2 d - übersetzen

कर्नाटक के भक्त ने राम लला को भेंट की 200 करोड़ की प्रतिमा
कर्नाटक के एक रामभक्त ने अपनी आस्था और जीवनभर की पूंजी को प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित कर दिया है। शुद्ध सोने से निर्मित और बेशकीमती हीरों से जड़ी भगवान श्री राम की यह अलौकिक प्रतिमा, जिसकी कीमत करीब ₹200 करोड़ बताई जा रही है
#ayodhyadham #rammandir #shreeram #viralwatch #oihindi
@KumaarSaagar

2 d - übersetzen

वर्किंग वुमन हो या घर में काम करने वाली महिला घर की परिवार की जिम्मेदारियां को पूरा करते-करते हम यह भूल जाते हैं कि हमारे खुद के सपने क्या है आजकल जहां कुछ लोग पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाने में व्यस्त है वही हम मम्मी या सोचती हैं कि अरे छोड़ो कुछ नहीं करना शादी में भी ऐसे ही निकल जाते हैं कोई फंक्शन हो फटाफट साड़ी पहनी निकल गई क्योंकि भैया घर में काम बहुत होता है अक्सर हम महिलाओं की कहानी यह है कि बाल धोने के बाद वह बाल कंघी कब होंगे हमें यह भी नहीं पता होता क्योंकि जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गई है की फुर्सत नहीं है सांस लेने की भी हमारे हाथों पर इतने निशान हो गए हैं कि पता नहीं वह कब खत्म होंगे
और फिर भी अक्सर सुनने कोई मिल जाता है कि pura din घर में करती क्या हो ?
कड़वा है लेकिन सच तो यही है
#fbpost2025シ #holidayfood

image
2 d - übersetzen

बेंगलुरु से 1900 किलोमीटर की यात्रा कर प्रभु राम की एक भव्य तंजावुर शैली की पेंटिंग अयोध्या पहुंच गई है। 800 किलोग्राम वजनी और 10 फीट ऊंची इस विशेष कलाकृति को बेंगलुरु की कलाकार डॉ. जयश्री फणीश ने लगभग 9 महीने में तैयार किया है। इसे शीशम की लकड़ी के फ्रेम में 24 कैरेट सोने, हीरे, पन्ने, मोती और माणिक जैसे कीमती रत्नों से सजाया गया है।
इस कलाकृति की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है। भारतीय डाक विभाग की लॉजिस्टिक सेवा के जरिए इसे सुरक्षित अयोध्या लाया गया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। इसे राम मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पास संत तुलसीदास मंदिर के समीप स्थापित किया गया है, जहां भक्त अब इसके दर्शन कर सकेंगे।

image
2 d - übersetzen

उत्तर प्रदेश के संभल में 18 नवम्बर से लापता राहुल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. राहुल की हत्या मेरठ के सौरभ की तर्ज पर उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने की थी. दोनों ने साजिश के तहत हत्या के दो दिनों बाद राहुल की गुमशुदगी दर्ज करवाई. दोनों ने राहुल की लाश को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया. लेकिन 27 दिन बाद एक लाश का कुछ हिसा नाले में बरामद होने पर पुलिस का शक गहराया, जिस पर रूबी से पूछताछ में वह टूट गयी और जुर्म क़ुबूल कर लिया.
#murdernews #upnew #sambhal #latestupdates #abpnews #india

image
2 d - übersetzen

10 साल बाद मिले मां-बेटे, दृश्य देख सभी हुए भावुक

2 d - übersetzen

नए साल के अवसर पर जम्मू के रियासी जिले में स्थित ​वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा नियमों में बदलाव किया है. चढ़ाई और उतराई दोनों के लिए नए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका उद्देश्य भवन क्षेत्र में भीड़भाड़ रोकना, दुर्घटनाओं का जोखिम कम करना, मंदिर ट्रैक पर बेहतर भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है.
संशोधित नियमों के तहत, श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (RFIDC) प्राप्त करने के 10 घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होगी. दर्शन पूरा करने के बाद कटरा बेस कैंप लौटने के लिए अधिकतम 24 घंटे का समय दिया गया है. ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. पहले RFID कार्ड लेने के बाद यात्रा शुरू करने की कोई सख्त समय सीमा नहीं थी. श्रद्धालु किसी वक्त भी चढ़ाई शुरू कर सकते थे और दर्शन के बाद भवन क्षेत्र में कई दिन तक रुक सकते थे, जिससे अक्सर भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बन जाती थी.
कटरा से माता वैष्णो देवी भवन तक की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है. यात्रा पैदल, घोड़े, पिट्ठू, बैटरी कार या हेलीकॉप्टर से की जा सकती है. एक स्वस्थ्य व्यक्ति को पैदल चढ़ाई में 6 से 8 घंटे और उतरने में भी लगभग इतना ही समय लगता है. सामान्य दिनों में यात्रा 24 से 36 घंटे में पूरी हो जाती है, लेकिन नए साल के अवसर पर भीड़ की वजह से इसमें ज्यादा वक्त लग सकता है.
#vaishnodevi #newyearnewrule #pilgrimageupdate #yatra2025 #shrineboard #katratovaishnodevi #atcard #aajtaksocial

image
2 d - übersetzen

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक तीन
साल की बच्ची अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल ही थी कि तभी उसके सिर में गोली लग गई। गोली लगने से बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। #breakingnews #newsupdate #crime

image
2 d - übersetzen

बच्चे को गिरने से रोकते हुए सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल
#viralvideo #heroicact #securityguard #childsafety #indianews #publicsafety #heartwarmingmoment #gooddeed

2 d - übersetzen

टीचर ने स्टैटिक एनर्जी समझाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका। प्रयोग से पढ़ाई हुई आसान, बच्चों में जिज्ञासा बढ़ी। क्लासरूम का यह वीडियो हुआ वायरल.
Credit: @sciencewithmayur
#trendingreelsvideo #explore #science #viralvideo #innovativeteaching

2 d - übersetzen

अयोध्या के रुदौली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) से उतरते समय एक यात्री फिसलकर ट्रेन के पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।

मौके पर मौजूद RPF चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने हमराह कर्मियों के साथ तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सबल मंगाकर प्लेटफॉर्म का हिस्सा तोड़ते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल यात्री को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया।