imageimage
1 ré - Traduire

मोगा नगर निगम चुनाव में 'आप' का परचम !!
मोगा नगर निगम 53 दिन से खाली पड़ा है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार पीना मेयर चुने गए हैं। प्रवीण कुमार को मेयर चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई

image
1 ré - Traduire

मोगा नगर निगम चुनाव में 'आप' का परचम !!
मोगा नगर निगम 53 दिन से खाली पड़ा है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार पीना मेयर चुने गए हैं। प्रवीण कुमार को मेयर चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई

image
1 ré - Traduire

मोगा नगर निगम चुनाव में 'आप' का परचम !!
मोगा नगर निगम 53 दिन से खाली पड़ा है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार पीना मेयर चुने गए हैं। प्रवीण कुमार को मेयर चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई

imageimage
1 ré - Traduire

काकोरी कांड के अमर नायक, स्वतंत्रता संग्राम के निर्भीक योद्धा ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🙏
यह राष्ट्र आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

image
1 ré - Traduire

अस्पताल में एक 10 साल की बच्ची को एडमिट किया गया था, बताया गया था कि बच्ची बाथरूम में फिसल गई थी
लेकिन शरीर इतना कमजोर कि हड्डियां साफ दिख रही थी, डॉक्टरों ने बताया कि पसलिया टूटी हुई थी, सिर और छाती में गंभीर चोट थे, हीमोग्लोबिन इतना कम कि बच्ची की जान भी जा सकती थी
बच्ची कई दिनों से भूखी थी
इस पर बच्ची के रिश्तेदार CRPF जवान तारिक अनवर को गिरफ्तार किया गया
इसमें खुलासा हुआ कि बच्ची के अब्बू ने अपनी पत्नी और छह बच्चों को छोड़कर दूसरा निकाह कर लिया था, अम्मी की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी
सबसे बड़ी होने के नाते इसने काम ढूंढना शुरू किया, जिसपर इनके रिश्तेदार CRPF के तारिक ने काम देने का बहाना देकर बच्ची को बंगाल के मालदा से नोएडा ले आया
और पति पत्नी ने मिलकर बच्ची को बहुत टॉर्चर किया, 14 और 15 तारीख को बच्ची से मारपीट भी की जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई

image
1 ré - Traduire

What Is Face Jewellery?

Face Jewellery refers to accessories crafted specifically to enhance facial features. Unlike necklaces or earrings that sit away from the face, Face Jewellery draws attention directly to expressions, contours, and natural beauty. Modern Face Jewellery focuses on balance and subtle detailing, ensuring that the accessory complements the face rather than overpowering it. At VAIDAAN, Face Jewellery is designed with a clear purpose—to enhance confidence while maintaining comfort and elegance. Each piece is structured to sit naturally on the face, making it suitable for long wear and multiple styling needs.
https://vaidaan.com/collections/facelets

1 ré - Traduire

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चिकित्सकीय लापरवाही का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। भेरूंदा सिविल अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बाद शिवानी बारेला नामक महिला की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यह मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब अंतिम संस्कार के बाद अस्थि संचय के दौरान परिजनों को राख में एक जली हुई सर्जिकल कैंची मिली.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए कैंची पेट में ही छोड़ दी गई थी, जो महिला की मौत का कारण बनी। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तत्काल कार्रवाई के रूप में विभाग ने ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर का भेरूंदा से इछावर तबादला कर दिया है, हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी (BMO) ने मामले पर सीधी टिप्पणी से किनारा कर लिया है.

image
1 ré - Traduire

जय श्री राम 🚩

भगवान श्रीराम का अयोध्या धाम के नवनिर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान होने की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।

यह ऐतिहासिक क्षण आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का अमिट प्रतीक है।

image
1 ré - Traduire

जिन्दगी जिन्दा-दिली को जान ऐ रोशन,
वरना कितने ही यहाँ रोज़ फ़ना होते हैं।
मातृभूमि की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले
अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह जी की जयंती पर
शत्-शत् नमन 🇮🇳

image