3 d - Translate

गृह मंत्रालय की #mockdrill के आदेश के बाद लगता है "India and Pakistan" के बीच अब कुछ होने वाला है!

इस बार हो "आर पार" , पहलगाम का बदला तभी पूरा होगा!
#indiapakistanwar #indiapakistantensions

image
3 d - Translate

गृह मंत्रालय की #mockdrill के आदेश के बाद लगता है "India and Pakistan" के बीच अब कुछ होने वाला है!

इस बार हो "आर पार" , पहलगाम का बदला तभी पूरा होगा!
#indiapakistanwar

image
3 d - Translate

अब कुछ बड़ा होगा 14 दिन हो गया,48। घंटे में पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा,

गृह मंत्रालय #apolloinelectroniccity
#mockdrills #brahmos #indiapakistanwar
#pakistanbehindpahalgam

image
3 d - Translate

गृह मंत्रालय ने युद्ध के लिए देश को तैयार रहने की प्रैक्टिस करने को कहा है, और देखो, सबसे पहले हमारे ये पंजाब के अन्नदाता अपना कर्तव्य निभाने निकल रहे हैं। दिल्ली को चारो तरफ से घेर कर, हाइवे जाम कर के, आपको युद्ध का अनुभव कराएंगे।

image
3 d - Translate

गृह मंत्रालय से जो भी हो जल्दी हो,क्योंकि मैं तैयारी करके बैठा हूँ,भारत माता की जय। 🔥🇮🇳❤️

image
3 d - Translate

राजस्थान के 28 शहरों में कल होगा #ब्लैकआउट, cyren बजेंगे
@Natansh_Patel


केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान के 28 शहरों में भी युद्ध के हालात में बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। तीन कैटेगरी में बांटे गए शहरों में कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, जयपुर सहित 18 जिलों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है

#mockdrill #mockdrill2025

image
3 d - Translate

गृह मंत्रालय ने पूरे देश में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है।

सभी राज्यों में एयर रेड सायरन बजाए जाएंगे, ब्लैकआउट ड्रिल होगी, नागरिकों को ट्रेन किया जाएगा और इवैक्यूएशन प्लान की रिहर्सल की जाएगी.

image
3 d - Translate

हवाई हमले वाले सायरन लगवाएं...

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस को लेकर मॉक ड्रिल का ऐलान किया है।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा?

1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा, इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।

2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।

3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे, इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।

4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी, प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।

5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा, इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा।

एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना।

इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।

image
3 d - Translate

भारतीय सनातन परंपरा को एकसूत्र में पिरोने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परम पूज्य जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती की अनंत शुभकामनाएँ।

बाल्यावस्था से ही विद्वता और जिज्ञासा के धनी आदि शंकराचार्य जी ने अद्वैत वेदांत का दर्शन देकर भारतीय ज्ञान परंपरा को और भी समृद्ध बनाया। अल्पायु में ही देश के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना करने वाले जगद्गुरु की दैदीप्यमान जीवनगाथा सभी के लिए प्रेरणीय है। भारतीय संस्कृति के अद्वितीय प्रहरी, आध्यात्मिक एकता के संवाहक जगद्गुरु स्वसंस्कृति की रक्षा के पथ पर अनंतकाल तक दिशा दिखाते रहेंगे।

image
3 d - Translate

माझे जुने सहकारी मजरा गावाचे माजी सरपंच दिवंगत रमेशभाऊ खिरटकर यांचे चिरंजीव वैभव याचा आज श्री. विनायक मंगल कार्यालय, वणी येथे विवाह संपन्न झाला. याप्रसंगी उपस्थित राहून नव दांपत्यास पुढील आयुष्यासाठी शुभेच्छा दिल्या..
#विवाह #सोहळा #शुभेच्छा

image