2 ré - Traduire

UNESCO ने दिवाली को अमूर्त विश्व धरोहर घोषित कर दिया है। नई जारी हुई Intangible Cultural Heritage सूची में दिवाली को जगह मिलते ही यह त्योहार अब दुनिया की उन सांस्कृतिक परंपराओं में शामिल हो गया है जिन्हें छू तो नहीं सकते, लेकिन अनुभव किया जा सकता है। इस सूची में घाना, जॉर्जिया, कांगो, इथियोपिया और मिस्र की विविध सांस्कृतिक परंपराएँ भी शामिल की गई हैं।
दिल्ली इस समय UNESCO की Inter-Governmental Committee for Intangible Heritage की 20वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है, जो 8 से 13 दिसंबर तक चल रही है। इसी अवसर को विशेष बनाते हुए 10 दिसंबर को राजधानी में दिवाली का सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाएगा ताकि देश की सांस्कृतिक पहचान और इसकी गहरी परंपराओं को दुनिया के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।
दिवाली को वैश्विक धरोहर सूची में शामिल किया जाना इस त्योहार की सांस्कृतिक गहराई और उसके सामाजिक महत्व को दर्शाता है। यह त्योहार प्रकाश, उत्सव, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता है।
UNESCO की अमूर्त धरोहर सूची में भारत की कई परंपराएँ पहले से ही शामिल हैं, जिनमें दुर्गा पूजा, कुंभ मेला, वैदिक मंत्रोच्चार, रामलीला और छऊ नृत्य जैसी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहरें शामिल हैं।
#unesco #diwaliheritage #intangibleculturalheritage

image
2 ré - Traduire

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन।
परोपकारी जनसेवक और साहस के पर्याय वीर नारायण जी छ:ग के गौरव हैं। ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष करते हुए माटी के लिए उनका बलिदान सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।

image
2 ré - Traduire

भारतीय हो या पाकिस्तानी या फिर हो बंगलादेशी
सब गटरछापो की सोच एक जैसी ।
एकबार फिर भारत के टूकडे कैसे हो ?

भारत के टुकड़े करने की वकालत कर रहा खालिदा जिया की पार्टी BNP का नेता

कर्नल अब्दुल हक बोला- ‘जब तक भारत के 7 पूर्वोत्तर राज्य अलग नहीं होते, तब तक बांग्लादेश सुरक्षित नहीं’

#pakistan #bangladesh #indian

image
2 ré - Traduire

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। इसी को लेकर जैन मुनि आचार्य सूर्यसागर ने कहा कि "मंदिर की जगह Hospital मांगने वालो ने बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी है , कहां गए वो देशद्रोही लोग जिन्हे राममंदिर की जगह अस्पताल चाहिए था."
#arvindkejriwal
#westbengalnews
#murshidabad

image
2 ré - Traduire

सब्र का फ़ल मीठा होता है
वन्दे मातरम्
जय हिन्द
#8pm #8pmlive

image
2 ré - Traduire

खुद को भारतीय और वो भी जनेऊधारी ब्राह्मण बताता है ?

image
2 ré - Traduire

किसी ज्ञानी पुरुष के पास जबाब है ?
एक बात हमारी समझ में नहीं आईं 1947 में भारत का बंटवारा किस समस्या को हृ करने के लिए किया गया था अगर बंटवारा हो भी गया तो वह समस्या क्या हल हो गयी?
30 लाख लोगों की जान गंवा कर समस्या आज भी वही की वहीं है।
#1947partition #1947history
#pakistan #bangladesh

image
2 ré - Traduire

फिल्म ‘धुरंधर’ में संजय दत्त के किरदार एसपी चौधरी असलम खान को लोगों ने खूब पसंद किया है और उनके नए लुक की तारीफ भी हो रही है. लेकिन एसपी चौधरी असलम खान की पत्नी को संजय दत्त की भूमिका पसंद नहीं आई है और उन्होंने फिल्म में उनके पति को गलत तरह से प्रिजेंट करने पर आपत्ति जताई है.
एसपी की पत्नी नूरीन ने कहा कहा कि 'उनके पति एक्टर संजय दत्त के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए उन्हें पूरा भरोसा था कि वो एक कलाकार के रुप में उनके पति की दमदार शख्सियत को सही तरह से दिखाएंगे. अगर उन्हें फिल्म देखने के बाद अगर कहीं भी लगा कि उनके पति को गलत ढंग से दिखाया गया है तो वो सख्त कानून एक्शन लेंगी. उन्होंने कहा, ‘अजीब बात है कि इंडियन फिल्म मेकर्स को पाकिस्तान को बदनाम करने के अलावा और कोई टॉपिक नहीं मिलता है'.
#dhurandhar #sanjaydutt #chaudharyaslamkhan #bollywood

image
2 ré - Traduire

केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल माध्यम से होगी। डेटा मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए जुटाया जाएगा। लोग खुद भी पोर्टल पर जानकारी भर सकेंगे।
सरकार ने कहा कि हर व्यक्ति का डेटा उसी जगह लिया जाएगा जहां वह गिनती अवधि में मौजूद होगा। साथ ही जन्मस्थान, पिछला निवास, रहने की अवधि और माइग्रेशन का कारण भी दर्ज किया जाएगा। जनगणना का प्रश्नावली फील्डवर्क से पहले केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित की जाएगी।

image
2 ré - Traduire

पंचांग –

10 दिसम्बर 2025
उज्जैन, मध्यप्रदेश

सूर्योदय — 71 AM
सूर्यास्त — 5:37 PM

चन्द्रोदय — 11:22 PM
चन्द्रास्त — 12:13 PM

अयन — दक्षिणायन
द्रिक ऋतु — हेमंत

विक्रम संवत — 2082, कालयुक्त
शक संवत — 1947, विश्वावसु

पूर्णिमांत — पौष
अमांत — मार्गशीर्ष

image