2 d - Translate

पंजाब के जालंधर में एक दर्दनाक हादसे में शिवसेना (उत्तर भारत) प्रमुख दीपक कंबोज की 22 वर्षीय बेटी मुनमुन चितवन की मौत हो गई। यह घटना उनके जन्मदिन और नए साल के दिन हुई, जब घर में जश्न की तैयारियां चल रही थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन नहाने के लिए बाथरूम गई थीं, जहां गीजर से गैस लीक होने के कारण उनका दम घुट गया । काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें बेहोशी की हालत में पाया । अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

image

image
2 d - Translate

बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी
हासिल कर रच दिया है इतिहास बधाईयां आज रुकनी नहीं चाहिए

image

इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत
नहीं इंसानियत तय करती है ... ✍️❤️

image

image
2 d - Translate

जम्मू के सौहांजना में भारत-पाक सीमा के करीब भव्य सफेद संगमरमर का मंदिर और गुरुकुल बनने जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये है। दो मंजिला यह मंदिर 63 फीट ऊँचा होगा, जिसमें पहली मंजिल पर श्री द्वारिकानाथ शास्त्री का समाधि स्थल और ऊपरी मंजिल पर राम मंदिर व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएँगी। निर्माण में वही संगमरमर उपयोग होगा जो लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में प्रयोग हुआ था। मंदिर परिसर में विशाल राष्ट्रध्वज भी लगाया जाएगा, जिसकी शोभा सीमा पार तक दिखाई देगी।
इस परियोजना का नेतृत्व श्री गंगाधर शास्त्री कर रहे हैं और निर्माण गुजरात की अंबाजी मार्बल कंपनी करेगी। मंदिर का क्षेत्रफल 65×87 फीट होगा, जिसमें छह प्रवेश और छह निकास द्वार होंगे। निर्माण में लगभग दो से तीन वर्ष का समय लगेगा। यह मंदिर धार्मिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य दृष्टि से क्षेत्र का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
#jammutemple #rammandir #trendingnow #news #jagranjosh

image
2 d - Translate

कोंडाणा की खड़ी दीवारों पर जहाँ इंसान हार मान लेता है, वहाँ वीर तानाजी मालुसरे हौसले लेकर पहुँचे। उनके साथ थी यशवंती—एक प्रशिक्षित गोह। रस्सी बाँधकर उसे ऊपर भेजा गया और उसकी अडिग पकड़ के सहारे तानाजी व मावले किले की चोटी तक पहुँच गए। दुश्मन चौंक गया, युद्ध पलट गया। यशवंती इतिहास में खो गई, तानाजी ‘सिंह’ बनकर अमर हो गए—जय भवानी!.. #marathahistory #tanaji #facts

image
2 d - Translate

साल 2026 की शुरुआत के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी, रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ एक प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। यह फोटो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है और इसे वायरल होते देखा जा रहा है।
#aliabhatt #ranbirkapoor #rahakapoor #familygoals #newyear2026 #bollywoodnews #viralphoto #celebrityfamily #socialmediabuzz #newsdiggy

image
2 d - Translate

प्रयागराज में माघ मेले के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 10 बजे तक करीब 9 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.
#maghmela2026 #prayagraj #uttarpradesh #tv9card

image

image