15 hrs - Translate

सुप्रीम कोर्ट ने गाजियाबाद के हरीश राणा (31) के माता-पिता को उनके बेटे की 'निष्क्रिय इच्छामृत्यु' (Passive Euthanasia) की याचिका पर चर्चा के लिए 13 जनवरी को तलब किया है। हरीश 2013 में चौथी मंजिल से गिरने के बाद से 13 वर्षों से 'वेजीटेव स्टेट' में हैं और बिस्तर पर पड़े हैं।​
एम्स (AIIMS) की मेडिकल रिपोर्ट में हरीश के ठीक होने की संभावना न के बराबर बताई गई है। जस्टिस जे.बी. पारदीवाला की पीठ ने कहा कि अब अंतिम फैसला लेने का समय आ गया है क्योंकि उसे इस दर्दनाक हालत में हमेशा जिंदा नहीं रखा जा सकता । कोर्ट माता-पिता से व्यक्तिगत बातचीत के बाद लाइफ सपोर्ट हटाने पर निर्णय लेगा।

image

image
15 hrs - Translate

जागो हिन्दुओ 🙏🚩🙏,,

image
15 hrs - Translate

शिखा जिसकी धरोहर है तिलक से जो अलंकृत है,
चमकता भाल दिनकर सा जो हर भय से वंचित है।
जो शम्भू सा विनाशी है जो विष्णु सा हृदय कोमल,
है जिसमें तेज ब्रह्मा का वो ब्राह्मण सर्व वन्दित है।।

image
15 hrs - Translate

18 जून 1858 को ग्वालियर में कोटा की सराय में रानी लक्ष्मीबाई ने आखिरी युद्ध लड़ा। अंग्रेज़ों को तलवार से पछाड़ा, गोली खाई, पर आत्मसमर्पण नहीं किया। मरते वक्त भी घोड़े पर सवार थीं, खुद को आग में भस्म कर वीरगति ली।
#ranilakshmibai

image
15 hrs - Translate

1976 ई. में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की अस्थियां लेते हुए शहीद-ए-आजम भगतसिंह के भाई कुलतार सिंह शिव विनायक मिश्र के पोते सतीश मिश्र के मुताबिक आजाद के अंतिम संस्कार में कमला नेहरू आई थीं और उनको पता था कि शिव विनायक मिश्र चंद्रशेखर आजाद के करीबी हैं,

इसलिए उनको भी बुलवाया गया। इलाहाबाद में रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बाद में शिव विनायक मिश्र बची हुई अस्थियां लेकर बनारस आए। सरदार भगत सिंह के छोटे भाई कुलतार सिंह 1974 में कांग्रेस के टिकट से सहारनपुर से एमएलए चुने गए थे।

image
15 hrs - Translate

ये घटना उस समय की है जब अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति थे उस समय उनका पूरा परिवार उनसे मिलने दिल्ली आया। वे कुल 52 लोग थे, जिनमें उनके 90 साल के बड़े भाई से लेकर उनकी डेढ़ साल की परपोती भी शामिल थी
स्टेशन से सभी को राष्ट्रपति भवन लाया गया, जहां वह 8 दिन तक भवन में रुके। उनके आने-जाने से लेकर खाने-पीने तक, यहां तक की एक प्याली चाय का खर्चा भी कलाम ने अपनी जेब से दिया।
इतना ही नहीं कलाम ने अपने अधिकारियों का भी साफ तौर पर निर्देश दिया था कि इन मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन की कारें इस्तेमाल नहीं की जाएंगी। 🇮🇳🏡
रिश्तेदारों के खाने-पीने के सारे खर्च का ब्यौरा अलग से रखा गया। और जब वह सभी वापस गए तब कलाम ने अपने निजी खाते से 3,52,000 रुपये का चेक काट कर राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा। ऐसे थे हमारे देश के अनमोल हीरे एपीजे अब्दुल कलाम।💵💵❣️

image
15 hrs - Translate

Today in 1989, A Lion was Born! Shaurya Chakra Major Anuj Sood He was martyred on May 2, 2020, during a counter-terr’orism operation in Handwara, Jammu and Kashmir

image
15 hrs - Translate

ये हैं परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव जिन्होंने महज़ 19 साल की उम्र में 15 गोलियाँ खाने के बावजूद दुश्मनों को हराकर तिरंगा लहराया था। योगेंद्र सिंह यादव की शादी की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि शादी के 15 दिन बाद कारगिल से बुलावा आ गया।

10 मई, 1980 को जन्मे योगेंद्र यादव महज 16 साल और 5 महीने की छोटी उम्र में सेना की 18 ग्रेनेडियर में भर्ती हो गए थे। कारगिल में दुश्मनों के हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन विजय के दौरान योगेंद्र 18वीं ग्रेनेडियर्स की घातक प्लाटून के सदस्य थे। इस प्लाटून को जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में टाइगर हिल टॉप कब्जाने का जिम्मा मिला था।

image
15 hrs - Translate

रविंद्रनाथ अपने साथियों के साथ बंगाल की खाड़ी में हल्दिया के पास मछली पकड़ने गया था। तभी अचानक समुद्र का रुख बदल गया तेज़ तूफान उठा, लहरें बेकाबू हो गईं और देखते ही देखते नाव पलट गई। रविंद्रनाथ के 11 साथी समंदर की विशाल लहरों में बह गए।

लेकिन रविंद्रनाथ ने हार नहीं मानी।
वो तैरता रहा… तैरता रहा… ऊपर बस आसमान, नीचे अथाह पानी। घंटे बीते, दिन बीत गए।

5 दिन तक रवीन्द्रनाथ समंदर में अकेले तैरता रहा, न खाना, न पीने का पानी, सिर्फ़ ज़िंदा रहने की जिद। तैरते रहने के दौरान मैंने कुछ नहीं खाया। रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही थीं। बारिश होने पर ही मैंने पानी पिया।

image