3 d - Translate

इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। सभी 15 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है। इसकी पुष्टि गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट से हो गई।

image
3 d - Translate

न;शे में धुत्त पुलिसकर्मी ने घर में घुसा दिया सरकारी वाहन, सड़क पर करने लगा डांस बोल रहा हमें भी...See more

image
3 d - Translate

अध्यात्म और भक्ति की नगरी वृंदावन में हाल ही में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। प्रसिद्ध रामकथा और सुंदरकांड वाचक रसराज महाराज ने श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचकर प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान रसराज महाराज ने उनका आशीर्वाद लिया और भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।प्रेमानंद महाराज ने रसराज महाराज को जीवन का एक गहरा मूल मंत्र दिया।
उन्होंने 'भूरीदादना' शब्द का उल्लेख करते हुए कहा कि वह परमात्मा सबसे बड़ा दाता है। जो लोग भगवान का नाम और उनके गुणों का गान करते हैं, वे समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं।वृंदावन से जुड़े रसराज महाराज श्री निंबार्क संप्रदाय और वैष्णव परंपरा के ध्वजवाहक हैं। उनकी कथाओं का मुख्य केंद्र भगवान श्री राम की लीलाएं और प्रेम भक्ति होती है। शास्त्रीय ज्ञान को संगीत के माध्यम से सरल बनाकर प्रस्तुत करने की उनकी कला ही उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाती है।
#vrindavan #rasarajmaharaj #premanandmaharaj #bhakti #spirituality #ramkatha #sundarkand

image
3 d - Translate

तेलंगाना के खम्मम जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घट*ना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की स्कूल परिसर के अंदर ही दर्दनाक मौ**त हो गई. मासूम दौड़ते हुए अचानक से गिर गया और उसकी गर्दन में पेंसिल घुस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौ**त हो गई.

image
3 d - Translate

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही पूरा देश उन जांबाज भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को सलाम कर रहा है, जो शून्य से भी नीचे –20°C जैसे जानलेवा तापमान और हाड़ कंपा देने वाली बर्फबारी के बीच सीमाओं पर मुस्तैद हैं। जहाँ दुनिया जश्न में डूबी है, वहीं ये प्रहरी ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों और दुर्गम सीमाओं पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
#indianarmy #salutetosol****rs #newyear2026 #nationfirst #bravehearts #indianforces #proudindia #inkhabar

3 d - Translate

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मॉडल से साध्वी बनने वाली हर्षा रिछारिया की शादी को लेकर बड़ी चर्चा है। दरअसल, इस चर्चा को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद हर्षा ने छेड़ा है। उन्होंने अपने अभियान 'शक्ति सृजन यात्रा' के तहत कौशांबी में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने जनसंवाद भी किया।
हर्षा रिछारिया ने इस दौरान साफ कहा कि उनका होने वाला जीवनसाथी न तो एक्टर होगा और न ही मॉडल, बल्कि वह सनातन धर्म को मानने वाला, समाज और धर्म के लिए सोचने-करने वाला व्यक्ति होगा। हर्षा ने कहा कि शादी को लेकर उनके परिवार की ओर से उन पर कभी कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा परिवार का पूरा समर्थन, प्यार और हौसला मिला है।
#harsharichhariya #shaktisrijanyatra #kaushambi #spiritualjourney #sanatandharma #lifepartnerchoice

image
3 d - Translate

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट अरुणाभ सिन्हा ने अपनी पत्नी गुंजन तनेजा के साथ 2017 में लॉन्ड्री स्टार्टअप 'UClean' लॉन्च किया, जिसका सालाना टर्नओवर अब 160 करोड़ रुपये से अधिक है। झारखंड के एक साधारण परिवार में जन्मे अरुणाभ को ट्रीबो होटल्स में काम करते हुए प्रोफेशनल लॉन्ड्री सर्विस की कमी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने यह वेंचर शुरू किया।

शुरुआत में 50-60 निवेशकों से रिजेक्शन झेलने के बाद, उन्हें 25 लाख रुपये की शुरुआती मदद मिली। इसके बाद कंपनी ने फ्रेंचाइजी मॉडल अपनाया। आज UClean के 800 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जो ऐप के जरिए बुकिंग और 'किलो के हिसाब से' कपड़ों की धुलाई व होम पिकअप-डिलीवरी की सुविधा देते हैं।

image
3 d - Translate

IIT कानपुर के साल 2000 बैच के पूर्व छात्रों ने अपनी सिल्वर जुबली पर संस्थान को 100 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौगात दी है. इस भारी-भरकम राशि का उपयोग भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 'मिलेनियम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी' की स्थापना के लिए किया जाएगा.

image
3 d - Translate

संघर्ष जब ज़िद बन जाए और ज़िद को पिता का भरोसा मिल जाए—तब इतिहास बनता है। 🥰🙌🏼
10 साल।
लगातार कोशिशें, असफलताएँ, ताने और थकान…
लेकिन हार नहीं।
इसी जज़्बे के साथ अमिता प्रजापति ने आखिरकार CA बनने का सपना पूरा किया।
रिज़ल्ट आया—और जैसे ही उन्होंने अपने पिता को खबर सुनाई, वो पल शब्दों से परे था।
दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़े—ये आँसू खुशी के थे, त्याग के थे, और सालों की तपस्या के थे।
अमिता के पिता चाय बेचकर परिवार चलाते हैं।
ज़िंदगी ने आसान रास्ते नहीं दिए,
लेकिन एक चीज़ कभी नहीं छोड़ी—बेटी पर भरोसा।
लोग कहते रहे—“सामान्य छात्रा ये कठिन परीक्षा नहीं निकाल पाएगी।”
मगर पिता का विश्वास अमिता की सबसे बड़ी ताक़त बना।
अमिता खुद लिखती हैं—
जब आत्मविश्वास डगमगाता,
पिता का एक वाक्य उन्हें फिर खड़ा कर देता—
“तू कर सकती है।”
बार-बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
पढ़ाई जारी रखी, खुद से लड़ीं, और सपने को हकीकत बना दिया।
यह कहानी सिर्फ़ CA बनने की नहीं है—
यह कहानी है एक चाय बेचने वाले पिता के बड़े सपनों की,
और एक बेटी की मेहनत की, जिसने साबित कर दिया कि
हालात नहीं, हौसले तय करते हैं कि इंसान कहाँ तक पहुँचेगा।
ऐसी कहानियाँ याद दिलाती हैं—
सफलता अमीरी से नहीं, हिम्मत और विश्वास से जन्म लेती है। 🤗

image
3 d - Translate

छुप-छुपकर रामलला के दर्शन करता दिखा बंदर, मूर्तिकार अरुण योगीराज ने शेयर किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले का भावुक वीडियो!
#rammandir #ramlalla #ayodhya #arunyogiraj #abpnews