image

image

image

imageimage
1 d - Translate

हम सभी जनसेवकों के अभिभावक, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Satish Mahana जी व भाभीश्री को विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

बाबा विश्वनाथ जी से आप दोनों के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना है।

image
1 d - Translate

आ गया स्वाद 😂😜😍 #funnyvideo #familycomedy #nikitatanwer

1 d - Translate

गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड ने 25 लोगों की जान ले ली. वहीं इस नाइट क्लब में आने की तैयारी कर रहे दिल्ली के डॉ. अवनीश लक्की रहे. कैब ड्राइवर की देरी की वजह से उनकी जान बच गई. अवनीश ने बताया कि दिल्ली से गोवा घूमने आए हुए थे. उन्होंने बताया कि जिस समय नाइट क्लब में आग लगी तो क्या हुआ. उन्होंने बताया कि उनका भी इस नाइट क्लब में आने का प्लान था. मगर हमारी किस्मत शायद अच्छी थी, इसलिए हमारी जान बच गई. उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ उसी नाइट क्लब में डिनर की योजना बनाकर निकले थे, लेकिन कैब ड्राइवर के देरी से पहुंचने के कारण वो यहां देरी से पहुंची. कैब ड्राइवर की इसी देरी ने उनकी जान बचा दी. उन्होंने कहा, कि वास्तव में हम बहुत भाग्यशाली रहे, नहीं तो हम भी वहीं होते। इस हादसे ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है.

image
1 d - Translate

🕉️ऊं नमः शिवाय🕉️ऊं नमः शिवाय ।
भगवान श्री शिव जी और मां पार्वती जी की कृपा हमेशा सभी पर बनी रहे ।

image

image
1 d - Translate

University of Bucharest, Romania में बोलने का अवसर मिला—यह मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। भारत और रोमानिया—दोनों की गणित में समृद्ध परंपरा रही है। मैंने यही साझा किया कि यदि भारत और रोमानिया मिलकर गणित के क्षेत्र में साथ काम करें, तो इसका लाभ केवल दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उपयोगी होगा। University of Bucharest का हृदय से धन्यवाद, जहाँ कार्यक्रम के बाद मुझे सम्मानित भी किया गया।— आनंद कुमार
#super30 #mathematics #indiaromania #universityofbucharest

image