अमेरिका इस समय एक खतरनाक वायरल स्पाइक का सामना कर रहा है। “Winter Vomiting Disease” के नाम से पहचाने जाने वाला नोरोवायरस अचानक तेज़ी से फैल रहा है—और यही वजह है कि स्वास्थ्य एजेंसियां अब अलर्ट मोड में हैं।
सीडीसी के नए आंकड़ों के मुताबिक, नोरोवायरस की पॉज़िटिविटी दर 7% से बढ़कर 14% तक पहुंच गई है। सिर्फ एक हफ्ते में 2,700 से ज़्यादा टेस्ट हुए और लगभग 380 केस सामने आए। वहीं, स्टैनफोर्ड के WastewaterSCAN डेटा ने अपशिष्ट जल में 69% तक वृद्धि दिखाकर स्थिति को और गंभीर बताया है।
यह वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में तेजी से डिहाइड्रेशन और गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानी पैदा कर सकता है। अचानक उल्टी–दस्त, तेज़ कमजोरी, पेट में ऐंठन, बुखार और सिरदर्द इसके मुख्य लक्षण हैं—और कई मामलों में ये कुछ ही घंटों में बढ़ जाते हैं।
सावधानी ही इस संक्रमण से बचाव का सबसे मजबूत उपाय है—बार-बार हाथ धोना, फूड हाइजीन, पकी हुई चीज़ें खाना, सतहों की सफाई और बीमार होने पर दूसरों से दूरी बनाना बेहद जरूरी है।