राजस्थान के जालोर में पंचायत का फरमान: महिलाओं के लिए स्मार्टफोन बना ‘गुनाह’, 15 गांवों में कैमरा मोबाइल पर रोक
डिजिटल इंडिया और स्मार्टफोन के दौर में जालोर जिला से आया एक पंचायत फैसला पूरे राज्य में बहस का विषय बन गया है। यहां की एक सामाजिक पंचायत ने 15 गांवों में महिलाओं के इंटरनेट और कैमरा वाले मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। फैसले के अनुसार, नई-नवेली दुल्हन हो या कोई अन्य महिला, सभी को अब केवल की-पैड फोन ही इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।