3 d - перевести

सीमा और मरियम, जिन्होंने बचपन में सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद कूड़ा चुनकर पेट भरा, आज होटल ताज के कैफेटेरिया में लजीज व्यंजन बना रही हैं।
वहीं राधिका क्लीनिंग और मैनेजमेंट सेक्शन में अपनी पहचान बना रही हैं।
'रेनबो होम' संस्था द्वारा रेस्क्यू की गई ये लड़कियां 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ ₹12,000 की सैलरी पाकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
मरियम जहाँ मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट और पेंटिंग की माहिर हैं, वहीं सीमा का सपना होटल मैनेजमेंट के सर्वोच्च पद तक पहुँचना है।
इनकी यह यात्रा साबित करती है कि अगर सही अवसर और हौसला मिले, तो समाज की सबसे उपेक्षित बेटियां भी आसमान छू सकती हैं।
यह कहानी केवल एक जॉब की नहीं, बल्कि खोए हुए आत्म-सम्मान को वापस पाने की एक 'ऐतिहासिक' गाथा है।

image
3 d - перевести

गरीबों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए..?😢 #news #viral #viralnews

3 d - перевести

हरियाणा के यमुनानगर जिले के श्यामपुर गांव में सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक बेटे ने अपने ही प्यार के लिए मां की हत्या कर दी। 24 दिसंबर को सरपंच जसबीर सिंह की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या का मामला सामने आया था। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका बेटा गोमित राठी ही था।
गोमित पिछले चार साल से एक युवती के साथ रिश्ते में था, जिसे उसकी मां मंजूर नहीं कर रही थी। इसी विवाद के चलते परिवार ने दो साल पहले उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेज दिया था। लेकिन वहां जाने के बाद भी गोमित के मन में नाराजगी कम नहीं हुई और उसने मां की हत्या की साजिश रच डाली।
18 दिसंबर को वह चोरी-छिपे भारत लौटा और दोस्त पंकज की मदद से करनाल में PG लेकर रहने लगा। 24 दिसंबर की रात वह श्यामपुर गांव पहुंचा और पशु बाड़े में छिपकर मां का इंतजार किया। जैसे ही बलजिंद्र कौर वहां आईं, गोमित ने उन पर हमला कर सिर पर चोट मारी, गला दबाया और शव को पानी की हौद में फेंक दिया।
हत्या के बाद वह खुद को इंग्लैंड में बताता रहा और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। परिवार को शक होने पर SIT गठित की गई। मोबाइल लोकेशन और सबूतों के आधार पर सख्ती से पूछताछ में गोमित ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने गोमित और उसके दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

image
3 d - перевести

'मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना...' लखनऊ में 40 के प्रेमी और 25 साल की प्रेमिका ने किया सुसाइड
◆ वन्दे भारत के सामने कूदकर दी जान, मौके से दो सुसाइड नोट मिले
◆ इसमें खुद को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया
#vandebharat | Vande Bharat | Suicide

image
3 d - перевести

मकर संक्रांति के आसपास पतंग का चाइनीज़ मांझा सड़क पर चलने वाले बाइक और स्कूटी सवारों के लिए जानलेवा बन जाता है।
तेज़ रफ्तार में यह धारदार मांझा सीधे गर्दन पर लग सकता है, जिससे गला कटने और गंभीर चोट का खतरा रहता है।
कई शहरों में ऐसे हादसों में लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि मांझा इतना तेज़ होता है कि कुछ सेकंड में ही भारी नुकसान कर सकता है।
अगले कुछ दिन इसलिए ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि सुबह और शाम पतंग उड़ाने का समय रहता है और टूटे मांझे खंभों, पेड़ों या सड़कों पर लटके रहते हैं, जो दिखते नहीं हैं।
इससे बचाव के लिए बाइक चलाते समय गर्दन पूरी ढकने वाला मफलर, दुपट्टा या स्कार्फ, या हाई-कॉलर जैकेट पहनना जरूरी है।
साथ ही हेलमेट सही से पहनें, तेज़ रफ्तार से बचें और संभव हो तो बाइक पर सुरक्षा वायर लगवाएं, ताकि इस खतरनाक मांझे से अपनी जान बचाई जा सके।

image
3 d - перевести

ओडिशा के राउरकेला में एक विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक विमान 9 सीटर था, जिसमें कुल 7 लोग सवार थे। हादसे के दौरान 6 यात्रियों के अलावा एक पायलट भी सवार था। फिलहाल इस हादसे में सभी लोगों के घायल होने की जानकारी है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

image

image

image
3 d - перевести

पैसे से बड़ी होती है इंसानियत

image

image