1 d - Translate

इस ट्रेन में
न धर्म दिखा,
न जाति,
न पहचान।
यहाँ सिर्फ
इंसानियत बैठी थी।
जिसे लोग अक्सर
नज़रअंदाज़ कर देते हैं,
आज उसी ने
किसी भूखे बच्चे का
दर्द समझा।
कभी-कभी
सबसे बड़ा दिल
उसी के पास होता है
जिसे समाज
सबसे ज़्यादा जज करता है।
अगर आपको लगता है
कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है,
तो इस पोस्ट को ❤️ जरूर दीजिए।
#humanityfirst #insaniyatzindahai #kindness #respectall

image
1 d - Translate

छपरा के समस्तपुरा में एक 10वीं की छात्रा ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी मां को लूटकर भाग रहीं दो महिला चोरों को पकड़ लिया। घटना तब हुई जब गीता देवी एनएच 722 के किनारे खड़ी थीं, तभी दो महिलाओं ने उन पर नशीला स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया और मंगलसूत्र व अन्य गहने लेकर फरार हो गईं।

बेटी पुष्पा (पुतुल) ने मां के होश में आने पर तुरंत ऑटो से चोरों का पीछा शुरू किया। करीब 3 किलोमीटर दूर कटसा के पास उसने दोनों महिलाओं को रोक लिया। इस दौरान हुई हाथापाई में पुष्पा घायल भी हो गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपी महिलाओं, गोरा देवी और चंदा देवी, को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने लूटे गए गहने बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।

image
1 d - Translate

कहते हैं कि सच्चे रिश्ते मौत के बाद भी साथ नहीं छोड़ते। ब्रज की धरती से प्रेम और समर्पण की एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। फरह कस्बे में रहने वाली तीन बुजुर्ग 'दादियों' के बीच इतना गहरा लगाव था कि जेठानी की मृत्यु के महज एक सप्ताह के भीतर दोनों देवरानियों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

image

1 d - Translate

शुभ दोपहर मित्रों 🙏
🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻
मैं आपका भाई सुशील पाण्डेय 🙏 समस्त एडमिन टीम की तरफ से आप सबका हार्दिक स्वागत करता हुं और आशा करता हुं आप सब भी funny post करे।
🎈दोपहरी विशेष पोस्ट🎉
😁आओ थोड़ा हंस ले😁
🤓मन की पीड़ा हर लें😌
😀कुछ अपना कहें🥰
🤣कुछ आपकी सुने🤗
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
मित्रों यह दोपहरी पोस्ट इसलिए शुरू की जा रही है ताकि, हम आपस में एक दूसरे से थोड़ा हंस बोल सके, मित्रों आजकल हर इंसान कुछ न कुछ समस्याओं से घिरा पड़ा है और इससे हम ब्राह्मण भी अछूते नहीं हैं,, तो क्यों ना कुछ चुटकुले हम कहें कुछ आप कहें और माहौल को खुशनुमा बना दिया जाए।।😃😃
तो आइए शुरू हो जाइए, कमेंट बॉक्स में चुटकुलों की बौछार 🤣पर ध्यान रहे हंसी के हंसगुल्ले भी मर्यादित रहें।। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।।
समस्त एडमिन टीम की तरफ से आप सभी का स्वागत और अभिनन्दन है 🙏🙏🙏

image
1 d - Translate

सिंगर और रैपर हनी सिंह का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर वो विवादों में आ गए थे. सिंगर दिल्ली कॉन्सर्ट में गाली देकर इंटीमेसी और कॉन्डम को लेकर बात करते नजर आए थे. भरी महफिल में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर हनी सिंह को काफी ट्रोल किया जा रहा था. ऐसे में अब हनी सिंह ने पूरे मामले पर सफाई दी है और सभी से माफी मांगी है.
#honeysingh #viralvideo #delhiconcert #latestupdates #abpnews

image
1 d - Translate

नेहा ककड़ जैसी को सब लाइक करते है
भक्ति के गीत गाने वाली अनुराधा पौडवाल और उनके परिवार के लिए कोई लाइक नहीं करता

image
1 d - Translate

Congratulations brother ਰੱਬ ਤੁਹਾਡਾ ਤਾਕਤ ਹਿੰਮਤ ਹੌਸਲਾਂ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਬਣਾਈ ਰੱਖੇ ਕਿ ਤੁਸੀ ਇਸ ਮਾੜੇ ਸਿਸਟਮ ਰਹਿੰਦੇ ਹੋਏ ਵੀ ਅਪਣਾ ਫਰਜ ਤੇ ਡਿਊਟੀ ਪੂਰੀ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਤੇ ਬਿਨਾਂ ਡਰ ਭੈਅ ਤੋਂ ਨਿਭਾ ਰਹੇ ਹੋ.

image
1 d - Translate

सिवान, बिहार की बेटी श्रुति कुमारी ने U-20 एशियन कप फुटबाल 2026 के भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित हो कर बिहार को किया गौरवान्वित।
खेल विभाग की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के अंतर्गत वर्ष 2026 में उन्हें सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान की गई।
इस उपलब्धि पर खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
#dilsekhelomilkejeeto #bssa #biharrising #sports #biharsports
Nitish Kumar श्रेयसी सिंह DG Bssa Information & Public Relations Department, Government of Bihar PIB in Bihar Department of Sports, Government of Bihar Sports Authority of India Department of Sports, MYAS, Government of India

image

image