1 d - çevirmek

मुगल आक्रांताओं के दमन के विरुद्ध अद्भुत साहस और दूरदर्शी रणनीति से मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा करने वाले महान सेनानायक लाचित बरफुकन को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!
आपका जीवन और त्याग ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के आदर्श को सजीव करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

image
1 d - çevirmek

शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने सभी पोस्ट डिलीट किए, ये तस्वीर भी अब नहीं दिखेगी...

image
1 d - çevirmek

अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण से पहले चंपत राय ने कहा कि केसरिया झंडा बलिदान और भक्ति का प्रतीक है। यह झंडा मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा को दर्शाता है।

image
1 d - çevirmek

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है। मंदिर और धर्म की महिमा को दर्शाने वाला यह ऐतिहासिक अवसर है।

image
1 d - çevirmek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं, जहां वे राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन देशभर के लिए खास और महत्वपूण अवसर है।

image

image
1 d - çevirmek

पूर्व अयोध्या याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के मौके पर पूरी अयोध्या में खुशी की लहर है। यह ऐतिहासिक आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है।

image
1 d - çevirmek

राम मंदिर पर धर्म ध्वज का क्या है धार्मिक महत्व, क्यों खास है 44 मिनट का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार, राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. जिसका मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.
अयोध्या के साधु संतों के अनुसार, त्रेता युग में भगवान राम और मां जानकी का विवाह मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था. 25 नवंबर यानी आज भी यही पंचमी तिथि है और हर साल विवाह पंचमी के दिन हिंदू पंचांग में सर्वाधिक विवाह की तिथि निर्धारित की जाती हैं.

पूरी खबर:

image
1 d - çevirmek

भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...

image
1 d - çevirmek

भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...
आज हमारे लिए कितने गर्व की बात है 🚩
जय श्री राम जय जगन्नाथ 🚩🚩

श्री रामलला की जय!"

image