Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
बागपत में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल ने पुराने टायरों और ड्रमों को आवारा कुत्तों के लिए गर्म शेल्टर में बदल दिया, जिसमें गद्दे और तकिए लगाए गए हैं, और अब यह पहल उत्तर प्रदेश के पूरे शहर में फैल रही है।
#asmitalal #baghpatnews #upnews
UNESCO ने दिवाली को अमूर्त विश्व धरोहर घोषित कर दिया है। नई जारी हुई Intangible Cultural Heritage सूची में दिवाली को जगह मिलते ही यह त्योहार अब दुनिया की उन सांस्कृतिक परंपराओं में शामिल हो गया है जिन्हें छू तो नहीं सकते, लेकिन अनुभव किया जा सकता है। इस सूची में घाना, जॉर्जिया, कांगो, इथियोपिया और मिस्र की विविध सांस्कृतिक परंपराएँ भी शामिल की गई हैं।
दिल्ली इस समय UNESCO की Inter-Governmental Committee for Intangible Heritage की 20वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है, जो 8 से 13 दिसंबर तक चल रही है। इसी अवसर को विशेष बनाते हुए 10 दिसंबर को राजधानी में दिवाली का सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाएगा ताकि देश की सांस्कृतिक पहचान और इसकी गहरी परंपराओं को दुनिया के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।
दिवाली को वैश्विक धरोहर सूची में शामिल किया जाना इस त्योहार की सांस्कृतिक गहराई और उसके सामाजिक महत्व को दर्शाता है। यह त्योहार प्रकाश, उत्सव, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता है।
UNESCO की अमूर्त धरोहर सूची में भारत की कई परंपराएँ पहले से ही शामिल हैं, जिनमें दुर्गा पूजा, कुंभ मेला, वैदिक मंत्रोच्चार, रामलीला और छऊ नृत्य जैसी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहरें शामिल हैं।
#unesco #diwaliheritage #intangibleculturalheritage
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन।
परोपकारी जनसेवक और साहस के पर्याय वीर नारायण जी छ:ग के गौरव हैं। ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष करते हुए माटी के लिए उनका बलिदान सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।
भारतीय हो या पाकिस्तानी या फिर हो बंगलादेशी
सब गटरछापो की सोच एक जैसी ।
एकबार फिर भारत के टूकडे कैसे हो ?
भारत के टुकड़े करने की वकालत कर रहा खालिदा जिया की पार्टी BNP का नेता
कर्नल अब्दुल हक बोला- ‘जब तक भारत के 7 पूर्वोत्तर राज्य अलग नहीं होते, तब तक बांग्लादेश सुरक्षित नहीं’
#pakistan #bangladesh #indian
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। इसी को लेकर जैन मुनि आचार्य सूर्यसागर ने कहा कि "मंदिर की जगह Hospital मांगने वालो ने बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी है , कहां गए वो देशद्रोही लोग जिन्हे राममंदिर की जगह अस्पताल चाहिए था."
#arvindkejriwal
#westbengalnews
#murshidabad