إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित सनातन धर्म सभा मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां दो नकाबपोश युवक मंदिर में पहुंचे, पहले शिवलिंग पर माथा टेका और पूजा-अर्चना का नाटक किया। इसके बाद मौका देखकर दोनों आरोपी करीब सवा छह किलो वजन का चांदी का शिवलिंग उठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मंदिर समिति के अनुसार घटना देर रात की है। सुबह मंदिर खुलने पर चांदी शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। मंदिर समिति के प्रधान मनीष मिनोचा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कि फुटेज में दोनों आरोपी नकाब पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
दोनों आरोपित रात करीब तीन बजे ताला तोड़कर पार्क की ओर बने रास्ते से मंदिर में घुसे। इसके बाद मंदिर के अंदर लगे सीसी कैमरे की तार काटकर उसे गिरा दिया। इसके बाद शिवलिंग उखाड़ा और फरार हो गए। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीसीपी पूर्वी जिला अभिषेक धानिया ने बताया कि मंदिर सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर चोरों को पकड़ा जाएगा।
#delhi
रिश्तों का ये कैसा दौर? पिता को मांगनी पड़ी घुटनों पर बैठकर माफी! 🙏💔
उत्तर प्रदेश के देवरिया से आई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है। खबर के मुताबिक, कक्षा 11 के एक छात्र को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया। यह बात किशोर को इतनी चुभी कि वह थाने पहुंच गया और अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
हैरानी की बात यह रही कि पुलिस के समझाने के बावजूद बेटा कार्रवाई की जिद पर अड़ा रहा। अंत में बेबस पिता को थाने के भीतर ही घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़कर अपने बेटे से माफी मांगनी पड़ी।
यह तस्वीर कई सवाल खड़े करती है:
क्या आज की पीढ़ी में सहनशीलता खत्म हो रही है?
क्या बच्चों के आत्मसम्मान और माता-पिता के अनुशासन के बीच की खाई बढ़ती जा रही है?
क्या एक पिता को इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित करना सही है?
अनुशासन जरूरी है, लेकिन रिश्तों में इतना कड़वापन चिंताजनक है। आप इस घटना के बारे में क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं। 👇
ट्रेन स्पीड ले रही थी, सीने से चिपकाए बेटे संग यात्री चढ़ने लगा, अचानक पैर फिसला और सभी की सांसें थम गईं
प्रयाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी अनहोनी और फिर जांबाजी की मिसाल का गवाह बना। रविवार को स्टेशन से जैसे ही गाड़ी संख्या 15018 काशी एक्सप्रेस ने अपनी गति बढ़ानी शुरू की, एक यात्री अपने छोटे बच्चे को सीने से लगाए चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए लपका। इसी अफरा-तफरी में यात्री का पैर अचानक पायदान से फिसल गया और वह बच्चे सहित ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गहरे अंतराल में समाने लगा। वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। हालांकि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया।
यात्रियों के सहयोग से टला बड़ा हादसा
घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्या के नेतृत्व में महिला प्रधान कांस्टेबल नीतू सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत और कांस्टेबल नवीन ने बिना एक क्षण गंवाए अपनी जान जोखिम में डालते हुए यात्रियों के सहयोग से रेलवे ट्रैक पर गिर रहे पिता-पुत्र को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके विजुअल्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। गनीमत रही कि आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की वजह से दोनों सुरक्षित रहे और बाद में उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
आम जनता से अपील कि सफर में जल्दबाजी न करें
आरपीएफ की इस कर्तव्यनिष्ठा और साहस की उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने भी मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने टीम के समन्वय और सूझबूझ को अनुकरणीय बताया। वहीं, रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर आम जनता से यह पुरजोर अपील की है कि वे सफर के दौरान जल्दबाजी न करें। अधिकारियों ने साफ कहा कि चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतरने का प्रयास जानलेवा हो सकता है, इसलिए समय से स्टेशन पहुंचें और बच्चों के साथ सफर करते समय विशेष सावधानी बरतें।
#breakingnews #newsupdate #news #apnaup