3 d - Translate

साक्षी चौधरी को हरा मुक्केबाज पूनम पूनिया ने किया उलटफेर
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिपः निकहत-लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचीं
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा। युवा विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पूनम पूनिया ने गुरुवार को 54 किलोग्राम वर्ग में गत चैम्पियन साक्षी चौधरी को शिकस्त दी जिससे राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहला बड़ा उलटफेर हुआ। रेलवे की 23 वर्षीय मुक्केबाज और अंडर-22 एशियाई चैम्पियन पूनम ने आक्रमकता दिखाते हुए साक्षी पर 4-1 के विभाजित फैसले में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

image
3 d - Translate

साक्षी चौधरी को हरा मुक्केबाज पूनम पूनिया ने किया उलटफेर
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिपः निकहत-लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचीं
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा। युवा विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पूनम पूनिया ने गुरुवार को 54 किलोग्राम वर्ग में गत चैम्पियन साक्षी चौधरी को शिकस्त दी जिससे राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहला बड़ा उलटफेर हुआ। रेलवे की 23 वर्षीय मुक्केबाज और अंडर-22 एशियाई चैम्पियन पूनम ने आक्रमकता दिखाते हुए साक्षी पर 4-1 के विभाजित फैसले में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

image
3 d - Translate

साक्षी चौधरी को हरा मुक्केबाज पूनम पूनिया ने किया उलटफेर
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिपः निकहत-लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचीं
खेलपथ संवाद
ग्रेटर नोएडा। युवा विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पूनम पूनिया ने गुरुवार को 54 किलोग्राम वर्ग में गत चैम्पियन साक्षी चौधरी को शिकस्त दी जिससे राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहला बड़ा उलटफेर हुआ। रेलवे की 23 वर्षीय मुक्केबाज और अंडर-22 एशियाई चैम्पियन पूनम ने आक्रमकता दिखाते हुए साक्षी पर 4-1 के विभाजित फैसले में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

imageimage
3 d - Translate

एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया भर में दौलत को लेकर बहस छेड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सिर्फ़ एक ही दिन में अपनी नेट वर्थ में करीब ₹13.84 लाख करोड़ का इज़ाफ़ा कर लिया, जो कि Tesla और SpaceX की वैल्यूएशन में तेज़ उछाल की वजह से हुआ 😳
यह आंकड़ा सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। कई यूज़र्स ने इस एक दिन की बढ़ोतरी की तुलना भारत के सबसे बड़े कारोबारी घरानों की पूरी ज़िंदगी की कमाई से की और कहा कि यह रकम दशकों में अंबानी परिवार द्वारा बनाई गई संपत्ति के बराबर, बल्कि कुछ मामलों में उससे भी ज़्यादा है। भले ही यह बढ़त ज़्यादातर “काग़ज़ों पर” हो और बाज़ार के उतार-चढ़ाव से जुड़ी हो, लेकिन इसका पैमाना लोगों को हैरान कर गया।
सिर्फ़ बड़ी संख्या ही नहीं, बल्कि यह घटना आधुनिक दौर में दौलत बनने की अजीब और तेज़ रफ़्तार को भी दिखाती है। आज के बाज़ार-आधारित सिस्टम में, शेयरों की एक तेज़ रैली कुछ ही घंटों में उतनी वैल्यू जोड़ सकती है, जितनी कई इंडस्ट्रीज़ सालों में नहीं बना पातीं। मस्क की दौलत निवेशकों के भविष्य की तकनीक पर भरोसे से जुड़ी है, इसलिए इसमें कभी ज़बरदस्त उछाल आता है तो कभी गिरावट—लेकिन हमेशा एक अविश्वसनीय स्तर पर।
इस शुरुआती झटके से आगे देखें तो यह क़िस्सा अरबपतियों की दौड़ में मस्क की अलग पहचान को और साफ़ करता है। टेक्नोलॉजी और सट्टेबाज़ी के इस दौर में दौलत कितनी तेज़ी से बढ़ सकती है, इसे शायद ही कोई और इतनी साफ़ तरह से दिखाता हो। ये बढ़त टिके या न टिके, एक बात तय है—आज अरबपतियों की दौलत धीरे-धीरे नहीं बढ़ती, वह रातों-रात रैंकिंग बदल देती है।

image
3 d - Translate

जो संसार रूपी सागर से पार लगाने वाले सेतु हैं,
जो सदा सूर्यवंश की मर्यादा और रक्षक हैं
जिनका बल और पराक्रम अतुलनीय है,
और जिनका नाम ही कलियुग के पापों का नाश करता है, ऐसे रघुवर को प्रणाम है,
जय श्री राम 🚩💐🕉️

image
3 d - Translate

"वसुधैव कुटुंबकम" की भावना के संवाहक तथा राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले विश्व भर में बसे भारतीयों को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

image
3 d - Translate

AI मॉडल पर पीएम मोदी ने दिया AI startups को गुरुमंत्र,
MAKE IN INDIA, MAKE FOR THE WORLD

image

image
3 d - Translate

वैसे तो काशीवासियों की पहली पसंद #क्रिकेट है। पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी कैन्ट में बांग्लाभाषियों की बड़ी संख्या होने के नाते #फुटबॉल दूसरे स्थान पर सबसे पसंदीदा खेल है।
भारतीय फुटबॉल में हाल के महीनों के दौरान मैदानों की उपलब्धता, प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम और खेल के समग्र भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच, वाराणसी में Inter Kashi के लिए स्थायी फुटबॉल मैदान बनने का निर्णय एक निर्णायक और प्रतीकात्मक क्षण है। यह केवल क्लब के लिए ही नहीं, बल्कि काशी, उत्तर प्रदेश और देश के फुटबॉल परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
हाँ, आप सही पढ़ रहे हैं। Inter Kashi और CM एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बीच इसके लिए एक अनुबन्ध हुआ है। जिसके तहत Inter Kashi, एंग्लो बंगाली के मैदान को विकसित करेगा। लगभग 60 करोड़ रु का निवेश करेगा। एक विश्वस्तरीय फुटबाल मैदान बनाएगा। दर्शक दीर्घा का निर्माण करेगा। कॉलेज की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रतिवर्ष दस लाख रु कॉलेज के फण्ड में दिए जाएंगे। काशी की प्रतिभाओं को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी।
बतौर मुख्य अतिथि, इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे लिए एंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज का उन्नयन प्राथमिकता में था। बाबा विश्वनाथ जी की कृपा से यह संभव हो गया।
काशी में विकसित किया जाने वाला यह मैदान, शीर्ष स्तरीय घरेलू फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करने में सक्षम होगा, जिससे शहर को राष्ट्रीय फुटबॉल मानचित्र पर एक सशक्त स्थान मिलेगा।
काशी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का आगमन एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने की उम्मीद है। अपने ही शहर में शीर्ष स्तर के मैच देखना बच्चों और अभिभावकों की सोच को बदलेगा—फुटबॉल को अनिश्चितता से आकांक्षा की ओर और शौक से पेशे की ओर ले जाएगा। निरंतर अवसर और पहुंच के साथ, फुटबॉल एक दूर का सपना नहीं बल्कि एक यथार्थ करियर विकल्प बनेगा।
इस अवसर पर इंटर काशी ने उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (UPFS) के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया, जिसने आरंभ से ही क्लब का सशक्त समर्थन किया।
मेरे साथ काशी के नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल जी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भोलेन्द्र सिंह जी, फुटबॉलर और लक्ष्मण अवार्ड विनर श्री मुश्ताक अली जी, प्रधानाचार्य श्री अनुराग मिश्रा जी, इन्टर काशी के अध्यक्ष श्री पृथीजीत दास जी व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#भाजपा के महामना मण्डल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री शिवम गुप्ता जी, सोशल मीडिया के महानगर संयोजक श्री कुशाग्र श्रीवास्तव जी व अन्य कार्यकर्ता भी साक्षी बने।
समस्त काशीवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
आपकी सेवा में सदैव समर्पित,
आपका,
सौरभ श्रीवास्तव
विधायक वाराणसी कैन्ट

image
3 d - Translate

वैसे तो काशीवासियों की पहली पसंद #क्रिकेट है। पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी कैन्ट में बांग्लाभाषियों की बड़ी संख्या होने के नाते #फुटबॉल दूसरे स्थान पर सबसे पसंदीदा खेल है।
भारतीय फुटबॉल में हाल के महीनों के दौरान मैदानों की उपलब्धता, प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम और खेल के समग्र भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच, वाराणसी में Inter Kashi के लिए स्थायी फुटबॉल मैदान बनने का निर्णय एक निर्णायक और प्रतीकात्मक क्षण है। यह केवल क्लब के लिए ही नहीं, बल्कि काशी, उत्तर प्रदेश और देश के फुटबॉल परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
हाँ, आप सही पढ़ रहे हैं। Inter Kashi और CM एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के बीच इसके लिए एक अनुबन्ध हुआ है। जिसके तहत Inter Kashi, एंग्लो बंगाली के मैदान को विकसित करेगा। लगभग 60 करोड़ रु का निवेश करेगा। एक विश्वस्तरीय फुटबाल मैदान बनाएगा। दर्शक दीर्घा का निर्माण करेगा। कॉलेज की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रतिवर्ष दस लाख रु कॉलेज के फण्ड में दिए जाएंगे। काशी की प्रतिभाओं को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी।
बतौर मुख्य अतिथि, इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे लिए एंग्लो बंगाली इन्टर कॉलेज का उन्नयन प्राथमिकता में था। बाबा विश्वनाथ जी की कृपा से यह संभव हो गया।
काशी में विकसित किया जाने वाला यह मैदान, शीर्ष स्तरीय घरेलू फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करने में सक्षम होगा, जिससे शहर को राष्ट्रीय फुटबॉल मानचित्र पर एक सशक्त स्थान मिलेगा।
काशी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का आगमन एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होने की उम्मीद है। अपने ही शहर में शीर्ष स्तर के मैच देखना बच्चों और अभिभावकों की सोच को बदलेगा—फुटबॉल को अनिश्चितता से आकांक्षा की ओर और शौक से पेशे की ओर ले जाएगा। निरंतर अवसर और पहुंच के साथ, फुटबॉल एक दूर का सपना नहीं बल्कि एक यथार्थ करियर विकल्प बनेगा।
इस अवसर पर इंटर काशी ने उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (UPFS) के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया, जिसने आरंभ से ही क्लब का सशक्त समर्थन किया।
मेरे साथ काशी के नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल जी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भोलेन्द्र सिंह जी, फुटबॉलर और लक्ष्मण अवार्ड विनर श्री मुश्ताक अली जी, प्रधानाचार्य श्री अनुराग मिश्रा जी, इन्टर काशी के अध्यक्ष श्री पृथीजीत दास जी व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#भाजपा के महामना मण्डल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री शिवम गुप्ता जी, सोशल मीडिया के महानगर संयोजक श्री कुशाग्र श्रीवास्तव जी व अन्य कार्यकर्ता भी साक्षी बने।
समस्त काशीवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
आपकी सेवा में सदैव समर्पित,
आपका,
सौरभ श्रीवास्तव
विधायक वाराणसी कैन्ट

image