6 d - перевести

मैं ग्वालियर एडवोकेट अनिल मिश्रा UGC का विरोध करता हूं कितने भाई मेरे साथ खड़े है?
सवर्ण समाज के भाइयों कमेंट box में हाजिरी दो..

image
6 d - перевести

एडवोकेट क्षत्राणि रीना.एन.सिंह जी की बात से कौन - कौन सहमत है?

image
6 d - перевести

भविष्य की जंग अब ताकत से नहीं, तकनीक से जीती जाएगी। ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और स्पेशल ऑप्स से लैस यह हाई-टेक सेना सीमाओं की नई प्रहरी है।
इनका मिशन साफ़ है: त्वरित और सटीक कार्रवाई। बिना बड़े युद्ध को न्योता दिए, दुश्मन को उसकी ही भाषा में जवाब देना।

हमारी सेना की इस नई ताकत के लिए एक लाइक तो बनता है!

#bhairavbattalion #indianarmy #futurewarfare #jaihind

image
6 d - перевести

35 करोड़ से अधिक सवर्ण समाज के लोग हैं कितने भाई UGC बिल का विरोध करते हैं?
सभी कमेंट Box में हाजिर हो...

image
6 d - перевести

किसी ने माँगा नहीं था, फिर भी केंद्र की भाजपा सरकार ने UGC के माध्यम से एक ऐसा नियम थोप दिया है, जो हर कॉलेज और विश्वविद्यालय के परिसर में सामान्य वर्ग के छात्रों को खुलेआम निशाना बनाने का रास्ता खोल रहा है। रोहित वेमुला जैसे मामलों पर बवाल मचाने वाली सरकार ने अब 'प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस, 2026' नाम से एक नया बिल लागू कर दिया है।

इस नए व्यवस्था के अनुसार, हर उच्च शिक्षा संस्थान में 'इक्विटी कमिटी' और 'इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेंटर' बनाना अनिवार्य है। इन कमिटियों में SC, ST, OBC, महिलाओं और विकलांगों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य है, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों-शिक्षकों का कोई स्थान नहीं। ये कमिटी 'समानता स्क्वाड' की तरह काम करेगी, जो कैंपस में घूम-फिरकर शिकायतें इकट्ठा करेगी। एक भी शिकायत मिली नहीं कि सामान्य वर्ग के छात्र को तुरंत दोषी ठहरा दिया जाएगा। जांच का पूरा बोझ उसी पर डाल दिया जाएगा।

image
6 d - перевести

35 करोड़ से अधिक सवर्ण समाज के लोग हैं, सभी को दोनों का समर्थन करना चाहिए।
कमेंट में उस बिल पर अपनी राय दे, देखते कितने भाई UGC बिल का विरोध करते हैं?

image

image

image

imageimage
6 d - перевести

विकसित भारत - जनजागरण अभियान!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के 'विकसित भारत' के विजन और 'विकसित भारत- जी राम जी, अधिनियम के संबंध में संचालित विशेष जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मिर्जापुर में आयोजित 'ग्राम चौपाल' में सम्मिलित होकर ग्रामीण भाई-बहनों को नवीन और लोक-कल्याणकारी कानून के प्रति जागरूक किया, जो हमारे नागरिकों के अधिकारों को सुदृढ़ करने तथा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने के संकल्प को सिद्ध करता है।
हमारा साझा सपना है कि ग्रामीण भारत का सर्वांगीण उत्थान हो और हर नागरिक सजग होकर वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सके।
इस अवसर पर मौरावां जिला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कुंवर विवेक सेठ जी एवं भाजपा के देवतुल्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
#vbgramg4viksitbharat

image