नोएडा में आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व मैनेजर महेंद्र मनराल ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 'एयर पोटैटो' (गेठी) की खेती से स्वरोजगार की अनूठी मिसाल पेश की है। कोविड के दौरान गांव लौटने पर उन्होंने 6 लाख रुपये के लोन से पत्नी और बहन के साथ मिलकर इस औषधीय फसल की शुरुआत की। यह विशेष आलू जमीन के अंदर नहीं, बल्कि बेलों पर हवा में उगता है।
वर्तमान में महेंद्र के साथ 1,000 से अधिक किसान और महिलाएं जुड़ी हैं, जो इस मॉडल से हर महीने 25 से 35 हजार रुपये कमा रहे हैं। महेंद्र की खुद की सालाना आय 25 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। हाल ही में नोएडा स्टेडियम में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले में उनकी यह उपलब्धि चर्चा का विषय रही।