1 d - Translate

मर्सिडीज जी-क्लास गाड़ी, जिसकी शुरुआती कीमत (इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक) 2.30 करोड़ रुपये है। उसके पीछे ‘RAJA BETA G’ की नंबर प्लेट लगवाकर सड़क पर घूम रहे बंदे को एक रेडिट यूजर ने कैमरे में कैप्चर किया है। इस फोटो के वायरल होने पर अब यूजर्स मामले में एक्शन की बात कर रहे हैं।

image
1 d - Translate

देखते ही साँसें थम जाएँ —
ऐसी जगह फतह करना हर किसी के बस की बात नहीं।
मौत, तूफ़ान और बर्फ़ को मात देते हुए
भारतीय पर्वतारोही नरेंद्र कुमार और उनकी टीम
ने मैक्सिको की सबसे ऊँची चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया।
इतनी ऊँचाई,
जहाँ नाम सुनते ही रूह काँप जाए —
वहाँ तिरंगा लहराना
सिर्फ़ हिम्मत नहीं, भारत की पहचान है। 🇮🇳❄️🏔️
#indianmountaineer
#prideofindia
#mountainclimbing
#indianheroes
#himalayanspirit
#inspiration
#nevergiveup
#deshkagaurav

image

1 d - Translate

मां के साथ गलत हुआ ||

1 d - Translate

चेन्नई नगर निगम की एक सफाई कर्मचारी, एस. पद्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिले लाखों रुपये के गहने पुलिस को सौंप दिए हैं। रविवार को टी. नगर इलाके में एक ज्वेलर अपने दोस्त से बात करते हुए गलती से गहनों से भरा बैग एक पुशकार्ट पर भूल गया था।
पद्मा को यह लावारिस बैग मिला, जिसमें लगभग 45 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर थे। बिना किसी लालच के, उन्होंने तुरंत यह बैग पोंडी बाजार पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया। पुलिस ने ज्वेलर की पहचान कर उसे उसका खोया हुआ सामान सुरक्षित लौटा दिया है। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने सफाईकर्मी की ईमानदारी की सराहना की है।

image
1 d - Translate

कुर्ला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज की मौत चलती ट्रेन में शौचालय के दरवाजे के सामने गिरने से हो गई। वे 31 साल के एक युवा कथावाचक के रूप में छत्तीसगढ़ में प्रसिद्द थे और वह छत्तीसगढ़ के राजानंदगांव के निवासी थे। ट्रेन में सफर के दौरान हुई मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि कथावाचक भागवताचार्य श्री कृष्ण शुभम महाराज ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में 11 जनवरी को शाम 5:50 में सवार हुए थे और वह पश्चिम बंगाल के शालीमार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन में उनके साथ उनका सेवादार इन्द्रजीत तिवारी भी मौजूद था।
सोमवार की सुबह ट्रेन जब राउरकेला पहुंची तो वे अपने बर्थ से उठकर शौच के लिए कोच के शौचालय की ओर जा रहे थे। इससे पहले की वे शौचालय का दरवाजा खोल पाते वे शौचालय के दरवाजे के सामने ही बेसुध होकर गिर पड़े। इस दौरान उसका सेवादार भी मौजूद था। अचानक सांस लेने की तकलीफ सीने में दर्द से वे तड़पने लगे।
#krishnshubhammaharaj

image