Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
हिमाचल प्रदेश की बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों में
जब तापमान शून्य से नीचे गिर चुका था,
तब एक पालतू कुत्ता
इंसानियत को शर्मिंदा कर रहा था…
और वफ़ादारी की परिभाषा लिख रहा था।
एक किशोर की मौत के बाद,
उसका पालतू कुत्ता
चार दिनों तक
कड़कड़ाती ठंड और भारी बर्फ़बारी में
उसके शव के पास बैठा रहा।
ना खाना,
ना आराम,
ना किसी का डर…
स्थानीय लोग और प्रशासन जब पहुँचे,
तो देखा —
वो कुत्ता किसी को पास नहीं आने दे रहा था।
मानो कह रहा हो:
“जब ज़िंदगी में साथ नहीं छोड़ पाया,
तो मौत में कैसे छोड़ दूँ?”
#dogloyalty
#truelove
#himachalpradesh
#hearttouching
#unconditionallove
#animalstories
#faithfulness
पंजाब के बरनाला जिले में एक किसान ने अपना आशियाना बचाने के लिए एक अनोखी तरकीब अपनाई है। संधू कलां गांव के किसान सुखप्रीत सिंह की दो मंजिला कोठी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे लुधियाना-बठिंडा हाईवे के रास्ते में आ रही थी। प्रशासन ने घर गिराने का नोटिस जारी किया था, लेकिन सुखप्रीत ने इसे तोड़ने के बजाय आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पूरे घर को ही 300 फीट दूर शिफ्ट करने का फैसला किया.
सुखप्रीत ने यह घर 2017-2020 के बीच करीब 75 लाख रुपये की लागत से बनवाया था। उनका कहना है कि सरकार से उन्हें मुआवजे के तौर पर केवल 60 लाख रुपये मिले, जो उनकी लागत से कम थे। घर को शिफ्ट करने में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, जो नया घर बनाने से काफी सस्ता है। पिछले डेढ़ महीने से 10 मजदूरों की टीम जैक के सहारे इमारत को रोजाना 7-8 फीट खिसका रही है। अब तक घर को 100 फीट से ज्यादा शिफ्ट किया जा चुका है। काम पूरा होने तक किसान का परिवार कड़ाके की ठंड में टेंट में रहने को मजबूर है.
हरियाणा में आज से चलेगी बर्फीली शीतलहर, 31 जनवरी से फिर पलटेगा मौसम; जानें कब होगी बारिश
हिसार: पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद वीरवार से बर्फीली हवा चलने पर दिन-रात के तापमान में गिरावट आएगी। सर्दी एक बार फिर और बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों की बर्फ से ढकी चोटियों से बर्फीली हवा 10 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में एक बार फिर से अगले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही सुबह कोहरा भी छाया रहेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को उत्तरी व पूर्वी जिलों पर आंशिक बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। पश्चिमी-दक्षिणी जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क और ऊपरी व निचले सतह पर कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई।
31 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम में बदलाव होगा। 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान हल्की बारिश के एक बार फिर से आसार बनते नजर आ रहे हैं। साथ ही पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में उत्तरी बर्फीली सर्द हवा के चलने से ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि दोपहर बाद यह विक्षोभआगे निकल गया। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़त देखने को मिली। वहीं, कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई।
#bjpnews #mosamnews #chandigarhnews #bhiwanihalcal #justharyana #congress #breakingnews
"महाशिवरात्रि" 🌿 Coming Soon...🧡
Har Har Mahadev 🔱 Om Namah Shivaya 🕉️
#m… See more