अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी। हाल ही में, सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि बेबी अप्रैल में आने वाला है। फिलहाल, अथिया ने एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें वह पति केएल राहुल के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
#athiyashetty #klrahul #athiyaklbaby #pregnancyglow #maternityshoot #sunielshetty #bollywoodnews
