Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। यह कार दो बैटरी पैक के साथ आएगी और 18 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस होगी। इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होने की संभावना है। ई-विटारा सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी धूम मचाने को तैयार है।
#marutisuzuki #evitara #electriccar #evindia #carlaunch #electricvehicles
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि कई बार हालात ऐसे बने जब व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर जेलेंस्की आमने-सामने थे लेकिन मैंने दोनों को एकसाथ लेकर आया।
#donaldtrump #pmmodi #indiausrelations
मुंबई। पुणे के डॉक्टर गणेश रख अपने अस्पताल में बेटियों के जन्म लेने पर उनके परिवार से कोई फीस नहीं लेते। समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश देने के लिए वह यह काम पिछले 14 वर्षों से करते आ रहे हैं। उनकी इस सेवा की तारीफ उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं।
पिछले दिनों एक गरीब मजदूर ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए डॉ. गणेश की क्लीनिक में भर्ती कराया। प्रसव होने के बाद डॉ. गणेश ने बाहर आकर