Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
विकसित भारत की ओर एक और कदम...
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने के साथ-साथ प्रचार और विकासात्मक गतिविधियों और अंतर-निधि के लिए वित्तीय सहायता के विस्तार को स्वीकृति दी।
अब तो #शंकराचार्य भी भाजपा ही नियुक्त करेगी। जिसे भाजपा मान्यता देगी वही शंकराचार्य का आदर पायेंगे। शंकराचार्य सनातन परंपरा है। अब पता चला उसमें भी यह अधिकार सरकार ने अपने ऊपर ले लिया है कि कौन से शंकराचार्य जी वैध हैं, कौन से अवैध हैं? सारा ज्योतिष पीठ क्षेत्र जिन्हें शंकराचार्य मानकर उनके चरणधुल्य लेता है।
अब पता चल रहा है बकौल सत्ता सूत्रों के कि वह शंकराचार्य है ही नहीं। शंकराचार्य एक संस्था है, सनातन की सबसे महत्वपूर्ण संस्था है उसके अवमूल्यन का अधिकार किसी सत्ता को नहीं दिया जा सकता है।
मैं कल दिनांक #22जनवरी को अपने आवास पर 1 घंटे मौन व्रत रखूंगा और भाजपा की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा।
#shankaracharya #jyotishpeeth #sanatanparampara #religiousfreedom #respectinstitutions #silentprotest