Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।
-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।
-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।
-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।



कभी-कभी कुछ लोग शॉर्टकट अपने के चक्कर में अपराधी बन जाते हैं कानपुर का यह मामला सबसे ज्यादा चर्चित मामलों में से एक है सालों बाद इस पर कोर्ट का फैसला भी आ चुका है।
13 अक्टूबर 2023 को कुशाग्र का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता अपने बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला के साथ पहुंचती है।
वह सबको बताती है कि प्रभात मेरा बॉयफ्रेंड है। बर्थडे सेलिब्रेट खत्म हो जाता है, उस दिन प्रभात और रचिता दोनों को कुशाग्र के घर की चकाचौंध को देखते हैं, जिसे देखने के बाद उनका मन डोल जाता है।
वह प्लानिंग करते हैं कि कुशाग्र को अपहरण करके मोटी रकम फिरौती में मांग कर बहुत जल्दी अमीर बन जाएंगे, इसी अपराधिक सोच के साथ योजना बनाते हुए
30 अक्टूबर की शाम जब कुशाग्र कोचिंग से लौट रहा था प्रभात रास्ते में उसे रोकता है, बात करते हुए उसे अपने घर लेकर जाता है, वहां पर रचयिता पहले से मौजूद होती है एक तीसरा शख्स जो की प्रभात का दोस्त होता है वह भी वहां पर कमरे के बाहर मौजूद होता है।
अब यह सब मिलकर कुशाग्र की गला दबाकर हत्या कर देते हैं, फिर एक लेटर लिखते हैं जो कि पहले से लिख कर रखा था, प्रभात रचिता की स्कूटी से वह लेटर सीधे कुशाग्र के घर पर फेंक आता है जिसमें फिरौती की रकम मांगी गई होती है।
इधर घर वालों की हालत खराब हो जाती है, वह सीधे रचिता के घर पहुंचते हैं क्योंकि स्कूटी उसी की इस्तेमाल की गई थी, रचित घबरा कर बताती है कि उसकी स्कूटी प्रभात लेकर गया है।
फिर प्रभात के यहां पुलिस के साथ कुशाग्र के घर वाले पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वहां पर कुशाग्र का शव बरामद होता है।
अगर थोड़ी सी भी देरी हुई होती तो प्रभात उसका साथी और रचिता तीनों मिलकर कुशाग्र के शरीर के टुकड़े कर कर उसे फेंकने वाले थे।
तीनों को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की जाती है, तो पता चलता है कि तीनों ने मिलकर प्लानिंग की थी की फिरौती की रकम लेने के बाद कुशाग्र को मारकर उसके टुकड़े करके गंगा जी में फेंक देंगे। यानी रकम मिलने के बाद भी वह कुशाग्र को छोड़ने वाले नहीं थे, क्योंकि कुशाग्र तो सबको पहचानता ही था।
अब सबसे अजीब बात यह है कि रचिता कुशाग्र की ट्यूशन टीचर थी और रचिता को कुशाग्र की फैमिली अपनी फैमिली की तरह मानती थी। जब भी कुछ बनता था तो रचिता के लिए भी रखा जाता था,
लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह घर में एक नागिन पाल रहे हैं, ऐसी नागिन जो कभी एहसान नहीं मानेगी बल्कि पलट कर उन्हें के बेटे की हत्या कर देगी।
#kanpurcharchitcase #kushagracase #tutionteacher
Full Day of Compassionate Service by FGRF!
Relief aid distributions and community meet-ups led by Syed Fuzail Raza Attari across Hafizabad on Sunday, 16th November 2025.
ایف جی آر ایف کی فلاحی سرگرمیاں
سید فضیل رضا عطاری کے ساتھ 16 نومبر 2025، بروز اتوار کو حافظ آباد میں امدادی سامان کی تقسیم اور ملاقاتیں۔
आज जब ज़्यादातर शादियाँ दिखावे और भव्य आयोजनों तक सीमित हो गई हैं, तब शेखर शेजुल और ऋतुजा शिंदे ने यह साबित कर दिया कि सादगी ही असली समृद्धि है।
परभणी निवासी और मूल रूप से आबेगांव (माजलगांव, बीड) के शेखर शेजुल और ऋतुजा शिंदे ने लातूर जिले के दत्त मंदिर में बेहद सादे और पारंपरिक तरीके से विवाह किया। इस शादी में सिर्फ 25 रिश्तेदार शामिल हुए। न डीजे, न पटाखे, न प्री-वेडिंग और न ही किसी तरह का फिज़ूलखर्च।
शादी में बचाई गई राशि को समाज के काम में लगाने का फैसला दोनों परिवारों ने मिलकर लिया। कुल ₹10 लाख की राशि शेखर के मूल गांव की जिला परिषद प्राथमिक स्कूल को दान की गई, जिससे वहां बच्चों के लिए एक आधुनिक कंप्यूटर कक्ष बनाया जाएगा।
MBA शिक्षित ऋतुजा शिंदे और उनके परिवार ने भी इस फैसले का पूरा समर्थन किया। यह शादी न सिर्फ एक समारोह थी, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की एक मिसाल भी है।
Boost Business Growth with Local SEO in 2026
Learn how Local SEO can enhance your business growth in 2026 by improving local visibility, attracting targeted customers, and driving more conversions in your area. Visit us: https://dizimods.com/top-benef....its-of-local-seo-in-
#localseo #businessgrowth #2026marketing #localbusiness #seoboost
Amazon Launchpad: Increase Sales for Your Innovation
Learn how Amazon Launchpad can help your creative products reach a wider au****nce, increase credibility, and boost sales in competitive markets. Visit us: https://dizimods.com/amazon-la....unchpad-boosts-sales
#amazonlaunchpad #innovativeproducts #salesgrowth #startupinnovation #ecommercetips