Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
"Life is a game, and the first rule of winning is not losing to yourself."
.
.
.
.
.
#quoteoftheday #fridaymotivation #motivation
उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले जीजा-साली ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
जिन लोगों ने देखा उनका कहना है कि दोनों ने पहले एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और फिर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। लेकिन जब ऊपर से ट्रेन गुजर गई। उसके बाद का मंजर भयावह था। लोगों का कहना है कि शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो चुके थे। कुछ शरीर के अंग ट्रैक में फंसे हुए थे और मांस के लोथड़े आसपास बिखर गए।
लेकिन इन दोनों के रिश्ते की बात करें तो 2024 में मृतक रितेश के छोटे भाई की शादी मुस्कान के बड़ी बहन से हुई थी। तभी से इन दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब घर वालों को इस अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया।
लेकिन इन दोनों का प्रेम परवान चढ़ चुका था। और इसीलिए इन दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अब इसे आप प्यार कहेंगे या....खुद ही डिसाइड कीजिए।
#upnews #uppolice #hardoi
पेट भरने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है...! सिर्फ 8 से 10 साल की बच्ची गाना और डोल बजा के लोगो को खुश करती है..!! तो कुछ पैसा मिलता है.!! इसके साथ वह अपने पास छोटा भाई को लेटाई है.!! और उसका ध्यान रखती है.!! उसको गुदगुदाती है.!! ऐसे नहीं कहते हैं कि बड़ा भाई या बड़ी बहन मां बाप के सामान होते है!!!
जब तुम थक कर चुप बैठते हो, तब मैं काम शुरू करता हूँ।
अर्थः अहंकार थकता है, ईश्वर नहीं।🙏💯👌
#quotes #god #motivation #thoughts #photography
आज हमारा देश 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकास बहुत जरूरी है। दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रखा था। भाजपा ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है। पूर्वी राज्यों का विश्वास, अगर किसी के साथ है, तो उस पार्टी का नाम है भाजपा।
आज मैं आपको बंगाल के तेज विकास का विश्वास दिलाने आया हूं। आप यहां भाजपा सरकार बनाइए, हम मालदा और पश्चिम बंगाल का वह पुराना गौरव फिर लौटाएंगे। यहां जब भाजपा आएगी, तब मालदा के किसानों और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर लेकर आएंगे। भाजपा सरकार मालदा की मैंगो इकोनॉमी को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है। आप देखिए, दुनिया के विकसित और समृद्ध देश हैं, जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपनी जगह से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है। पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है। यहां के लोग मुझे बताते हैं कि कई जगह तो बोलचाल भी बदलने लगी है। कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है।
घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से मालदा, मुर्शिदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी होने लगे हैं। आपको घुसपैठिए और यहां के सत्ताधारी दल के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। TMC की गुंडागर्दी का भी अंत होगा और गरीबों को डराने-धमकाने वाली TMC की राजनीति भी समाप्त होगी।
-मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी
अद्भुत, प्रचंड ऐतिहासिक......
महाराष्ट्र की जनता द्वारा के नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं महायुति की प्रचंड विजय डबल BJP Maharashtra सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों, निर्णायक नेतृत्व और जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन की राजनीति पर विश्वास जताते हुए एवं मा. प्रधानसेवक श्री Narendra Modi जी के विकसित महाराष्ट्र से विकसित भारत-2047 मिशन पर स्पष्ट, ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत देते हुए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने पर मा. मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे जी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं देवतुल्य जनता का आभार!