image

image

image

image

image
1 d - перевести

पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला कुछ महीने पहले महिला का अपने पति से घरेलू विवाद हुआ। गुस्से में वह घर से निकल गईं
महिला ने सोशल मीडिया पर मिले एक व्यक्ति (प्रेमी) पर भरोसा किया, जिसने नौकरी का झांसा देकर उसे पटना जंक्शन तक पहुंचाया। लेकिन वहां प्रेमी ने धोखा दिया और दलालों के हवाले कर दिया।
दलालों ने महिला को मात्र 25 हजार रुपये में पश्चिम बंगाल के एक रेड लाइट एरिया (कोठे) में बेच दिया। महिला वहां जबरन रखी गई और यौन शोषण का शिकार हुई। वह बार-बार ग्राहकों से मदद मांगती रही, लेकिन ज्यादातर नशे में होते थे।
आखिरकार एक ग्राहक ने उसकी बात सुनी। महिला ने उसे अपनी पूरी कहानी बताई और पति से संपर्क करने की गुहार लगाई। उस ग्राहक ने वीडियो कॉल के जरिए महिला को पति से बात करवाई और स्थिति बताई।
जिसके बाद पटना पुलिस ने महिला को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर घर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि यह मानव तस्करी का क्लासिक मामला है, जहां घरेलू विवाद और प्रेम के झांसे का फायदा उठाकर महिलाओं को बेचा जाता है। मामले में दलालों और प्रेमी के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा, मानव तस्करी और घरेलू विवादों के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या नौकरी के झांसे में न आएं और तुरंत सूचना दें।
#humantraffickingawareness #womanrescue #biharnews #realstory #womanrescue

image

image

image

imageimage
1 d - перевести

Mathura-Vrindavan में आस्था का 'सैलाब': 3 दिन की छुट्टी में टूटा भीड़ का रिकॉर्ड, जाम में फंसी कान्हा की नगरी