3 d - Translate

*23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी से शुरू होगी ब्रज की 40 दिन की होली🌺*
.
*जय बिहारी जी की❤️🌺*
#मुझे अपने ही रंग में रंग दे मेरे यार साँवरे #कृष्ण रस परिवार #राधे राधे

image
3 d - Translate

जय श्री राम

#जयश्रीराम #हनुमानजी

image
3 d - Translate

प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध लोक संस्कृति और विविध परंपराओं से परिपूर्ण ये राज्य भारत की सांस्कृतिक एकता की पहचान हैं। पूर्वोत्तर भारत के गौरवशाली राज्य मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🎉👏👏

image
3 d - Translate

महान राष्ट्रनायक,स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा ठाकुर रोशन सिंह ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाकर क्रांतिकारियों के मन में 'राष्ट्र प्रथम' का भाव जाग्रत किया

आज उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।💐💐💐💐

image
3 d - Translate

प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे, यही मंगलकामना करता हूँ।
जय श्रीराम 🙏 🎉💫🌟🙏🏻💖
#trending #श्रीराम #अयोध्या #अयोध्यामंदिर #राम

image
3 d - Translate

-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।

image
3 d - Translate

-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।

image
3 d - Translate

-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।

image
3 d - Translate

-- "पूज्य आचार्यश्री जी" के आज 21 जनवरी, 2026 के कार्यक्रमों की झलकियाँ !! --
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्यपीठ - श्री हरिहर आश्रम, कनखल हरिद्वार में भारत के यशस्वी एवं दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (“पूज्य आचार्यश्री जी”) के साथ उनका आध्यात्मिक तथा लोक-कल्याणकारी विषयों पर सारगर्भित संवाद सम्पन्न हुआ।

image
image
image
3 d - Translate

कभी-कभी कुछ लोग शॉर्टकट अपने के चक्कर में अपराधी बन जाते हैं कानपुर का यह मामला सबसे ज्यादा चर्चित मामलों में से एक है सालों बाद इस पर कोर्ट का फैसला भी आ चुका है।
13 अक्टूबर 2023 को कुशाग्र का जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता अपने बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला के साथ पहुंचती है।
वह सबको बताती है कि प्रभात मेरा बॉयफ्रेंड है। बर्थडे सेलिब्रेट खत्म हो जाता है, उस दिन प्रभात और रचिता दोनों को कुशाग्र के घर की चकाचौंध को देखते हैं, जिसे देखने के बाद उनका मन डोल जाता है।
वह प्लानिंग करते हैं कि कुशाग्र को अपहरण करके मोटी रकम फिरौती में मांग कर बहुत जल्दी अमीर बन जाएंगे, इसी अपराधिक सोच के साथ योजना बनाते हुए
30 अक्टूबर की शाम जब कुशाग्र कोचिंग से लौट रहा था प्रभात रास्ते में उसे रोकता है, बात करते हुए उसे अपने घर लेकर जाता है, वहां पर रचयिता पहले से मौजूद होती है एक तीसरा शख्स जो की प्रभात का दोस्त होता है वह भी वहां पर कमरे के बाहर मौजूद होता है।
अब यह सब मिलकर कुशाग्र की गला दबाकर हत्या कर देते हैं, फिर एक लेटर लिखते हैं जो कि पहले से लिख कर रखा था, प्रभात रचिता की स्कूटी से वह लेटर सीधे कुशाग्र के घर पर फेंक आता है जिसमें फिरौती की रकम मांगी गई होती है।
इधर घर वालों की हालत खराब हो जाती है, वह सीधे रचिता के घर पहुंचते हैं क्योंकि स्कूटी उसी की इस्तेमाल की गई थी, रचित घबरा कर बताती है कि उसकी स्कूटी प्रभात लेकर गया है।
फिर प्रभात के यहां पुलिस के साथ कुशाग्र के घर वाले पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वहां पर कुशाग्र का शव बरामद होता है।
अगर थोड़ी सी भी देरी हुई होती तो प्रभात उसका साथी और रचिता तीनों मिलकर कुशाग्र के शरीर के टुकड़े कर कर उसे फेंकने वाले थे।
तीनों को गिरफ्तार करके जब पूछताछ की जाती है, तो पता चलता है कि तीनों ने मिलकर प्लानिंग की थी की फिरौती की रकम लेने के बाद कुशाग्र को मारकर उसके टुकड़े करके गंगा जी में फेंक देंगे। यानी रकम मिलने के बाद भी वह कुशाग्र को छोड़ने वाले नहीं थे, क्योंकि कुशाग्र तो सबको पहचानता ही था।
अब सबसे अजीब बात यह है कि रचिता कुशाग्र की ट्यूशन टीचर थी और रचिता को कुशाग्र की फैमिली अपनी फैमिली की तरह मानती थी। जब भी कुछ बनता था तो रचिता के लिए भी रखा जाता था,
लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह घर में एक नागिन पाल रहे हैं, ऐसी नागिन जो कभी एहसान नहीं मानेगी बल्कि पलट कर उन्हें के बेटे की हत्या कर देगी।
#kanpurcharchitcase #kushagracase #tutionteacher

image