Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
"तुलसीदास ने कहा था जैसा संग करोगे,
वैसी मति होगी।"🙏💯👌
#quotes #god #motivation #thoughts #photography
मध्य प्रदेश के शुजालपुर में 3री कक्षा की छात्रा चेरी नायक का स्कूल बैग ऑटो में छूट गया था। बैग में होमवर्क और किताबें होने के कारण बच्ची परेशान होकर अपने पिता के साथ थाने पहुंची और मदद मांगी। एसडीओपी निमिष देशमुख ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया।
पुलिस ने फुटेज और ऑटो की पहचान कर चालक परवेज को ढूंढ़ निकाला। चालक ने बताया कि यात्री की पहचान न होने पर उसने बैग सुरक्षित रखा था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बैग बरामद कर बच्ची को सौंप दिया। बैग मिलते ही चेरी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
वर्ष के अंतिम दिनों में आराध्य के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से वृंदावन की गलियां तक जाम हैं। मंदिरों के अंदर से लेकर बाहर तक हालात बिगड़ रहे हैं। बांकेबिहारी ही नहीं शहर के सभी मंदिरों में भीड़ से व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। मंदिरों के आसपास का इलाका हो या फिर कुंजगलियां और मुख्य सड़कें हर ओर श्रद्धालु मंदिरों की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
#uttarpradesh
वीडियो बनाने के चक्कर में अपने बच्चे की जिंदगी दाव पर लगा देते हैं ऐसे maa बाप, 😭😭😭😭😭😭
#poojasahu #viral #reels See less
गुरु ज्ञान-30। Gurudev Dham. #gurudevdham #youtubeshorts #trending #ytshorts #shorts #guru #guruji #gurudev #premanand #premanandji #premanandjipravac… See more
मध्य प्रदेश के सागर के एक युवक ने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है। धर्म बदलने से पहले युवक का नाम असद खान था, लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद अब वह अथर्व त्यागी कहलाएंगे। युवक ने यूपी के बनारस में जाकर पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म में वापसी की। मध्य प्रदेश के सागर के एक युवक ने अपने जीवन का अहम फैसला लेते हुए इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपनाया है। सागर निवासी असद खान ने बनारस जाकर पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म में धर्म वापसी की है, उसने अस्सी घाट पर विधि विधान से पंच गव्य स्नान, फिर गंगा स्नान कर पवित्रीकरण किया। इसके बाद युवक का मुंडन कर, हवन पूजन कराया गया और फिर उसने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और शिवलिंग पर अभिषेक कर हवन पूजन किया। वह शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुआ और भंडारे के साथ उसकी वैदिक विधि विधान से घर वापसी हुई।
#madhyapradesh #sagar #muslim #hindu