2 d - Translate

देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तो सर्दी आफत बनकर लोगों पर टूट रही है। इस पूरे उत्तर भारत में सर्दी देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (5 दिसंबर) को दिनभर धुंध देखने को मिलेगी। साथ ही पारा और गिर सकता है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत में आज शीतलहर चलेगी। सुबह और शाम ठंड काफी बढ़ सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम भी ज्यादा परिवर्तित नहीं हुआ है। रात और सुबह के समय ठंड शुरू हो गई है। लखनऊ में भी ठंड का सितम शुरू हो गया है। खासकर न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 5 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है। 6 और 7 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। 10 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम जस का तस बना रह सकता है।
#coldwave #delhincr #rajasthan #winterweather

image
2 d - Translate

Matka Guessing **** Kannada provides chart access, result updates, and pattern-based guessing suggestions. These apps assist with ****ysis but cannot guarantee outcomes. Always choose apps that prioritize transparency and avoid misleading ads. Use guessing tools only for reference and responsible learning.

visit more: https://anotepad.com/notes/wqy597sk
https://blogswirl.in.net/view_....article.php?id=9695&
https://herbalmeds-forum.bioli....fe.com.my/d/321880-k
https://blogdir.in.net/view_ar....ticle.php?id=7851&am
https://groups.google.com/g/ka....nnadamatka/c/hnb9nKd
https://telescope.ac/kannadaki....ngmatka/r76nr96kubsg
https://payhip.com/kannadaking....matka/blog/news/indi
https://medium.com/@newsseo463..../kannada-matka-guess

2 d - Translate

वाह री औरत तेरी लीला निराली है.. 😀

image
2 d - Translate

अकेले तूफान में उखड़ जाओगे; साथ रहो। 🌪️

image

image
2 d - Translate

बेटी मालती मैरी के बनाए स्केच को देखकर प्रियंका चोपड़ा जिस तरह भावुक हुईं, उसने साबित कर दिया कि ग्लोबल स्टारडम से ऊपर उनके लिए मां होना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इस खास पल को उन्होंने सिर्फ अपने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि तस्वीरों के जरिए दुनिया भर के फैंस के साथ साझा किया, जिस पर हर तरफ से प्यार बरसने लगा।​
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती का बनाया हुआ स्केच शेयर किया, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची अपनी मां की बाहों में दिखाई गई, जैसे मालती ने कागज पर अपने दिल की भावना उतार दी हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आर्टवर्क के साथ प्रियंका ने इमोशनल नोट लिखकर बताया कि यह उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से बड़ा गिफ्ट है। स्केच की लाइनों में मासूमियत थी, लेकिन उसमें मां-बेटी के रिश्ते की गहराई साफ महसूस हो रही थी।​
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में मालती अपने नन्हे हाथों से बना स्केच पकड़े मुस्कुराती नजर आई, जबकि प्रियंका दूर से इस पल को कैमरे में कैद कर रही थीं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और फायर इमोजी की बरसात कर दी और मालती को “लिटिल आर्टिस्ट” और “क्यूटेस्ट स्टार किड” जैसे नाम देने लगे। कई लोगों ने लिखा कि प्रियंका भले ही हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में चमकती हों, लेकिन उनकी सबसे खूबसूरत पहचान एक लविंग मदर की ही है।​
कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स और फैन पेजों ने भी इस मोमेंट को रीशेयर किया और इसे “हार्टमेल्टिंग” और “डेफिनेशन ऑफ प्योर लव” जैसा टैग दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि यह पहला मौका नहीं जब मालती की क्रिएटिविटी ने सुर्खियां बटोरी हों; इससे पहले भी प्रियंका अपनी बेटी की छोटी-छोटी कलाकृतियां और कैंडिड मोमेंट्स फैंस को दिखाती रही हैं। इस ताजा पोस्ट ने एक बार फिर दिखा दिया कि चमक-दमक भरी फिल्मों की दुनिया से दूर, प्रियंका अपनी बेटी के साथ सामान्य और सुकून भरी जिंदगी के हर छोटे एहसास को सहेज कर रख रही हैं।

image
2 d - Translate

इंडोनेशिया के सुमात्रा में 'साइक्लोन सेन्यार' और भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने भयानक विनाश किया है। इस आपदा में अब तक 836 लोगों की जान जा चुकी है, 518 लोग लापता हैं और 2700 से अधिक घायल हुए हैं।​
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 40 वर्षों में पाम ऑयल और कागज उद्योगों के लिए सुमात्रा के 74% जंगल काट दिए गए हैं। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पहाड़ों पर छोड़े गए लकड़ी के विशाल लट्ठे बारिश के पानी के साथ बहकर आए और उन्होंने गांवों को पूरी तरह तोड़ दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जंगल सुरक्षित होते, तो इस तबाही का असर 70% तक कम हो सकता था।

image
2 d - Translate

इज्जत कमाने में बरसों लगते हैं, गंवाने में सिर्फ एक पल। 💯🥀

image
2 d - Translate

#trendingreel # #shishtachari #facebookviral #fightcoronavirus #sardiyon #video 🤣🤣🤣🤣

2 d - Translate

"मैं फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा देती हूँ। जब मैं उन्हें पढ़ा देती हूँ और थोड़ा-बहुत खाने को देती हूँ, तो उनकी आँखों में जो चमक और मुस्कान होती है, वो अनमोल होती है। इन मासूम बच्चों की ये खुशी छोटी-सी मदद से मिलती है, पर मैं चाहती हूँ कि इनकी ज़िंदगी में हमेशा ये खुशी बनी रहे — सिर्फ पलभर के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए। ये बच्चे जिन हालातों में जी रहे हैं, वो उनका भविष्य तय न करें — बल्कि उनकी मुस्कान करे।
#footpathkephool #muskurahatkasabak #shikshasabkeliye
"कभी चेहरे से नहीं, दिल से खूबसूरती और स्टाइल झलकती है।"
"वो जो मुस्कान के पीछे दर्द छुपा लें, वही सच्चे बहादुर होते हैं।"

image