image
22 hrs - Translate

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के अरबपति कपल नैन्सी और रिच किंडर ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपनी कुल संपत्ति का 95% (लगभग ₹88,000 करोड़) दान करने का ऐलान किया है।
रिच किंडर ने कहा - "जो भी संपत्ति हम कमाते हैं, वह सिर्फ हमारी मेहनत से नहीं, बल्कि कई लोगों की मदद, सहयोग और विश्वास से बनती है।"
#philanthropy #billionairedonors #humanityfirst #globalnews #houston**** #janbalnews #inspiringstory #kindnessmatters #muictaste

image
22 hrs - Translate

गुजरात में दूषित पानी से नाराज़ निवासियों ने एक सरकारी अधिकारी पर नोटों की बौछार कर दी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

भारत का भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक रैंक 96/180 पहुंच गया है।

image
23 hrs - Translate

चींटी के पास फेफड़े नहीं, फिर भी वह दुनिया की सबसे संगठित प्रजातियों में से एक है। वह अपने वजन से 50 गुना ज़्यादा उठा सकती है
#ants

image

23 hrs - Translate

यूपी के कानपुर में अपने क्लास के लड़के को कलुआ बोलकर जिस लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ महीने बाद जब लड़के की सरकारी नौकरी लग गई तब तुरंत वही लड़की अपने माँ बाप को लेकर लड़के के घर पहुंच गई और शादी के लिए लड़के और उसके माँ बाप को मना लिया और शादी भी कर ली । प्रतिभा नाम की यह लड़की अपने क्लासमेट पुरुषोत्तम के काले रंग का पहले खूब मजाक बनाती थी। लेकिन जैसे ही उसकी सरकारी नौकरी लगी वैसे ही प्रतिभा का व्यवहार बदल गया और उसी कलवे पुरुषोत्तम पटेल संग शादी भी कर ली और अब वह उसके साथ वैवाहिक जीवन बिता रही है।।
लेकिन ऐसी लालची लड़कियों का क्या ही भरोसा कब इनका व्यवहार बदल जाए ।। अभी जीवन में बहुत से उत्तर चढ़ाव आएंगे ।
#wedding #weddinginspo #weddingseason #weddingphotography

image

23 hrs - Translate

PM मोदी की खातिरदारी से रूस हुआ गदगद
'हमें अंदाजा नहीं था पीएम मोदी अगवानी करेंगे'- Russia
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की, जिसको देखकर क्रेमलिन गदगद है। क्रेमलिन को इस बाद का अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी स्वयं पुतिन को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर रिसीव किया। इसके बाद, दोनों नेता एक गाड़ी में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के लिए निकले, जहां पर पुतिन के सम्मान में पीएम मोदी ने रात्रिभोज का आयोजन कराया है।
#indiarussiarelations #putininindia #indiarussia #putin #vladimirputin #russia #pmmodi #

image