Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
राम मंदिर पर धर्म ध्वज का क्या है धार्मिक महत्व, क्यों खास है 44 मिनट का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार, राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. जिसका मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.
अयोध्या के साधु संतों के अनुसार, त्रेता युग में भगवान राम और मां जानकी का विवाह मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था. 25 नवंबर यानी आज भी यही पंचमी तिथि है और हर साल विवाह पंचमी के दिन हिंदू पंचांग में सर्वाधिक विवाह की तिथि निर्धारित की जाती हैं.
पूरी खबर:
भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...
भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...
आज हमारे लिए कितने गर्व की बात है 🚩
जय श्री राम जय जगन्नाथ 🚩🚩
श्री रामलला की जय!"