3 d - перевести

70 साल की उम्र में दादा दादी जी बने मां बाप 😳 😱

गुजरात के कच्छ जिले में एक दंपति को शादी के 45 साल बाद IVF से मां बाप बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आपको लगता है एक उम्र के बाद ये संभव है?

image
3 d - перевести

70 साल की उम्र में दादा दादी जी बने मां बाप 😳 😱

गुजरात के कच्छ जिले में एक दंपति को शादी के 45 साल बाद IVF से मां बाप बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आपको लगता है एक उम्र के बाद ये संभव है?

imageimage
3 d - перевести

ट्रेन स्पीड ले रही थी, सीने से चिपकाए बेटे संग यात्री चढ़ने लगा, अचानक पैर फिसला और सभी की सांसें थम गईं
प्रयाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी अनहोनी और फिर जांबाजी की मिसाल का गवाह बना। रविवार को स्टेशन से जैसे ही गाड़ी संख्या 15018 काशी एक्सप्रेस ने अपनी गति बढ़ानी शुरू की, एक यात्री अपने छोटे बच्चे को सीने से लगाए चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए लपका। इसी अफरा-तफरी में यात्री का पैर अचानक पायदान से फिसल गया और वह बच्चे सहित ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गहरे अंतराल में समाने लगा। वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। हालांकि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया।
यात्रियों के सहयोग से टला बड़ा हादसा
घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्या के नेतृत्व में महिला प्रधान कांस्टेबल नीतू सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत और कांस्टेबल नवीन ने बिना एक क्षण गंवाए अपनी जान जोखिम में डालते हुए यात्रियों के सहयोग से रेलवे ट्रैक पर गिर रहे पिता-पुत्र को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके विजुअल्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। गनीमत रही कि आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की वजह से दोनों सुरक्षित रहे और बाद में उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
आम जनता से अपील कि सफर में जल्दबाजी न करें
आरपीएफ की इस कर्तव्यनिष्ठा और साहस की उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने भी मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने टीम के समन्वय और सूझबूझ को अनुकरणीय बताया। वहीं, रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर आम जनता से यह पुरजोर अपील की है कि वे सफर के दौरान जल्दबाजी न करें। अधिकारियों ने साफ कहा कि चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतरने का प्रयास जानलेवा हो सकता है, इसलिए समय से स्टेशन पहुंचें और बच्चों के साथ सफर करते समय विशेष सावधानी बरतें।
#breakingnews #newsupdate #news #apnaup

image
3 d - перевести

बॉलीवुड शेंशाह अमिताभ बच्चन की पोती यानि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या को मोबाईल नहीं दिआ जा रहा है

Abhisek ने काहा एक पत्रकार को की यदि कोई उसकी दोस्त फोन करें आराध्या को ऐश्वर्या की इजाजत के बाद ही मोबाइल दिआ जाता है

क्यों की आराध्या को एकबार पकड़ा.

image
3 d - перевести

बॉलीवुड शेंशाह अमिताभ बच्चन की पोती यानि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या को मोबाईल नहीं दिआ जा रहा है

Abhisek ने काहा एक पत्रकार को की यदि कोई उसकी दोस्त फोन करें आराध्या को ऐश्वर्या की इजाजत के बाद ही मोबाइल दिआ जाता है

क्यों की आराध्या को एकबार पकड़ा.

image
3 d - перевести

बॉलीवुड शेंशाह अमिताभ बच्चन की पोती यानि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या को मोबाईल नहीं दिआ जा रहा है

Abhisek ने काहा एक पत्रकार को की यदि कोई उसकी दोस्त फोन करें आराध्या को ऐश्वर्या की इजाजत के बाद ही मोबाइल दिआ जाता है

क्यों की आराध्या को एकबार पकड़ा.

imageimage

image
3 d - перевести

नफ़रत छोड़ो, नाराज़गी भूलो — राम को दिल में बसाओ।

image
3 d - перевести

बाबा श्याम के आज के दुर्लभ दर्शन ll
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ll 🙏 जय श्री श्याम 🙏

image
3 d - перевести
कर्नाटक के डीजीपी पर आरोप है कि वे अपने सरकारी कार्यालय में एक नहीं, बल्कि 25 से 30 महिलाओं और लड़कियों के साथ अशोभनीय हरकत करते हुए कैमरे में पकड़े गए हैं।
लेकिन आरफा खानम, नेहा सिंह राठौर, सुप्रिया श्रीनेत और प्रियंका चतुर्वेदी जैसी कई चर्चित महिलाएं इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सोचिए, अगर बीजेपी शासित किसी राज्य में ऐसा मामला सामने आता, तो यही लोग कितना बड़ा हंगामा खड़ा करते।
फिर सवाल उठता है कि महिलाओं के शोषण पर आवाज उठाने का मापदंड क्या अब यह हो गया है कि घटना किस राज्य में हुई और वहां किस पार्टी की सरकार है? यही दोहरा रवैया सबसे ज्यादा चिंताजनक है।