3 d - перевести

हैदराबाद में एक पति अपने बच्चों के सामने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगाकर जिंदा जला दिया। इस दौरान जब उसकी बेटी मां को बचाने दौड़ी तो उसे भी आग की लपटों में धकेल दिया। इस दौरान पत्नी की जलने से मौत हो गई, जबकि बेटी हल्की चोटों के साथ बाल-बाल बच गई।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके की है। जो क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले 24 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वेंकटेश को कथित तौर पर अपनी पत्नी त्रिवेनी पर शक था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।
पुलिस के मुताबिक वेंकटेश और त्रिवेनी ने लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है। हालांकि, वेंकटेश को अपनी पत्नी पर शक होने लगा, जिसके चलते वह उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा था। 24 दिसंबर को वेंकटेश ने बच्चों के सामने त्रिवेनी पर हमला किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान उसकी बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की तो उसे भी आग में धकेल दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर भाग गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर उनके घर पहुंचे। तब तक त्रिवेनी की गंभीर रूप से जलने के कारण मृत्यु हो चुकी थी। उनकी बेटी मामूली चोटों के साथ बाल-बाल बच गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर वेंकटेश को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जो अभी फरार है।

image
3 d - перевести

सिख बंधुओं की समृद्धि और प्रगति के पीछे गुरु परंपरा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा है।
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पवित्र 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी' के पावन स्वरूप का स्वागत करने एवं उनके समक्ष शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वाहे गुरु जी दा खालसा
वाहे गुरु जी दी फतेह

image
3 d - перевести

सिख बंधुओं की समृद्धि और प्रगति के पीछे गुरु परंपरा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा है।
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पवित्र 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी' के पावन स्वरूप का स्वागत करने एवं उनके समक्ष शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वाहे गुरु जी दा खालसा
वाहे गुरु जी दी फतेह

image
3 d - перевести

सिख बंधुओं की समृद्धि और प्रगति के पीछे गुरु परंपरा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा है।
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पवित्र 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी' के पावन स्वरूप का स्वागत करने एवं उनके समक्ष शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वाहे गुरु जी दा खालसा
वाहे गुरु जी दी फतेह

imageimage

image
3 d - перевести

Radhe radhe jai shri krishna❤🫶🏻🙏🏻🪔🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹❤🫶🏻🙏🏻🪔

image

3 d - перевести

झारखंड के गिरिडीह में पत्नी बार-बार मायके चली जा रही थी. इस बात से पति नाराज चल रहा था. ये नाराजगी इतनी बढ़ी की वह जेसीबी के साथ ससुराल आ गया. यहां बात बढ़ी और फिर युवक ससुराल के मकान को ध्वस्त करने की धमकी देने लगा. फिर पूरी चाहर दिवारी को ही गिरा डाला. यह अनोखा मामला जमुआ थाना इलाके के सिरसिया गांव की है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी तो युवक जेसीबी समेत फरार हो गया.

image
3 d - перевести

Muskaan Power Infrastructure Ltd" is highly recognized for its high-quality range of Compact / Power Substation Transformers.
CONTACT NOW FOR BETTER DEALS -
+91 9915703061
EMAIL: INFOmuskaan power.COM
WEBSITE:WWW.MUSKAANPOWER.COM
#cementplant #tubemills #rollingmills #ricemills #flourmills #riceshellers #foodprocessin****its #transformers #ricemills #voltagecontrolles

image