2 d - übersetzen

Tag newly married couples 👍🤣
.
#baldeepjandu #harsimranjandu See less

2 d - übersetzen

सूरत में बीटेक छात्र ने छलांग लगाकर दी जान
◆ SVNIT के कंप्यूटर साइंस विभाग के थर्ड ईयर के छात्र अद्वैत नायर ने हॉस्टल से कूदकर जान दे दी
◆ छात्रों का आरोप है कि अद्वैत की मदद के लिए एम्बुलेंस लगभग तीस मिनट बाद पहुंची
Surat Student Suicide | #viralstory

image
2 d - übersetzen

राजस्थान के जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला जबरदस्त तूल पकड़ गया है। थाने में वकील से धक्का-मूक्की करने वाले SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा- पब्लिक से कैसे पेश आएं, इसके लिए पूलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाए, कोर्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई है। जोधपुर पुलिस कमिश्वर और सरकार को हिदायत दी कि सभी पुलिसकर्मियों को 'सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग' दी जाए। किससे किस तरीके से बात करनी चाहिए, कैसे लोगों से पेश आना चाहिए, यह पुलिस को आना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट में कहा कि इस मामले की आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जा रही है। फिलहाल थानाधिकारी को सस्पेंड करके अन्य जो भी दोषी हैं, उन्हें भी थाने से हटाया जा रहा है। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी, साथ ही पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के SHO हमीर सिह और अन्य स्टाफ ने वकील भरतसिह के साथ धक्का- मुक्की की और उनके कोट फाड़़ दिए थे और बोला था कि तुम्हारी एक पल में वकालत निकाल देंगे और धारा 151 के अंतर्गत अंदर डाल देंगे। ये मामला उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया और हाईकोर्ट में पेश कर दिया। हाइकोर्ट ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ बिना वजह मार पीट और धक्का मुक्की बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनको पुलिस से भी पूछताछ करने का अधिकार होता है। क्योंकि वो किसी को न्याय दिलवाने का काम कर रहे होते है।

image
2 d - übersetzen

Ganpati baba morya 🙏

image
2 d - übersetzen

भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक एकता के जीवंत उत्सव 'काशी तमिल संगमम्' के चतुर्थ संस्करण में देवाधिदेव महादेव की पावन धरा काशी में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन.. : #upcm

image
2 d - übersetzen

कर्म कहता हे......

image

image
2 d - übersetzen

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 इलाके में सोमवार रात को घटी गैंगवार की घटना में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में पैरी को 5 गोलियां मारी गई थीं। अब इस मामले में गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसके दावे से कहा जा रहा है कि पैरी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई है। गोल्डी बराड़ के कथित ऑडियो में पैरी हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पोस्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में कहा गया, "लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन किया और उसकी हत्या करवाई। आज यारी झूठी हो गई। लॉरेंस दोस्ती के नाम पर कलंक है। पैरी ने कभी लॉरेंस के लिए गलत नहीं किया। अब लॉरेंस को कोई नहीं बचा सकता। दुबई में लॉरेंस मीटिंग करवाता था, लेकिन दुबई कोई सेफ जगह नहीं है। पैरी की गलती ये थी कि उसने लॉरेंस से दोस्ती की।" ऑडियो में कहा गया, "7 दिन पहले ही पैरी की शादी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ बैठा था।

image

image

image