India’s Iron Lady — Indira Gandhi 🔥
आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, अदम्य साहस और लौह इच्छाशक्ति की प्रतिमूर्ति श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
जब दुनिया पूछती थी - क्या महिला नेतृत्व कर सकती है?
इंदिरा जी ने 1971 के युद्ध से लेकर बांग्लादेश निर्माण तक,
पोखरण के परमाणु परीक्षण से हरित क्रांति तक - इतिहास बदलकर जवाब दे दिया।
वो नेता जो रातों-रात बैंक राष्ट्रीयकरण कर दें,
वो माँ जो लाखों सैनिकों की ढाल बन जाएं,
और वो दुर्गा जो संकट में पूरे देश के लिए अकेली खड़ी हो जाएं
ऐसी इंदिरा सिर्फ़ इतिहास नहीं, प्रेरणा हैं।
कई लोग उनसे डरते थे,
कई नफ़रत करते थे,
लेकिन कोई भी उनसे आँख मिलाकर बात नहीं कर सकता था।
क्योंकि उनमें था वो जज़्बा जो आज भी हर बेटी को कहता है - तुम कमज़ोर नहीं, तुम इंदिरा हो सकती हो।
आज उनकी जयंती पर सिर्फ़ श्रद्धांजलि नहीं - एक संकल्प लें कि हर बेटी को बताएँ, भारत की बेटियाँ सिर्फ़ घर नहीं, तख़्त भी संभाल सकती हैं।
#ironladyofindia #indiragandhi
