बीर टिकेंद्रजीत सिंह, मणिपुर क्रांति के नायक और उत्तर-पूर्वी भारत के मणिपुर राज्य के राजकुमार थे। उन्होंने मणिपुर के लोगों को संगठित कर अंग्रेज़ी हुकूमत को चुनौती दी। अपने साहस के बल पर उन्होंने भारत के युवाओं को साहस और देशभक्ति की प्रेरणा दी। आज उनकी जंयती पर उन्हें सादर नमन।
#amritkaal #mainbharathoon

