4 d - Translate

उन्नाव कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सेंगर के समर्थन में खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत हुई है, मैं उसका स्वागत करता हूं. सेंगर के साथ अन्याय हुआ था, उनके साथ खड़यंत्र हुआ था, जैसे मेरे साथ विश्व व्यापी खड़यंत्र हुआ था" उन्होंने आगे कहा कि "उनके खिलाफ भी खड़यंत्र रचा गया था, लेकिन जनता उनके साथ खड़ी हो गई और वे उससे बाहर निकल आए, जबकि सेंगर ऐसा नहीं कर पाए"
#kuldeepsinghsengar #unnaocase #brijbhushansharansingh

image
4 d - Translate

जैसे-जैसे हम त्योहारों के मौसम में कदम रखते हैं, वो समय जो गर्मजोशी, खुशी और दुनिया को कुछ देने के उत्साह भरा होता है। नीता एम. अंबानी ने एक नया कैंसर और डायलिसिस सेंटर 'जीवन' का उद्घाटन किया, जो उनके दिवंगत पिता रविंद्रभाई दलाल को समर्पित है।

image
4 d - Translate

सीतापुर में चप्पल न बदलने पर उपभोक्ता फोरम ने लिबर्टी शोरूम के मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। कोर्ट ने एसपी अंकुर अग्रवाल को शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार करके 2 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
दरअसल, 6 महीने की वारंटी के बाद भी चप्पल एक महीने में ही टूट गई। शिकायत पर शोरूम मैनेजर ने पहले टरकाया, फिर चप्पल तो रख लिया। न ही दूसरी चप्पल दी और ना ही पैसे लौटाए। इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने शोरूम मैनेजर को नोटिस दिया, लेकिन वह पेश नहीं हुए। अवहेलना पर कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया।
#slippers #sitapur #warrant | #zeenews

image
4 d - Translate

बिहार के रोहतास जिले में कैमूर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला तक जाने के लिए बन रहा रोपवे ट्रायल के दौरान ही धराशाई हो गया. यह हादसा रोहतास के अकबरपुर इलाके में हुआ, जहां रोपवे का परीक्षण किया जा रहा था. ट्रायल के समय रोपवे के कई पिलर अचानक उखड़ गए और यात्रियों को बैठाने वाला केबिन-डोला टूटकर नीचे गिर गया. देखते ही देखते पूरा ढांचा जमीन पर आ गिरा.

image
4 d - Translate

अमेरिका के लुइसियाना में स्थित फैमिली बिजनेस फाइबरबॉन्ड के सीईओ ग्राहम वॉकर ने कंपनी बेचने के बाद ऐसा फैसला लिया, जिसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है. कंपनी की बिक्री से मिली रकम में से उन्होंने 15 प्रतिशत हिस्सा, यानी करीब 240 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 अरब 55 करोड़ रुपये), सीधे अपने 540 फुल-टाइम कर्मचारियों में बांट दिया. खास बात यह रही कि इन कर्मचारियों के पास कंपनी की कोई इक्विटी नहीं थी, फिर भी उन्हें इस डील का बड़ा हिस्सा मिला.

image
4 d - Translate

बांग्लादेश में हिन्दू दीपू चंद्र दास को पवन कल्याण ने दी श्रद्धांजली
और उधर बॉलीवुड़ के सारे खान चुप्पी मारकर बैठे है
पवन कल्याण का हर हिन्दू को समर्थन करना चाहिए..

image
4 d - Translate

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक दिल दह"ला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने खौ"फ"नाक रूप ले लिया। न"शे को लेकर हुए झ"ग"ड़े के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से पति पर ह*म"ला कर दिया, जिससे उसकी मौ"त हो गई। आरोप है कि पत्नी नशे की हालत में घर लौटी थी और इसी बात पर पति ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया। वारदात के बाद महिला ने इसे सड़क हा"द"सा बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई। घर से खून से सनी कु"ल्"हाड़ी बरा"मद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर ह*त्"या का मामला दर्ज किया।

image
4 d - Translate

क्या आप जानते हैं विश्व की सबसे मंहंगी जगह ( ज़मीन ) 'सरहिंद' (पंजाब), जिला फतेहगढ़ साहब में है - जो मात्र 4 स्क्वेयर मीटर है।
क्यों हुई ये छोटी सी ज़मीन सबसे महंगी जरूर जानिये - रोंगटे खड़े कर देनें वाली ऐतिहासिक घटना।
यहां पर श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे
साहिबजादों का अंतिम संस्कार
किया गया था।
सेठ दीवान टोंडर मल ने
यह जगह 78000 सोने की मोहरे (सिक्के)
जमीन पर फैला कर मुस्लिम बादशाह से ज़मीन खरीदी थी।
सोने की कीमत के मुताबिक इस 4 स्कवेयर मीटर जमीन
की कीमत 2500000000 (दो अरब पचास
करोड़) बनती है।
दुनिया की सबसे मंहंगी जगह खरीदने का रिकॉर्ड आज सिख धर्म के इतिहास में दर्ज करवाया गया है। आजतक दुनिया के
इतिहास में इतनी मंहंगी जगह
कही नही खरीदी गयी।
दुनिया के इतिहास में ऐसा युद्ध ना कभी किसी ने पढ़ा होगा ना ही सोचा होगा, जिसमे 10 लाख
की फ़ौज का सामना महज 42 लोगों के साथ हुआ था
और जीत
किसकी होती है..??
उन 42 सूरमो की !
यह युद्ध 'चमकौर युद्ध' (Battle of Chamkaur) के नाम
से भी जाना जाता है जो कि मुग़ल योद्धा वज़ीर खान
की अगवाई में 10 लाख की फ़ौज का सामना सिर्फ 42
सिखों के सामने 6 दिसम्बर 1704 को हुआ जो की गुरु
गोबिंद सिंह जी की अगवाई में
तैयार हुए थे !
नतीजा यह निकलता है की उन 42 शूरवीर की जीत होती है
जो की मुग़ल हुकूमत की नीव जो की बाबर ने रखी थी , उसे जड़ से उखाड़ दिया और भारत को आज़ाद भारत का दर्ज़ा दिया।
औरंगज़ेब ने भी उस वक़्त गुरु गोबिंद सिंह जी के आगे
घुटने टेके और मुग़ल राज का अंत हुआ हिन्दुस्तान से ।
तभी औरंगजेब ने एक प्रश्न किया गुरुगोबिंद सिंह जी के सामने। कि यह कैसी फ़ौज तैयार की आपने जिसने 10 लाख की फ़ौज को उखाड़ फेंका।
गुरु गोबिंद सिंह जी ने जवाब दिया
"चिड़ियों से मैं बाज लडाऊं , गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ।"
"सवा लाख से एक लडाऊं तभी गोबिंद सिंह नाम कहाउँ !!"
गुरु गोबिंद सिंह जी ने जो कहा वो किया, जिन्हे आज हर कोई
शीश झुकता है , यह है हमारे भारत की अनमोल विरासत जिसे हमने कभी पढ़ा ही नहीं !
अगर आपको यकीन नहीं होता तो एक बार जरूर गूगल
में लिखे 'बैटल ऑफ़ चमकौर' और सच आपको पता लगेगा ,
आपको अगर थोड़ा सा भी अच्छा लगा और आपको भारतीय होने का गर्व है
तो जरूर इसे आगे शेयर करे जिससे की हमारे भारत के
गौरवशाली इतिहास के बारे में दुनिया को पता लगे !
कुछ आगे *चमकौर साहिब की जमीन आगे चलकर एक सिख परिवार ने खरीदी उनको इसके इतिहास का कुछ पता नहीं था ।
इस परिवार में आगे चलकर जब उनको पता चला के यहाँ गुरु गोबिंद सिंह जी के दो बेटे शहीद हुए है तो उन्हों ने यह जमीन गुरु जी के बेटो की यादगार ( गुरुद्वारा साहिब) के लिए देने का मन बनाया ....
जब अरदास करने के समय उस सिख से पूछा गया के अरदास में उनके लिए गुरु साहिब से क्या बेनती करनी है ....तो उस सिख ने कहा के गुरु जी से बेनती करनी है के मेरे घर कोई औलाद ना हो ताकि मेरे वंश में कोई भी यह कहने वाला ना हो के यह जमीन मेरे बाप दादा ने दी है।
वाहेगुरु....और यही अरदास हुई और बिलकुल ऐसा ही हुआ उन सिख के घर कोई औलाद नहीं हुई......अब हम अपने बारे में सोचे 50....100 रु. दे कर क्या माँगते है ।
वाहे गुरु....
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की फतेह जी🙏
#viralpost #tuesdaymotivation #fitness #history #animalphotography #wellness #butterflies

image
4 d - Translate

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां बकाया किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने एक महिला को उसके पति के शव के साथ घर से निकाल दिया। मृतक विनोद कुमार रिक्शा चालक थे और बीमारी के चलते कानपुर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था । दंपति निसंतान था और गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
इस संकट की घड़ी में पड़ोसियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। स्थानीय निवासी संजय सिंह ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई। मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रतिनिधियों ने महिला को नया कमरा, छह महीने का अग्रिम किराया और राशन मुहैया कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

image
4 d - Translate

संबंध वही सुंदर हैं, जहां दोनों "सही" होने की नहीं, "साथ" होने की कोशिश करें ..!
.
.
.
#post #zindagi #shayariquotes

image