4 d - Translate

अखिलेश यादव का आरोप, बिहार में हुई चुनावी साज़िश अब देश में दोहराने नहीं देंगे
अखिलेश यादव कहते हैं कि बिहार में जो खेल हुआ, वह अब बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी राज्यों में नहीं हो पाएगा। वह दावा करते हैं कि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब ‘PPTV’ यानी पीडीए प्रहरियों की निगरानी CCTV की तरह चौकन्नी रहेगी। अखिलेश के मुताबिक भाजपा चुनावी राजनीति में छल कर रही है और उनके मंसूबों को पीडीए नाकाम करेगा। बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज होती दिख रही है और माहौल में तकरार बढ़ गई है।
#akhileshyadav #pda #indianpolitics #election2025 #biharnews

image
4 d - Translate

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव 2025 में BJP उम्मीदवार देवयानी राणा ने शानदार जीत दर्ज की है। यह सीट उनके पिता और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी।
नगरोटा में 75% से ज्यादा मतदान हुआ, जिसने जनसमर्थन का साफ संकेत दिया।
त्रिकोणीय मुकाबले में देवयानी ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा —
हर्ष देव सिंह (नेशनल पैंथर्स पार्टी): 13,433 वोट
शमीम बेगम (नेशनल कॉन्फ्रेंस): 9,132 वोट
देवयानी ने दोनों से काफी आगे रहकर आसान जीत दर्ज की।
🔻 BJP पार्टी नेताओं ने कहा —
“उमर अब्दुल्लाह की पूरी कैबिनेट नगरोटा में डेरा डाले थी,
फिर भी उनकी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रही —
जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है।”
यह जीत न सिर्फ देवयानी के लिए बड़ी राजनीतिक शुरुआत है,
बल्कि नगरोटा में राणा परिवार की पकड़ और BJP का जनाधार भी मजबूत साबित करती है।
#jammukashmirelection #bjpvictory #devyanirana #nagrotaresult

image
4 d - Translate

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि जनता ने विकास और स्थिर नेतृत्व के नाम पर स्पष्ट जनादेश दिया है।

image
4 d - Translate

ये खबर मीडिया नहीं दिखाएगा!
मंसूर अली और हिना अपने दो बच्चों... See more

image

4 d - Translate

So cute

image
4 d - Translate

प्रशांत किशोर कहा है? किसी को पता है।
#electionupdates #biharelection2025

image
4 d - Translate

पढ़ने दो, बढ़ने दो, चहकने दो और खिलने दो — ये नन्हीं कलियां जब फूल बनकर खिल जाएंगी, अपनी भीनी खुशबू से सारे जग को महकाएंगी।
इस बालदिवस पर देश के सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं।

image