3 d - Translate

ऐतिहासिक पल!

रो पड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम।

#womensworldcup2025

image
3 d - Translate

Trailblazers Who C****ed History Forever!

image
3 d - Translate

Real 😂

3 d - Translate

एक धागे में बंधा हमारा देश, विविधता में एकता यही है विशेष।
सरदार पटेल का सन्देश अमर, “मिलकर रहो”यही है स्वर।
भारत की माटी, भारत का मान, एकता में ही है देश की जान। 💪✨
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं! 🇮🇳
आज का दिन हमें याद दिलाता है उस महान व्यक्तित्व की, जिन्होंने देश को टुकड़ों में नहीं, एकता के सूत्र में पिरोया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। आज़ादी के बाद जब भारत सैकड़ों रियासतों में बँटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और कूटनीति से 565 रियासतों को एक भारत के मानचित्र में जोड़ दिया। उनकी सोच थी कि “एक मजबूत भारत तभी बनेगा, जब हम सब एक रहेंगे।”
राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक स्मरण नहीं, यह एक संकल्प है —
👉 हर दिल में भारत की एकता का भाव जगाने का,
👉 हर विचार में भाईचारे की भावना बसाने का,
👉 और हर कर्म में देश के प्रति समर्पण दिखाने का।
आओ, आज हम सब यह प्रण लें कि धर्म, भाषा, जाति या क्षेत्र नहीं, भारतीयता ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर, हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो मजबूत, अखंड और समरस हो।
💪 एकता में है शक्ति — यही है भारत की असली ताकत! 💪
#rashtriyaektadiwas #राष्ट्रीयएकतादिवस #sardarvallabhbhaipateljayanti #ironmanofindia

image
3 d - Translate

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को पूरा देश हर्षोल्लास से मना रहा है। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर नई दिल्ली में आयोजित ‘एकता दौड़’ से लाइव…
#sardarpatel150

image

image

image
3 d - Translate

भट्टोवाला ऋषिकेश माँ भगवती के जागरण हेतु सुनील खंडूरी जी की टीम द्वारा न्योता भेजा गया, संपूर्ण डेलीगेशन का आभार , साथ ही नीरज पोखरियाल जी के जन्मदिन के अवसर पर गुमानीवाला नितिन पोखरियाल अब्बू रावत जी के कार्यालय में शुभकामनाएँ प्रेषित करी, अंतिम फोटो ५ वर्ष पहले नीरज पोखरियाल जी के जन्मदिन की फेसबुक के द्वारा स्मरण करवाया गया ।

image
3 d - Translate

वाराणसी कैंट विधानसभा के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महमूरगंज त्रिमुहानी पर श्री चरण पादुका यात्रा के स्वागत में कन्हैया बिन्द भाई के स्वादिष्ट समोसे का आनंद लेते हुए।
जो कार्यकर्ता अभी तक पहुंचे नहीं हैं, तुरंत समोसे खाने आ जाएं।
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Sunil Bansal Dharmendra

image
3 d - Translate

गाँव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए 4 किमी पैदल ना जाना पड़े इसलिए दिहाड़ी मजदूर ने 11 स्कूली बच्चों को फ्री में साइकिल ख़रीद कर दे दी। जिससे अब गाँव के सारे बच्चे साइकिल में स्कूल जाते हैं।

कर्नाटक में रायचूर जिले के मलकंदिनी गांव में स्थित एक गरीब मजदूर अंजिनेय यादव ने देखा कि गाँव के पहली से पाँचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल पहुँचने के लिए रोज़ाना तीन से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। उनसे छोटे बचों का ये दुख नहीं देखा गया और उनकी इस स्थिति से व्यथित होकर, दिहाड़ी मज़दूर यादव ने अपनी मेहनत की कमाई के 40,000 रुपये खर्च करके बच्चों को 11 साइकिलें भेंट कीं।

image