प्रयागराज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम तट पर माघ मेला शुरू
प्रयागराज में हर साल लगने वाले माघ मेले की शुरुआत शनिवार यानी कि पौष पूर्णिमा स्नान से शुरू हो गया है. कड़ाके की ठंड को दरकिनार कर श्रद्धालु आस्था की डुबकी संगम में लगा रहे हैं.प्रशासन का दावा है कि आज करीब 30 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं पूरे मेले के दौरान 12 से 15 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
पूरी ख़बर: https://intdy.in/128p40
#prayagraj #maghmela #paushpurnima2026 #atcard #aajtaksocial