1 d - Translate

हर हर महादेव 🥰👏
बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर परिसर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना किया गया कल 17 जनवरी 2026 को ही इसकी प्राण-प्रतिष्ठा और स्थापना का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ
इस शिवलिंग और मंदिर से जुड़ी मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
1. शिवलिंग की भव्यता और माप
ऊंचाई और गोलाई: इस शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट और इसकी गोलाई (परिधि) भी 33 फीट है।
वजन: इसका कुल वजन लगभग 210 मीट्रिक टन (2.10 लाख किलोग्राम) है।
सहस्त्रलिंगम: इसे 'सहस्त्रलिंगम' कहा जा रहा है क्योंकि इस एक मुख्य शिवलिंग पर 1008 छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं।
2. निर्माण और सामग्री
दुर्लभ पत्थर: यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक ही विशाल काले ग्रेनाइट पत्थर (मोनोलिथ) को तराश कर बनाया गया है।
निर्माण का समय: इसे बनाने में कारीगरों को लगभग 10 साल का समय लगा है।
यात्रा: इसे तमिलनाडु से बिहार तक लगभग 2,500 किलोमीटर की दूरी तय करके एक विशेष 96 पहियों वाले विशाल ट्रक (ट्रेलर) से लाया गया है।
#harharmahadev #fbviral #fbviralpost #goviral #nonfollower

image
image
image
1 d - Translate

दिल्ली में एक करोड़ की चोरी से हड़कंप | शादी वाले घर में डाला डाका-CCTV देखें | Madipur | Delhi News
दिल्ली के मादीपुर में एक परिवार को शादी फंक्शन में जानी भारी पड़ गया। चोरों ने उनके पीछे से आकर घर में रसोई की खिड़की की ग्रिल तोड़कर डाका डाल दिया और एक किलो सोना व चार किलो चांदी चुरा कर रफूचक्कर हो गए।
#delhi #madipur #theft #punjabibagh #delhiuptodatevirals

1 d - Translate

तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां कर्ज से जूझ रहे एक दंपती ने सोशल मीडिया के ज़रिए हनी-ट्रैप रैकेट खड़ा कर करीब 1500 लोगों को ब्लैकमेल किया।
आरोपी महिला ललिता इंस्टाग्राम पर “Lallydimplequeen” नाम से और यूट्यूब पर “Karimnagar Pilla 143” नाम से सक्रिय थी। इन प्लेटफॉर्म्स पर वह आकर्षक तस्वीरें और कंटेंट शेयर करती और युवकों को अपने जाल में फँसाती थी।
जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि ललिता कुछ युवकों को घर बुलाती थी और इसी दौरान उसका पति गुप्त रूप से पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर लेता था। बाद में इसी वीडियो का इस्तेमाल कर दोनों मिलकर ब्लैकमेल और उगाही करते थे।
पूछताछ में बड़ा खुलासा यह हुआ कि आरोपी पति का रियल एस्टेट का बिज़नेस घाटे में चला गया था, जिसके बाद कर्ज और आर्थिक दबाव से उबरने के लिए पति-पत्नी ने यह रास्ता अपनाया।
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों की शादी को 3 साल हुए हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं। मामला सामने आने के बाद इलाके में भारी चर्चा है कि आखिर कोई महिला और उसका पति इस हद तक कैसे जा सकते हैं।
फिलहाल करीमनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और साइबर एवं वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और क्या इसमें और लोग जुड़े थे।

image
1 d - Translate

मध्यप्रदेश के इंदौर में आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा है। मैच से पहले एक दिव्यांग क्रिकेट फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने सीएम मोहन यादव से स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट की मदद मांगी थी।
जैसे ही यह वीडियो सीएम तक पहुंचा, उन्होंने बिना देर किए फैन के लिए टिकट का इंतज़ाम किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह खुद जाकर टिकट सौंपें और उसकी सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाए, ताकि वह बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद ले सके।

image
1 d - Translate

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के निजी जीवन को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज़ है। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कथित अफेयर की अफवाहों और परिवार पर पड़ रहे मानसिक दबाव पर खुलकर बात की।
सुनीता आहूजा ने कहा कि “63 साल की उम्र में किसी भी व्यक्ति को ऐसी गतिविधियों में नहीं पड़ना चाहिए। इससे परिवार और बच्चों पर मानसिक तनाव बढ़ता है।”
उन्होंने आगे यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी अफेयर के सबूत सामने आते हैं, तो वह इस पर एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेंगी।

image
1 d - Translate

गुजरात के सूरत से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला शिक्षिका कथित तौर पर 13 साल के छात्र के साथ फरार हो गई। नाबालिग होने की वजह से मामले ने क़ानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने महिला शिक्षिका को हिरासत में लिया है। पूछताछ में महिला ने यह दावा किया कि वह पाँच महीने की गर्भवती है और बच्चे का पिता वही नाबालिग छात्र है। इस दावे ने जांच को और अधिक जटिल बना दिया है।
कानून के लिहाज़ से मामला POCSO Act (Protection of Children from Sexual Offences Act) के दायरे में आता है, जहाँ नाबालिग के साथ किसी भी तरह का यौन संबंध अपराध माना जाता है और सहमति जैसी बात लागू नहीं होती।
सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है कि आखिर समाज किन दिशाओं में जा रहा है। कई लोगों ने शिक्षा संस्थानों में निगरानी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
फिलहाल पुलिस मेडिकल और फॉरेंसिक एंगल से जाँच कर रही है और परिवारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई और कानूनी कार्रवाई का अगला चरण साफ़ होगा।

image

image
1 d - Translate

माँ भद्रकाली मंदिर में माँ भद्रकाली जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
माँ भद्रकाली की अनुकंपा हम सब पर बनी रहे—ऐसी कामना करता हूँ।
📍 कुरुक्षेत्र, हरियाणा
#18january2026

image
1 d - Translate

माँ भद्रकाली मंदिर में माँ भद्रकाली जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
माँ भद्रकाली की अनुकंपा हम सब पर बनी रहे—ऐसी कामना करता हूँ।
📍 कुरुक्षेत्र, हरियाणा
#18january2026

image
1 d - Translate

माँ भद्रकाली मंदिर में माँ भद्रकाली जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
माँ भद्रकाली की अनुकंपा हम सब पर बनी रहे—ऐसी कामना करता हूँ।
📍 कुरुक्षेत्र, हरियाणा
#18january2026

imageimage