23 hrs - Translate

वृंदावन : एक बार फिर प्रेमानंद महाराज जी से मिले विराट- अनुष्का
#viratkohli | #anushkasharma | #premanandmaharaj | #atcard |
#aajtaksocial

image
23 hrs - Translate

राजस्थान के टोंक में तेज रफ्तार का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. बड़ा तख्ता इलाके में स्कूटी पर सवार एक युवक डिवाइडर के कट से सड़क पार कर रहा था, तभी गलत साइड से तेज रफ्तार में आती ब्लैक थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी गंभीर थी कि युवक करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में स्कूटी पूरी तरह टूट गई, हालांकि युवक को केवल मामूली चोटें आईं.घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.
#rajasthan #tonk #accident #scootyaccident #cctv #abpnews

23 hrs - Translate

कोलकाता के गौर मोहन दत्ता ने स्वदेशी आंदोलन के दौरान बोरोलिन की स्थापना की, और क्वालिटी, भरोसे और भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को देखते हुए एक साधारण एंटीसेप्टिक क्रीम को एक बड़े बिज़नेस में बदल दिया।
#boroline #indianbrands #swadeshi #businessstory #madeinindia #onlinesafety #temperature #motivation

image
23 hrs - Translate

विवेक ओबेरॉय ने एक बार फिर से आग उगलते हुए बयान दिया है कि कौन शाहरुख़ खान..? 10-15 साल बाद लोग पूछेंगे ही नहीं, सब भूल जाएंगे ! आज कल की नई जेनरेशन बेवकूफ नही है वह अपना नया हीरो खुद बनाएगी !!

image
23 hrs - Translate

दुनियाभर से इस्लाम के फॉलोवर्स को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. पाकिस्तान के सैकड़ों लोग ऑन कैमरा कह चुके हैं कि वीजा होने के बावजूद अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर पुलिस कपड़े उतारकर त*लाशी लेती है तब एंट्री मिलती है.
जापान में मुसलमानों के श*वों को दफनाने के लिए कब्रि*स्तान बनाने के लिए जमीन देने से इनकार करने की मांग संसद में उठ चुकी है. ब्रिटेन में लाखों मुसलमानों की नागरिकता छिनने का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में 9/11 के आ*तंकी हम*ले के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक के लोगों के मन में अज्ञात भय बढ़ा जिसे दूर करने के लिए एक फिल्म भी बनी थी.

लाखों ब्रिटिश मुसलमानों की नागरिकता छिन सकती है: रिपोर्ट

'मिडिल ईस्ट आई' में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन युवाओं के पैरेंट्स विदेशी हैं वो ब्रिटिश नागरिकता खो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्रिटिश गृहमंत्री शबाना महमूद के पास नागरिकता छीनने की जो संवैधानिक शक्तियां हैं, उनका मिसयूज हो सकता है.

image
23 hrs - Translate

ऑस्ट्रेलिया ऑफिशियली दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया एक्सेस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। मंगलवार आधी रात से, TikTok, YouTube, Instagram और Facebook जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को पूरे देश में नाबालिगों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम सोशल मीडिया के युवाओं के दिमाग पर पड़ने वाले असर, जिसमें मेंटल हेल्थ की समस्याएं, लत और नुकसानदायक कंटेंट के संपर्क में आना शामिल है, को लेकर दुनिया भर में बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है।
इस बड़े कदम के बाद, एक्टर सोनू सूद ने भारत सरकार से भी ऐसी ही पॉलिसी अपनाने की अपील की है। उनका मानना है कि बच्चों के लिए सोशल मीडिया एक्सेस को लिमिट करने से उनकी इमोशनल सेहत को सुरक्षित रखने, ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को कम करने और हेल्दी आदतों को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। उनकी इस अपील ने भारत में ऑनलाइन सेफ्टी और क्या ऐसा नियम यहां लागू किया जा सकता है या किया जाना चाहिए, इस बारे में एक नई बहस छेड़ दी है।
#australia #sonusood #socialmediaban

image

image

image

image

imageimage