1 d - Translate

इतिहास ने बहुत से अमीर लोगों को देखा है—
सोने से भरे महल, ताक़त से झुकी सरकारें
और डर से कांपती दुनिया।
लेकिन इन सबके बीच
अगर किसी कहानी ने इंसान को
अपराध से अलग कर
सिर्फ़ दिल के रूप में दिखाया है,
तो वह है एक पिता की कहानी।
कहा जाता है कि
पाब्लो एस्कोबार
जो दुनिया के सबसे खूँखार और अमीर लोगों में गिना जाता था,
एक सर्द रात
जंगल में अपनी छोटी बेटी के साथ फँस गया।
ठंड इतनी भयानक थी
कि बच्ची की सांसें कांपने लगीं,
होंठ नीले पड़ने लगे,
और शरीर ठंड से अकड़ने लगा।
उस पल
ना उसके पास हथियार काम आए,
ना उसका डर,
ना उसकी ताक़त।
उसके सामने सिर्फ़ एक सच्चाई थी—
अगर अभी गर्मी नहीं मिली
तो उसकी बेटी मर सकती है।
और तब
उस आदमी ने वही किया
जिसे दुनिया आज भी
पागलपन कहती है।
उसने सूटकेस खोला,
जिसमें भरे थे करोड़ों रुपये नकद।
और एक-एक बंडल
आग में झोंकता चला गया।
पैसा जलता रहा,
आग जलती रही,
और एक पिता
अपनी बेटी को सीने से लगाए
उसकी सांसें गिनता रहा।
उस रात
करीब 16 करोड़ रुपये
राख बन गए।
लेकिन बेटी की सांसें बच गईं।
उस पल में
दुनिया की सारी दौलत
काग़ज़ से ज़्यादा कुछ नहीं थी।
वह आदमी
डॉन नहीं था,
अपराधी नहीं था,
राजा नहीं था—
वह सिर्फ़ एक बाप था।
यह कहानी
अपराध को सही नहीं ठहराती,
ना हिंसा को।
लेकिन यह याद दिलाती है
कि इंसान के भीतर
सबसे गहरा रिश्ता
खून का नहीं—
प्यार का होता है।
जहाँ सत्ता खत्म होती है,
वहाँ पिता का दिल
आज भी जलती आग बनकर
अपनी औलाद को
ज़िंदा रखता है। #fatherlove
#baaphotoaisa
#papakipari
#fatherdaughterbond
#unconditionallove
#baapkapyaar
#parentslove

image
1 d - Translate

शिमला,गोवा, कश्मीर को छोड़ लोग काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे , इस समय बहुत भीड़ है, प्रसिद्ध मंदिरों पर!
हर हर महादेव 🕉️🙏🏻🔥

image

image
1 d - Translate

https://www.facebook.com/reel/2100504000356690

1 d - Translate

भारत के पीएम मोदी का विश्व में डंका 💪💪
चम्मचों को बरनाल की आवश्यकता🤣🤣🤣

image
1 d - Translate

राम के दूत, शक्ति के रूप, हर भक्त को देते स्वरूप 🚩
जय श्री राम

image
1 d - Translate

Trusted office curtains suppliers in Abu Dhabi offer versatile designs that complement any corporate interior. Their range includes blackout, thermal, and decorative curtains suitable for offices, boardrooms, and executive suites. Focused on quality, durability, and aesthetics, these suppliers deliver customized solutions with professional installation services.

For more information visit our website
https://curtaindubai.ae/office-curtains/

https://maps.app.goo.gl/Nehj3Qb52QjGcdo29
Call Us : +97156-600-9626
Email us : sales@curtaindubai.ae

image
1 d - Translate

भारत की कृष्णा नदी को 'डायमंड रिवर' के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके डेल्टा और आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर ऐतिहासिक गोलकुंडा में कोहिनूर, होप और दरिया-ए-नूर जैसे बेशकीमती हीरे मिले थे।

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से निकलने वाली यह नदी लगभग 1400 किलोमीटर लंबी है और भारत की तीसरी सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी है। यह महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिलती है। तुंगभद्रा इसकी सबसे बड़ी सहायक नदी है और इस पर नागार्जुन सागर व अलमाटी जैसे प्रमुख बांध बने हैं।
#krishnariver #diamondriver #golconda #kohinoor #dariainoor

image

Premium Asifaa Escort Agency Bangalore | Love & Care 💕
Premium Asifaa Escort Agency Bangalore offers caring and discreet Bangalore escorts for meaningful companionship 😊💖 Discover trusted escorts in Bangalore for private meetings, social outings, and travel companionship. We focus on respect, privacy, and comfort. With professional support and warm attention, Asifaa ensures every moment feels special, joyful, and filled with love.
https://asifaa.com/

image
1 d - Translate

पिता की वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, प्रेमिका से मिलने 15 साल बाद फर्जी डिप्टी एसपी बनकर मऊ पहुंचा युवक
यूपी के मऊ जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 15 साल बाद पहुंचा तो गांव के लोगों को शक हुआ और पुलिस बुला ली। युवक मूलरूप से सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सौरभ राय, मऊः कहते हैं कि प्रेम में क्या कुछ कर गुजरते हैं, प्रेमिका की हसरतों के लिए किसी भी तूफान से टकरा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से देखने को मिला है, जहां किसी परीक्षा के दौरान अपनी प्रेमिका से हुई मुलाकात के बाद लगभग 15 वर्षों बाद एक युवक वाराणसी से अपने गृह जनपद सिद्धार्थनगर की जगह मऊ जा पहुंचा। प्रभात को लगा था कि लंबे समय बाद जब वह अपनी प्रेमिका से इस हाल में मिलेगा, तो वह उसके प्रभाव में जरूर आ जाएगी। हालांकि, इस पूरे मामले में प्रभात की मुलाकात उस लड़की से तो नहीं हुई, लेकिन प्रभात का फर्जी रौब और रुतबा देखकर लोगों ने पुलिस को जरूर बुला लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची मऊ की सदर कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बना था फर्जी डिप्टी एसपी
जनपद मऊ पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय प्रभात पांडेय मूलरूप से सिद्धार्थनगर जनपद का रहने वाला है। प्रभात की शैक्षणिक योग्यता एमएससी, बीएड है। कुछ वर्षों पूर्व प्रभात की मुलाकात किसी परीक्षा के दौरान मऊ की एक युवती से हो गई, जिससे प्रभात की जान पहचान आगे बढ़ गई। इधर, प्रभात को माउथ कैंसर की बीमारी हो गई और प्रभात के पिता सुधाकर पांडेय जो वाराणसी में पुलिस विभाग में ही प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, सेवानिवृत्त हो गए और उनका शरीर पैरालाइज हो गया। शुक्रवार की शाम को प्रभात अपनी कार से एक ड्राइवर को लेकर पिता की वर्दी को पहनी और शहर से सितारे खरीदे। वर्दी पहनकर वाराणसी से अपने पैतृक गांव सिद्धार्थनगर जाने के लिए निकला, लेकिन तभी रास्ते में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रभात ने गाड़ी को मऊ के तरफ मोड़ लिया। शहर के आजमगढ़ मोड़ तिराहे पर वह अपनी गाड़ी और ड्राइवर को छोड़कर पैदल ही गली में लड़की के बारे में पूछताछ करते हुए आगे बढ़ने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों को प्रभात का हुलिया और रौब देखकर कुछ शक सा होने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना कोतवाली थाने पुलिस को दे दी कि कोई फर्जी डिप्टी एसपी बनकर किसी लड़की के बारे में पूछताछ कर रहा है।
मामले में की जा रही- पुलिस
मौके पर पहुंची मऊ की कोतवाली पुलिस टीम युवक को हिरासत में लेकर थाने आ गई। जहां उससे पूछताछ अभी जारी है। मीडिया से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि युवक पढ़ा लिखा है, इसे हिरासत में लेकर पुलिस और भी जानकारी उससे ले रही है। जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

image