1 d - übersetzen

सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि मामले में गंभीर आरोप हैं और इस स्तर पर राहत देना उचित नहीं होगा, इसलिए दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे और मामले की आगे सुनवाई जारी रहेगी।

image
1 d - übersetzen

World Hindi Day 2026 Date: क्या आप जानते हैं विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है। जानिए हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व को बढ़ावा देने वाले इस दिन का इतिहास और महत्व।

image
1 d - übersetzen

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा शिपयार्ड में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह पोत भारत के आत्मविश्वास और समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा। स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह जहाज आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

image
1 d - übersetzen

बांग्लादेश में 2026 के IPL मैचों की ब्रॉडकास्टिंग अचानक सस्पेंड कर दी गई है। इस फैसले के कारण देश में क्रिकेट प्रेमियों को अब लाइव प्रसारण देखने में बाधा आएगी। बोर्ड ने फिलहाल इस मुद्दे पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

image

image

image

imageimage
1 d - übersetzen

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

image
1 d - übersetzen

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

image
1 d - übersetzen

वार्ड रामपुर में श्री विकास मौर्य के आवास से श्री कान्हा चौहान के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्य क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ मोहल्ले की आधारभूत सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शिलान्यास का पूजन स्थानीय बुजुर्ग श्री राजा राम जी द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ हेतु महानगर कार्यसमिति सदस्य श्री रितेश राय जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद श्री अशोक जायसवाल जी एवं मण्डल महामंत्री श्री जितेंद्र पांडेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही श्री संतोष द्विवेदी जी, श्री सृजन श्रीवास्तव जी, श्री लल्लन सोनकर जी, श्री विनोद पटेल जी, श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, श्री अंकित राय जी, श्री राजाराम खरवार जी, श्री विकास तिवारी जी व अन्य की।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार

imageimage