4 d - Translate

ਸਾਲਾਨਾ ਸ਼ਹੀਦੀ ਜੋੜ ਮੇਲ ਮੌਕੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਫ਼ਤਿਹਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਯੂਥ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਲਗਾਇਆ ਮੇਰੀ ਦਸਤਾਰ ਮੇਰੀ ਸ਼ਾਨ ਕੈਂਪ
ਜਥੇਦਾਰ ਗਿਆਨੀ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਗੜਗੱਜ ਨੇ ਕੈਂਪ 'ਚ ਕੀਤੀ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ
#youthakalidal #meridastarmerishaancamp #gurdwara #srifatehgarhsahib #jathedargianikuldeepsinghgargajj

imageimage

image
4 d - Translate

राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमारे देश की महान विभूतियों के जीवन, उनके आदर्शों और अमूल्य विरासत को समर्पित एक प्रेरणादायी स्मारक है। आज सुशासन दिवस पर लखनऊ में इसका लोकार्पण कर अपार गौरव और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।

image
4 d - Translate

नई दिल्ली में खेले गए पहले खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को हराकर इतिहास रच दिया और पारंपरिक भारतीय खेल को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। रोमांचक मुकाबले के बाद जब ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में आई, तो पूरा स्टेडियम तिरंगे के रंग में रंग गया। खिलाड़ियों का जोश, अनुशासन और टीमवर्क इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहा।

image
4 d - Translate

The Broadway community is heartbroken over the tragic loss of Imani Dia Smith, the talented young actress who once brought Young Nala to life in The Lion King.

image
4 d - Translate

Ghost 👻 prank 😂 #viralreelschallenge #publicprank #pranks #prank #ghostprank #scary #ghost

4 d - Translate

𝙹𝚊𝚢 𝚑𝚒𝚗𝚍 🇮🇳🙏

image

image
4 d - Translate

छुक-छुक करती पटरियों पर दौड़ती नर्मदा एक्सप्रेस बुधवार को एक ऐसी रूह कंपा देने वाली साजिश की गवाह बनी, जिसने मां-बच्चे के पवित्र रिश्ते को सरेआम शर्मसार कर दिया। दोपहर के 4 बज रहे थे, ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में थी, तभी एक रहस्यमयी महिला ने ममता का ऐसा स्वांग रचा कि सुनने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। उसने अपने महज 15 दिन के कलेजे के टुकड़े को एक अजनबी युवती के हवाले किया और खुद मौत के सन्नाटे की तरह गायब हो गई।

image
4 d - Translate

महाराष्ट्र के डोंबिवली में भारत माता की एक भव्य मोजेक कलाकृति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस कलाकृति को बनाने में करीब 2.5 लाख रंग-बिरंगे मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल किया गया है।
संस्कृति और कला की भूमि बताते हुए रविंद्र चव्हाण ने कहा कि भारत माता के प्रति श्रद्धा बचपन से ही हमारे संस्कारों में रची-बसी है। वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता की वंदना है। वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर इस सांस्कृतिक परिवार ने डोंबिवली में विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने कलाकार चेतन राऊत, पिता-पुत्र की जोड़ी प्रभु कपसे और वैभव कपसे सहित पूरी कलाकार टीम की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी ने लगातार 9 दिनों तक दिन-रात मेहनत कर हर दीये को रंगा और इस भव्य कलाकृति को साकार किया।

image