भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक दायित्वों के अंतर्गत मुझे भाजपा महिला मोर्चा, राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा जाना मेरे लिए अपार गौरव के साथ-साथ एक ऐतिहासिक और उत्तरदायित्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
आज निज आवास पर वरिष्ठजनों, समर्पित कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से प्राप्त स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास मेरे लिए ऊर्जा, प्रेरणा और संबल का स्रोत है।
आप सभी का यह अपार प्रेम और भरोसा ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जिसके आधार पर मैं संगठन की विचारधारा, महिला सशक्तिकरण के संकल्प और अंत्योदय के लक्ष्य को पूर्ण निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध हूँ।
