Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Blinkit में काम करने वाले एक दिव्यांग डिलीवरी पार्टनर की कहानी सामने आई है, जो बोल और सुन नहीं सकता। जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी के दौरान जब कोई कस्टमर फोन करता है, तो यह शख्स अपना मोबाइल आसपास मौजूद लोगों को दे देता है ताकि वे बात कर सकें।
इसके बाद वह लोगों के इशारों से बात समझता है और अपना काम पूरा करता है। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद, इस व्यक्ति ने किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाय मेहनत करके सम्मान के साथ कमाने का रास्ता चुना है।
"तू लेट करेगा मुझे दे चाकू"।
घटना डीडवाना-कुचामन जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के #इटावालाखा की है जिसमें एक टीचर सुरेंद्र दादरवाल की हत्या उसकी पत्नी ने करवाई।
पत्नी रेखा ने शादी के 7 साल बाद अपने पति सुरेंद्र दादरवाल का मर्डर करवा दिया।
पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
कहानी की शुरुआत 29 नवम्बर की रात को हुई जहां बोरवाड़ रोड पर पुलिस को शव मिला। युवक का गला कटा हुआ था ओर पीठ पर जख्म थे। पुलिस ने जानकारी परिजनों को दी। शुरुआत में परिजनों ने सड़क दुर्घटना में हादसा समझा लेकिन असली बात तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चली जिससे परिजन चौंक गए। कि मामला दुर्घटना का नहीं धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है।
इस पूरी घटना की साजिश उसकी पत्नी रेखा ने की थी उसके प्रेमी राजू ओर उसका साथी जीवणराम ने मिलकर युवक को बेहरमी से मार डाला।
सुरेंद्र दादरवाल और रेखा की शादी साल 2018 गच्छीपुरा के इटावा लाखा में हुई थी , सुरेंद्र एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे और साथ में कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी भी कर रहे थे हालांकि शादी के बाद रेखा का दिल किसी ओर लड़के पर आ गया, शादी के कुछ समय बाद ही रेखा #बीएससी की पढ़ाई करने नागपुर स्थित अपने पिता के पास चली गई। पिता फौज से रिटायर्ड हैं और नागपुर में मार्बल ग्रेनाइट का व्यापार करते है साल 2020 में रेखा कोचिंग करने के लिये कुचामन आ गई जहां उसकी मुलाकात वहां के लोकल लड़के राजू से हुई ओर उन दोनों के बीच लव अफेयर शुरू हो गया ओर उन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया रेखा की पढ़ाई 2023 में कंप्लीट हुई लेकिन अब उसका मन सुरेंद्र पर नहीं लग रहा था अब राजू पर दिल आ गया था वो पति में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं थी लेकिन सुरेंद्र दादरवाल इन दोनों के रास्ते में आ रहा था इसलिए दोनों ने सुरेंद्र को रस्ते से हटाने की ठान ली थी।
नागपुर में बैठी रेखा ने ही सुरेंद्र की हत्या का ब्ल्यूप्रिंट तैयार किया था। उसने अपने लवर राजू राम ओर साथी जीवणराम को इस साजिश में शामिल किया ।
रेखा ने ही आरोपियों को सलाह दी थी कि कुचामन स्थित डी मार्ट से चाकू खरीदा जाए।
Wi Fi कॉल के जरिए दिया था मौत का ऑर्डर दिया । आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये चोरी की नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया 29 नवम्बर को रेखा ने सुरेंद्र के बोरवाड़ जाने की खबर राजू को दी। राजूराम और जीवणराम दिन भर सुरेंद्र की रेकी करते रहे जब सुरेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से बाहर निकला तो दोनों ने रास्ता भटकने की झूठी कहानी रची जैसे ही सुरेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और हेलमेट उतारा तो दोनों ने धारदार हथियार चाकू से वार कर दिया।
राजूराम ने कहा" तू लेट करेगा मुझे दे चाकू" सुरेंद्र के गले ओर पीठ पर चाकू से वार किया और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क के किनारे फेक दिया। सुरेंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों में अफरा तफरी मच गई और परिजन इधर उधर ढूंढने लगे लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था बाद में पुलिस ने जानकारी दी ओर परिजनों को अस्पताल बुलाया। अस्पताल जाने पर पता चला उसकी मौत हो गई थी।
हत्या के बाद रेखा का ड्रामा शुरू हो गया वह नागपुर से फ्लाइट लेकर जयपुर आई फिर किशनगढ़ होते हुए शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची और शोक सभा में खूब रोई लेकिन ये झूठे आंसू पुलिस की नजरों से कहा तक बचने वाले थे। मृतक के पिता उमा राम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस टीम ने जांच शुरू की जांच में इलाके के सीसीटीवी कैमरे में दो लोग एक बाइक पर थे जो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जाते दिखे और जीवणराम की पहचान हुई ओर फिर जीवणराम ने सारे पते खोले
कबूलनामे के बाद राजूराम जीवणराम और रेखा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को सैल्यूट है आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
#दोस्तों पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें ताकि सब लोगों के पास ये जानकारी पहुंचे ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
यूपी के सहारनपुर में गजब मामला सामने आया है. बड़गांव में रहने वाले एक युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर बरेली की लड़की से हुई. दोनों के बीच मामला दोस्ती से आगे पहुंच गया. लड़की को बगैर देखे युवक ने फोन पर ही शादी की तारीख तय कर ली. दो दिसंबर को जब युवक धूमधाम से बारात लेकर 350 किलोमीटर दूर बरेली पहुंचा तो सच्चाई जानकर दंग रह गया.
दूल्हे ने गांव का लोकेशन पूछने के लिए दूल्हन को फोन मिलाया पर उसने उठाया ही नहीं. कई बार फोन काट दिया गया. कई घंटे के इंतजार के बाद दूल्हे को भारी मन से बारात वापस लेकर लौटना पड़ा. पूरे इलाके में इस बारात की जमकर चर्चा हो रही है.
जेहादी फैजान ने हिंदू लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाला ही था लेकिन हिंदू लड़की ने शारीरिक संबंध बनाने से पहले ही पकड़ लिया।
फैजान नाम का जेहादी हिन्दू लड़की को बताया कि मेरा नाम सौरभ हैं।
हिन्दू लड़की को ओयो होटल ले गया लड़की ने पुछा की आप मुस्लिम हो खतना करवा लिया है आपने तो तब जेहादी फैजान कहता है कि नहीं ऐसा नहीं है फिर शक हुआ तो हिन्दू लड़की ने पुछा की मेरी आईडी से तुमने होटल के कमरे क्यों बुक किये तो बोला मेरा आधार कार्ड घर में भूल गया लड़की को शक हुआ भागने लगीं तभी लड़का के जेब से आधार कार्ड गिर गया लड़की ने पढ़ कर पुलिस को सूचित किया जेहादी फैजान गिरफ्तार कर लिया गया है।
आज की भागदौड़ भरी दुनिया में, हम अक्सर मानवता और निस्वार्थ सेवा को भूल जाते हैं। लेकिन ईरान से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया को फिर से इंसानियत का मतलब समझाया है। यह कहानी सिर्फ एक शिक्षक की नहीं, बल्कि एक "गुरु" के असली धर्म की है।
तस्वीर में दिख रहा यह छोटा बच्चा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से अस्पताल में लड़ रहा है। संक्रमण के डर से उसे कांच के बंद कमरे (आइसोलेशन) में रखा गया है। आम तौर पर ऐसी स्थिति में पढ़ाई छूट जाती है, लेकिन इस बच्चे के शिक्षक ने ऐसा नहीं होने दिया।
यह शिक्षक हर दिन, बिना किसी नागा के, अस्पताल पहुँचते हैं। वे उस कांच की दीवार के बाहर ज़मीन पर बैठते हैं और फोन व टैबलेट का इस्तेमाल करके अपने छात्र को पढ़ाते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि बीमारी की वजह से उनका छात्र पढ़ाई में पीछे न रह जाए। 🥺📚
भारत में हम 'गुरु-शिष्य परंपरा' को बहुत मानते हैं। यह शिक्षक उस परंपरा की एक जीती-जागती मिसाल है। यह तस्वीर साबित करती है कि शिक्षण (Teaching) सिर्फ एक नौकरी नहीं है, बल्कि यह प्रेम, दया और जिम्मेदारी का एक पवित्र बंधन है।
इस शिक्षक ने साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ़ हो, तो कोई भी दीवार शिक्षा और प्यार को नहीं रोक सकती।