imageimage
16 hrs - Translate

12 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने की मंज़ूरी दी, जो लंबे अंतराल के बाद देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक और सांख्यिकीय अभ्यास होगा।
जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
• प्रथम चरण में गृह-सूचीकरण एवं आवास जनगणना अप्रैल से सितंबर 2026 तक की जाएगी।
• द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना (PE) फरवरी 2027 में आयोजित की जाएगी।
• हालांकि, लद्दाख तथा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के हिमाच्छादित वाले क्षेत्रों में जनसंख्या गणना (PE) सितंबर 2026 में की जाएगी।
#census2027 #indiacensus #digitalcensus #castecensus #population

image
16 hrs - Translate

12 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने की मंज़ूरी दी, जो लंबे अंतराल के बाद देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक और सांख्यिकीय अभ्यास होगा।
जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
• प्रथम चरण में गृह-सूचीकरण एवं आवास जनगणना अप्रैल से सितंबर 2026 तक की जाएगी।
• द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना (PE) फरवरी 2027 में आयोजित की जाएगी।
• हालांकि, लद्दाख तथा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के हिमाच्छादित वाले क्षेत्रों में जनसंख्या गणना (PE) सितंबर 2026 में की जाएगी।
#census2027 #indiacensus #digitalcensus #castecensus #population

image
16 hrs - Translate

12 दिसंबर, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने की मंज़ूरी दी, जो लंबे अंतराल के बाद देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक और सांख्यिकीय अभ्यास होगा।
जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
• प्रथम चरण में गृह-सूचीकरण एवं आवास जनगणना अप्रैल से सितंबर 2026 तक की जाएगी।
• द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना (PE) फरवरी 2027 में आयोजित की जाएगी।
• हालांकि, लद्दाख तथा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के हिमाच्छादित वाले क्षेत्रों में जनसंख्या गणना (PE) सितंबर 2026 में की जाएगी।
#census2027 #indiacensus #digitalcensus #castecensus #population

imageimage
16 hrs - Translate

REAL vs REEL — जब असली किरदार ही फिल्म से भारी पड़ जाएँ
REAL → REEL तुलना
• अजित डोभाल → R. Madhavan
• मेजर मोहित → Ranveer Singh
• रहमान डकैत → Akshaye Khanna
• SP चौधरी असलम → Sanjay Dutt
• मेजर इक़बाल → Arjun Rampal
यह कहानी बताती है—
देश की सुरक्षा, ऑपरेशन और अंडरकवर जंग
सिर्फ फाइलों में नहीं,
जमीन पर लड़ी जाती है।
#newstrend #realvsreel #dhurandhar #bollywood #nationalsecurity

image
16 hrs - Translate

1971 के भारत-पाक युद्ध के अमर नायक, परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।
देश की रक्षा के लिए मात्र 21 वर्ष की आयु में रणभूमि में प्रदर्शित उनका अद्भुत साहस, अटूट आत्मविश्वास और अद्वितीय पराक्रम आज भी सेना के हर जवान के लिए प्रेरणा का दीपस्तंभ है।
बसंतर के मोर्चे पर टैंक रेजिमेंट का नेतृत्व करते हुए अरुण खेत्रपाल जी ने जिस वीरता से दुश्मनों को परास्त किया, वह भारतीय सैन्य इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका अंतिम क्षण तक लड़ते रहना, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का अनन्य उदाहरण है।

image
16 hrs - Translate

भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अक्षुण्ण राष्ट्रभक्ति के प्रतीक 'विजय दिवस' पर माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिश: नमन करता हूँ।
आज ही के दिन 1971 में हमारे सुरक्षा बलों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान को भारत के सामने घुटने टेकने पर विवश कर दिया था।
देश की एकता और अखंडता के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान से इस ऐतिहासिक विजय को संभव बनाने वाले सभी अमर बलिदानी सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।
जय हिन्द!

image
16 hrs - Translate

3 दिसंबर 1971 को जनरल मानेक शॉ के नेतृत्व में शुरू हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना (मुक्ति वाहिनी) ने 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान को पराजित कर एक नए राष्ट्र, बांग्लादेश का निर्माण हुआ। इस युद्ध में ढाका में 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था जिसमे पाकिस्तानी के सेना कमांडर Lt. Gen. A.A.K. Niazi ने भारतीय कमांडर Lt. Gen. जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। इसे #विजय_दिवस के रूप में मनाया जाता है🇮🇳
#vijaydiwas

image
16 hrs - Translate

धर्मेंद्र ने 1935 में जन्म लेकर भारतीय सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी दमदार एक्टिंग, मुस्कान और दिलकश अंदाज़ ने दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बनाई। उन्होंने हेमामालिनी से 1980 में विवाह किया और यह बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गई। धर्मेंद्र के बेटों, सनी देओल (1956) और बॉबी देओल (1969) ने भी अपने पिता की तरह अभिनय में अपना नाम बनाया और कई हिट फिल्में दीं। बॉलीवुड की प्यारी बेटी ईशा देओल (1981) ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।

image
16 hrs - Translate

नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का हटाया हिजाब
अब विरोधी ड्रामा कर रहे,महिला सम्मान की दुहायी देकर
अबे अगर नौकरी करनी है तो बुर्का पहनकर आने की क्या जरूरत है
पहचान दिखाना जरूरी है,जो साथ है सपोर्ट करे

image