Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बस में काटे थे गर्दन-हाथ': नोएडा में फेंके टुकड़े, जल्लाद प्रेमी मिटाना चाहता था सबूत: सिर कटी लाश का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा!
नोएडा सेक्टर-82 के सामने नाले में बीती 6 नवंबर को महिला की गर्दन और हाथ कटी लाश मिलने मामले में पुलिस ने लगभग एक दर्जन टीम लगी ,करीब 5000 हजार #cctv कैमरे और 1100 वाहन चेक किए गए थे... कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा गया आरोपी!!
@CP_Noida
@dgpup
@noidapolice
@Uppolice
@DCP_Noida
#noida
चुनाव हारते ही इन दोनों के चेहरे ऐसे हो गए जैसे अभी-अभी कोई बड़ा रहस्य खुल गया हो। लेकिन फिक्र की बात नहीं है—मोदी जी और नीतीश जी ने इन पर इतना बड़ा एहसान किया है कि अब पूरे 5 साल का मौका दे दिया है, आराम से बैठकर “वोट चोरी का सबूत” ढूंढते रहो।
पिछले चुनाव में पाँच दिन तक ढूंढते रहे, कुछ नहीं मिला… अब पाँच साल मिल गए हैं, शायद इस बार कोई “अदृश्य सबूत” मिल जाए। जनता भी हंस रही है—काम कुछ नहीं, बस हार के बाद रोने के लिए बहानों का गोदाम तैयार।
इनकी राजनीति आजकल बस दो चीज़ों पर चलती है:
हार → आरोप → सबूत ढूंढने का ड्रामा।
और असलियत क्या?
सबूत कभी मिलता नहीं… और बहाने कभी खत्म नहीं होते।
डिस्क्लेमर: यह एक व्यंग्यात्मक राजनीतिक पोस्ट है। किसी व्यक्ति या पार्टी का अपमान उद्देश्य नहीं है।
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने ज़बरदस्त जीत दर्ज की है। इस गठबंधन का अहम हिस्सा रही चिराग़ पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
पार्टी प्रमुख चिराग़ पासवान ने यह जीत अपनी माँ रीना पासवान और परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट की। जश्न के बीच उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और सभी का धन्यवाद भी किया।
#biharelection2025 #ljp #politics #bihar #nda #chiragpaswan #narendramodi #fblifestyle