देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहकर अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले हमारे पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण और सम्मान के उद्देश्य से जयपुर आर्मी हॉस्पिटल में आयोजित विशाल मेडिकल कैम्प का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस मेडिकल कैम्प के माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को हृदय रोग, हड्डियों से संबंधित रोगों सहित विभिन्न अन्य चिकित्सकीय समस्याओं के उपचार और परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पहल उनके बेहतर स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और निष्ठा से ही देश की सीमाएँ सुरक्षित हैं और भारत निरंतर सशक्त बन रहा है।
मैं स्वयं एक सैनिक की बेटी हूँ। अनुशासन, सेवा, त्याग और देशभक्ति के संस्कार बचपन से ही मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं। सैनिक परिवार का दर्द, संघर्ष और गौरव मैंने बहुत करीब से देखा और महसूस किया है। इसलिए वीर सैनिकों और उनके परिवारों की सेवा मेरे लिए भावनात्मक जुड़ाव, जिम्मेदारी और आत्मिक कर्तव्य का विषय है।
इस अवसर पर साउथ-वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह जी, आवा की क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती बरिन्दरजीत कौर जी, पूर्व सैनिक तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
ADGPI - Indian Army South Western Command - Indian Army

