Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड ने 25 लोगों की जान ले ली. वहीं इस नाइट क्लब में आने की तैयारी कर रहे दिल्ली के डॉ. अवनीश लक्की रहे. कैब ड्राइवर की देरी की वजह से उनकी जान बच गई. अवनीश ने बताया कि दिल्ली से गोवा घूमने आए हुए थे. उन्होंने बताया कि जिस समय नाइट क्लब में आग लगी तो क्या हुआ. उन्होंने बताया कि उनका भी इस नाइट क्लब में आने का प्लान था. मगर हमारी किस्मत शायद अच्छी थी, इसलिए हमारी जान बच गई. उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ उसी नाइट क्लब में डिनर की योजना बनाकर निकले थे, लेकिन कैब ड्राइवर के देरी से पहुंचने के कारण वो यहां देरी से पहुंची. कैब ड्राइवर की इसी देरी ने उनकी जान बचा दी. उन्होंने कहा, कि वास्तव में हम बहुत भाग्यशाली रहे, नहीं तो हम भी वहीं होते। इस हादसे ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है.