Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के अरबपति कपल नैन्सी और रिच किंडर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपनी कुल संपत्ति का 95% (लगभग ₹88,000 करोड़) दान करने का ऐलान किया है।
रिच किंडर ने कहा - "जो भी संपत्ति हम कमाते हैं, वह सिर्फ हमारी मेहनत से नहीं, बल्कि कई लोगों की मदद, सहयोग और विश्वास से बनती है।"
#philanthropy #billionairedonors #humanityfirst #globalnews #houston**** #janbalnews #inspiringstory #kindnessmatters #muictaste
चींटी के पास फेफड़े नहीं, फिर भी वह दुनिया की सबसे संगठित प्रजातियों में से एक है। वह अपने वजन से 50 गुना ज़्यादा उठा सकती है
#ants
यूपी के कानपुर में अपने क्लास के लड़के को कलुआ बोलकर जिस लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ महीने बाद जब लड़के की सरकारी नौकरी लग गई तब तुरंत वही लड़की अपने माँ बाप को लेकर लड़के के घर पहुंच गई और शादी के लिए लड़के और उसके माँ बाप को मना लिया और शादी भी कर ली । प्रतिभा नाम की यह लड़की अपने क्लासमेट पुरुषोत्तम के काले रंग का पहले खूब मजाक बनाती थी। लेकिन जैसे ही उसकी सरकारी नौकरी लगी वैसे ही प्रतिभा का व्यवहार बदल गया और उसी कलवे पुरुषोत्तम पटेल संग शादी भी कर ली और अब वह उसके साथ वैवाहिक जीवन बिता रही है।।
लेकिन ऐसी लालची लड़कियों का क्या ही भरोसा कब इनका व्यवहार बदल जाए ।। अभी जीवन में बहुत से उत्तर चढ़ाव आएंगे ।
#wedding #weddinginspo #weddingseason #weddingphotography