image

image

image
1 d - Translate

रैपीडो ड्राइवर ने जिस मानवता की मिसाल पेश की, उसकी चारों तरफ जमकर तारीफ़ हो रही है। 🙌💛
रास्ते से गुजरते समय उसे सड़क किनारे नशे की हालत में गिरी एक लड़की मिली। हालात देखकर किसी ने ध्यान नहीं दिया, मगर ड्राइवर ने इंसानियत निभाई। उसने लड़की को उठाकर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की ताकि सुरक्षित घर छोड़ सके, लेकिन लड़की बार-बार गिर रही थी, चल भी नहीं पा रही थी।
ऐसे में रैपीडो ड्राइवर अपने दोस्त के साथ वहीं खड़ा रहा, जब तक लड़की को होश नहीं आ गया। फिर दोनों ने उसे सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया।
आज के समय में भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ इंसान होने का फर्ज निभाते हैं। 🙏✨
दो लाइन अपनी तरफ से—
🌟 “हीरो हमेशा केप पहनकर नहीं आते,
कभी-कभी हेल्मेट पहनकर सड़क पर मिल जाते हैं।” 🛵❤️
🌟 “दुनिया अच्छाई से ही खूबसूरत है,
और ऐसे लोग उसकी असली पहचान हैं।” 🌍✨

image
1 d - Translate

बिहारवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है, पटना के मोकामा में तिरूपति बालाजी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 10.11 एकड़ जमीन तिरूमला तिरुपति देवस्थानम् को दे दिया गया है. इतना ही नही इस मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

image
1 d - Translate

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने दिनों की कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रही हैं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।​
यह तस्वीर साल 2000 से 2006 के बीच की बताई जा रही है, जब ऋतिक अपनी फिल्म 'क्रिश' की शूटिंग में व्यस्त थे। फोटो में साक्षी अपने दोस्तों के साथ स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मुलाकात किसी स्कूल ट्रिप के दौरान हुई थी। फैंस इस पुरानी याद को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

image
1 d - Translate

Shri Radhe Radhe
#vrindavan #radheradhe #radhe #kishori #indreshji

image
1 d - Translate

Radhe Krishna Radhe Radhe 🙏🥰

image
1 d - Translate

अपने मित्र का बुरे वक़्त में साथ दीजिए...👍🌸💯
#motivate #dosti

image
1 d - Translate

सिर्फ शुरुआत करो।
#motivation #success #leadership #viral #trend

image