कल से तुम्हारा खाना मेरे घर से आएगा।"
तब से आज तक…
काका ही माँ-बेटे का ख्याल रखते हैं, चीकू की देखभाल में स्टेशन के मुसाफिर भी मदद करते हैं हर दिन करीब 8 घंटे, कोई उसे गोद में रखता है,
तो कोई खिलाता है, ताकि उसकी माँ काम पर जा सके।
आज चीकू की माँ को एक घर मिला है, थोड़ा सुकून मिला और एक ऐसा साया, जो खून का नहीं, पर दिल से पिता जैसा है।
वो माँ खुद कहती है, "अगर मेरे पिता ज़िंदा होते, तो भी वो काका जितना मेरा ख्याल नहीं रखते। इस प्यार और मदद को मैं कभी नहीं चुका सकती।"
दमदम स्टेशन पर ये कहानी हर उस इंसान को उम्मीद देती है, जो सोचता है दुनिया में अच्छाई नहीं बची।
देखिए इस कहानी का खास वीडियो : https://www.instagram.com/reel/DJQblh-v0Tl/
#inspiring #motivation #nevergiveup #humanity #kindness
[Inspiring | Motivation | NeverGiveUp | Humanity | Kindness ]

image
1 d - Translate

सब्र रखो वो सबकी सुनते है.. ❤️🌸

image
1 d - Translate

A young woman in Maharashtra performed a symbolic marriage with her lover’s body after he was killed over their inter-caste relationship. The 20-year-old youth from Nanded was ****ed by the girl’s father and brother simply because he loved someone from a different caste. At his funeral, the heartbroken girlfriend applied sindoor on her forehead and vowed to remain a part of his family, keeping his memories alive forever. Despite the strong opposition from society, the couple stood by their love—and even after his death, she chose to honor their bond with courage and devotion.
#fblifestyle

image